आज हम आपको भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगो में से एक व उत्तराखण्ड के रुपद्रप्रयाग जिले में स्थित बाबा केदारनाथ की यात्रा के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हैं । यहां आप कैसे आये, कहां रुके, यात्रा में कितना खर्च आयेगा, साथ ही हैलीकॉप्टर से यात्रा पर कितना खर्च आयेगा, इसके बारे में देगें पूरी जानकारी ।
सबसे पहले बात करते हैं ट्रेन की- तो यहां आने के लिये आप उत्तराखण्ड में स्थित हरिद्वार, ऋषिकेश, या देहरादून रेलवे स्टेशन में से किसी भी रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं । लेकिन भारत के सभी प्रदेशों से ज्यातर ट्रेनें देहरादून या हरिद्वार ही आती हैं । आपको बता दें कि केदारनाथ पहुंचने के लिये इन तीनों ही स्टेशन से आपको वाया रोड टैक्सी या बस से उत्तराखण्ड के सोनप्रयाग पहुंचना होगा । देहरादून रेलवे स्टेशन से सोनप्रयाग की दूरी 250 कि0मी0 है, हरिद्वार रेलवे स्टेशन से सोनप्रयाग की दूरी 235 कि0मी0 है, जबकि ऋषिकेश से सोनप्रयाग की दूरी सबसे कम 210 कि0मी0 है ।
केदारनाथ पहुंचने के लिये जो नजदीकी हवाई अड्डा ज़ॉली ग्राण्ट एयर पोर्ट देहरादून में स्थित है । यहां पहुंचकर भी आपको वाया रोड टैक्सी या बस से ही उत्तराखण्ड के सोनप्रयाग पहुंचना होगा । और आगर आप अपने निजी वाहन से आ रहे हैं तो भी आपको सोनप्रयाग ही पहुंचना होगा । इसके आगे का सफर आप निजी वाहन से नहीं कर सकते ।
रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट से निकल आप बस या टैक्सी करके सीधे सोनप्रयाग पहु्ंच सकते हैं ।
बसें आपको सुबह 05 बजे से देर शाम तक मिलती हैं । लेकिन मेरी राय में आप सुबह जल्दी ही 05 से 07 के बीच निकल लें क्योंकि यह सफर करीब 9 से 10 घण्टे का होता है । जल्दी सोनप्रयाग पहुंचकर आप आसानी से रुम वगैरह, लेकर आराम कर सकते हैं, क्योंकि अगले दिन भी आपको सुबह जल्दी ही सोनप्रयाग से निकलना होता है । बस टिकट आप बस स्टैण्ट बने काउण्टर से या किसी ट्रैवेल एजेन्सी या खुद भी ऑनलाइन बुक कर सकते हैं । जिसका किराया 350 से 500 रुपये के आसपास होता है, बस के मुताबिक । आनलाइन टिकट बुक करने पर आपको कुछ महंगा पड़ सकता है । लेकिन आप मनचाही सीट बुक कर सकते हैं व पीक सीजन की भीड़भाड़ में जा रहे हैं तो मेरी राय में आप ऑनलाइन ही टिकट करा लें ।
लेकिन आपको बता दूं कोरोना समय में पिछले साल बसों व टैक्सी में बैठने वाली सवारी की संख्या को आधा कर दिया गया था । इसलिये बस का हरिद्वार से सोनप्रयाग का किराया 930 रुपये हो गया था ।
इसी तरह शेयरिंग टैक्सी का हरिद्वार से सोनप्रयाग तक का किराया जोकि कोरोना महामारी से पहले 750 रुपये था, बढ़कर 1500 रुपये प्रति व्यक्ति हो गया था । यहां ज्यातर आपको शेयरिंग टैक्सी में टाटा सूमो मिलेगी ।
अगर आप अपने प्राइवेट वाहन से आरहे हैं तो आपको भी हरिद्वार या ऋषिकेश से सीधे सोनप्रयाग आना होगा । यहां से आगे आप अपने वाहन से नहीं जा सकते ।
इसके आगे आपको यूनियन की टैक्सी द्वारा गौरीकुण्ड तक जाना होगा, जिसका किराया 40 रुपये प्रतिव्यक्ति पड़ता है ।
