Cover Image of Ashish Jain
Photo of Ashish Jain

Ashish Jain

location iconarti collection
मुझे घूमने का बहुत शौक है बस जब भी समय मिलता है तो कहीं न कहीं जाने का मन होने लगता है । साथ ढूंढता हूं पर नहीं मिलता है तो फिर अकेले ही निकल जाता हूँ । कोई और मुझे अपने साथ ले चले या मेरे साथ चलने को तैयार हो जाए तो बहुत अच्छा है । में पूर्णता शाकाहारी हूं । मध्यप्रदेश के छोटे से गांव में रहता हूँ पर पूरी दुनिया देखने का जज्बा है । समुद्र पहाड़ी किले रेगिस्तान सभी देखने में बहुत मजा आता है । तो चलिये मेरे साथ या में चलूंगा आपके साथ ।
27Followers
4Followings
0Credits