सोनप्रयाग में आपको होटल 800 से 1000 रुपये में मिल जायेगा लेकिन अगर आप पीक सीजन मई-जून में आते हैं तो यह किराया 1500 से 2000 तक भी हो जाता है । यहां सोनप्रयाग में डॉरमेट्री की सुविधा भी है, जिसका किराया 100 से 300 रुपये प्रतिव्यक्ति भी है । यहां पर लॉकर की सुविधा भी उपलब्ध है । हम आपको बता दे जब हम 2020 में यहां आये थे कोरोना की वजह लोग बिल्कुल भी नहीं आ रहे थे जिस कारण हम 05 लोगों को रुम 500 रुपये में मिल गया था, मतलब 100रुपये प्रति व्यक्ति । यहां खाना आप होटल में भी खा सकते हैं लेकिन बाहर निकलकर ढ़ाबे या रेस्टोरेण्ट में खाते हैं तो थोड़ा किफायती पड़ेगा ।
अगले दिन आपको यहां से सुबह जल्दी ही निकलना होगा । एक और बहुत जरुरी बात बता दूं कि आपको यहां सोनप्रयाग में बने रजिस्ट्रेशन काउन्टर पर आधार कार्ड से रजिस्ट्रेशन भी कराना पड़ता है । अगर आपने पहले से ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लिया है तो इसकी जरुरत नहीं पड़ेगी । मेरी राय में आप जब भी यहां का प्लान बनाये तो आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर ही आये। क्योंकि पीक सीजन में आपको यहां लाइन में कुछ घण्टे खड़े रहना पड़ सकता है ।
अगर आप सोनप्रयाग या गौरीकुण्ड से आगे पैदल यात्रा नहीं करना चाहते हैं
तो आपको घोड़ा सोनप्रयाग या गौरीकुण्ड दोनों ही जगह से मिल जायेगा । सोनप्रयाग से मन्दिर तक का घोड़े का किराया 3000 रुपये जबकि गौरीकुण्ड से घोड़े का किराया 2500 रुपये है । और दोस्तों पीट्टू का किराया 5000 से 6000 रुपये पड़ता है ।
दोस्तों इसके अलावा आपके लिये यहां पर हैलीकाप्टर सुविधा भी उपलब्ध है । इसके लिये आपको सोनप्रयाग से 15 कि0मी0 पहले स्थित फाटा पहुंचना होता है । दोस्तों हैलीकाप्टर से आने-जाने का किराया 6000 रुपये प्रति व्यक्ति लगता है ।
दोस्तों आपको अगले दिन सुबह जल्दी ही उठकर हर हालत में 05 बजे तक टैक्सी की लाइन में लग जाना है । दोस्तों आपको बता दें सोनप्रयाग से गौरीकुण्ड तक आपको शेयरिंग टैक्सी से जाना होगा, जिसका किराया 40 रुपये प्रतिव्यक्ति लगता है । दोस्तों गौरीकुण्ड से शुरु होती है आपकी पैदल यात्रा, जो कि 21 कि0मी0 लम्बी है ।
दोस्तों अगर आप अपनी गाड़ी से आयें हैं तो भी आपको अपनी गाड़ी यहीं सोनप्रयाग में पार्क कर गौरीकुण्ड तक का सफर टैक्सी से ही करना होगा ।
दोस्तों अब बात करते हैं सामान या गियर की जो यात्रा दौरान आपके पास होने चाहिये -
यह पूरा पैदल यात्रा मार्ग करीब 21 कि0मी0 का है, जोकि प्राकृतिक रुप से बहुत ही सुन्दर है ।
आपको बता दें कि केदारनाथ मन्दिर के कपाट अप्रैल-मई में अक्षय तृतीया के दिन खुलकर अक्टूबर नवम्बर में कार्तिक पूर्णिमा के दिन बन्द होते हैं । यह यात्रा लगभग 06 माह के तक चलती है । मैं आपको कहूंगा कि इस यात्रा पर आने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर व नवम्बर होता है । क्योंकि मन्दिर खुलने के 02 माह तक शुरु में काफी भीड़-भाड़ रहती है जिस कारण सभी होटल, व आना-जाना सभी कुछ महंगा रहता है । और इसके बाद जुलाई और अगस्त में बरसात की संभावना बनी रहती है ।
इस पूरे यात्रा मार्ग पर आपको चाय व मैग्गी की दुकाने मिल जायेगी । जब आप 05 से 06 किमी0 की यात्रा कर रामबाणा पहुंचेगे तो वहां आपको 2013 त्रासदी के निशान भी नजर आ जायेंगे । रामबाणा एक बाजार हुआ करता था जो त्रासदी में पुरी तरह से बह गया व इसके आगे का पूरा मार्ग भी । इसके आगे से पूरा नया मार्ग बना हुआ है । यात्रा दौरान ही आपको एक टूटा हुआ पुल भी मिलगा जो उसी त्रासदी में बह गया था । यह पूरी यात्रा बहुत ही सुन्दर है । इस यात्रा मार्ग के साथ बहती मंदाकिनी नदी के पानी के शोर में आप खो भी सकते हैं । इस यात्रा को पूरा करने में आपको 07 से 08 घण्टे का समय लग सकता है ।
दोस्तों केदारनाथ बेसकैम्प जोकि मन्दिर से 01 किमी0 पहले ही है । यहां पहुंच आप GMVN स्वर्गरोहिणी कॉटेज, केदारनाथ के बने हट या हट हाउस में रुक सकते हैं । हट का किराया 750 रुपये प्रतिव्यक्ति जबकि हट हाउस का किराया 1000 रुपये प्रतिव्यक्ति होता है । दोस्तों हटहाउस में आप फैमिली के साथ भी रुक सकते हैं । हट हाउस में 06 बेड ही होते हैं ।
दोस्तों केदारनाथ में आपको स्वर्ग का अहसास होगा । मन्दिर प्रागंण को अच्छे से घूमे व मन्दिर के पीछे रखी भीमशीला के भी दर्शन करें जिसको देखकर आपको 2013 त्रासदी याद आ जायेगी ।
बाबा केदारनाथ की आरती सुबह 06 बजे व शाम 06 बजे होती है । आप इसमें जरुर शामिल हों मन को बहुत शुकुन मिलेगा । अगले दिन सुबह की आरती के बाद आप बाबा के दर्शन करें व इसके बाद यहां से 500 से 800 मीटर की चढ़ाई कर बाबा भैरव के दर्शन जरुर करें । बाबा भैरव के मन्दिर से केदारघाटी का नजारा बहुत ही आकर्षक लगता है । यह नजारा लेना बिल्कुल भी न भुलें ।
इसके साथ ही आप यहां से 08 से 09 कि0मी0 की चढ़ाई चढ़ वासुकी ताल भी जा सकते हैं । जहां पर बाबा केदारनाथ की पूजा में इस्तेमाल होने वाला ब्रह्मकमल मिलता है । लेकिन यहां जाने के लिये आपको एक दिन और यहां स्टे करना होगा ।
दोस्तों आप यह यात्रा हरिद्वार से शुरु कर वापस हरिद्वार 04 दिवस में पूरी कर लौट सकते हैं । लेकिन अगर वासुकीताल जायेगें तो एक दिन बढ़ जायेगा मतलब 05 दिन लगेगें ।
बुक ए ट्रेक / वीकेंड गेटअवे: हमारे किसी भी प्रोडक्ट की बुकिंग ऑनलाइन ट्रांजैक्शन या किसी कंसल्टेंट के जरिए की जा सकती है, जिसका नंबर उस खास ट्रेक / वीकेंड गेटअवे के लिए बताया जाएगा। किसी अन्य माध्यम से मनोरंजन नहीं होगा।
अस्वीकरण: सप्ताहांत के गेटवे में उल्लिखित सभी ट्रेक और साहसिक गतिविधियों के लिए, ग्राहक को इस बात की घोषणा करते हुए एक अस्वीकरण पर हस्ताक्षर करना होगा कि किसी भी दुर्भाग्य के मामले में सर्चिंग सोल जिम्मेदार नहीं होंगे।
ग्राहक सुरक्षा: हम "आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है" शब्दों से चलते हैं। उस के अनुसार, सभी व्यक्तियों / ग्राहकों के लिए यह सावधानीपूर्वक है कि वे सर्चिंग सोल्ज टीम द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार सावधानीपूर्वक चलें, चोट के मामले में किसी भी निर्देश का पालन करने के कारण हम जिम्मेदार नहीं होंगे।
गोपनीयता नीति: हमारे पास एक अलग गोपनीयता नीति है जो स्पष्ट रूप से डो और एस को इंगित करती है और व्यक्तियों को उससे चिपके रहना चाहिए।
रद्दीकरण नीति: हमारे पास एक स्पष्ट रद्दीकरण नीति है जो सभी स्थितियों का सामना करेगी। उद्धृत राशि से कम या अधिक आश्वासन देने वाले किसी व्यक्ति का मनोरंजन नहीं किया जाना चाहिए। इसके अलावा किसी भी ट्रेक / सप्ताहांत के पलायन को रद्द करने के मामले में, व्यक्ति किसी भी वापसी के लिए पात्र नहीं होगा।
भुगतान: खोज आत्मा की स्पष्ट भुगतान नीति है जिसका पालन किसी को करना चाहिए। यदि भुगतान आंशिक रूप से किया गया है तो शेष राशि का भुगतान यात्रा के पूरा होने से 12 घंटे पहले किया जाना चाहिए।
सुविधाएं: हमारे सभी समावेशन हमारे सभी मार्गों में अच्छी तरह से उल्लिखित हैं। ग्राहक से उल्लिखित सुविधाओं के अलावा अन्य सुविधाओं के लिए अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा।
चिकित्सा बीमारी: ट्रेक / वीकेंड गेटवे के दौरान किसी भी चिकित्सा बीमारी या दुर्घटना के मामले में, खोजी आत्मा टीम पास की चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था करेगी, लेकिन खर्चों का भुगतान व्यक्ति को करना होगा।
पर्यावरण नीति: द सर्चिंग सोल में पर्यावरण की भलाई से संबंधित बहुत सख्त नीतियां हैं। हम अपने सभी शिविरों और सप्ताहांत के गेटवे पर एक कूड़े की नीति का पालन करते हैं। ऐसी किसी भी नीति का पालन करने वाले पर जुर्माना लगाया जा सकता है और उसके दौरे को रद्द भी किया जा सकता है।
आवास: आवास केवल संबंधित और पंजीकृत व्यक्ति को प्रदान किया जाएगा। एक व्यक्ति के पास विवरण साझा करने का अधिकार नहीं है।
केस 1: यदि खोज SearchSouls द्वारा दौरा रद्द कर दिया गया है -
(क) अगर भारत बंद, सड़क, प्राकृतिक आपदा, भूस्खलन आदि जैसी किसी भी अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण रद्द कर दिया जाता है, तो हम किसी भी राशि को वापस नहीं कर पाएंगे।
केस 2: यदि ग्राहक द्वारा दौरा रद्द कर दिया गया है -
(क) यदि बुकिंग की तारीख से 60 दिन पहले ग्राहक द्वारा दौरा रद्द कर दिया जाता है - कुल पैकेज लागत का 50% वापस कर दिया जाएगा
(ख) यदि बुकिंग की तारीख के 30-60 दिनों के भीतर ग्राहक द्वारा दौरा रद्द कर दिया जाता है - कुल पैकेज लागत का 30% वापस कर दिया जाएगा।
(ग) यदि बुकिंग दिनांक के 0-30 दिनों के बीच ग्राहक द्वारा दौरा रद्द कर दिया जाता है - कोई भी राशि वापस नहीं की जाएगी।
नोट: किसी मित्र को सीट हस्तांतरण के मामले में
(क) आप कभी भी अपनी सीट अपने दोस्त को हस्तांतरित कर सकते हैं लेकिन उसे घटना के दिन से पहले सभी औपचारिकताओं को पूरा करना होगा।
(ख) मूल प्रतिभागी के लिए बुक किए गए किसी भी सार्वजनिक परिवहन पर प्रतिस्थापन लागू नहीं होगा, इस मामले में नए सदस्य के लिए बुकिंग फिर से की जानी है।
धनवापसी शुरू हो गई है और रद्द करने के 1 -14 दिनों के बीच आपके खाते में पहुंच जाएगी।