Deoria Taal, 8000 FT | Solo Trek | Saari Village | Uttarakhand | Ghumakkad Bandi

Tripoto

देवरिया ताल, सारी , उत्तराखंड 🏵️

Have you been to any Solo Trek? Share Its Name ?

Any Question? Please do ask in the comment section

ये सबसे पहली जगह थी उत्तराखंड यात्रा की

हरिद्वार से शुरू करके में पहले

हरिद्वार - श्रीनगर - रुद्रप्रयाग - ऊखीमठ - सारी - देवरिया ताल

रुद्रप्रयाग तक रात हो गई और ऊखीमठ के लिएंकोई गाड़ी नहीं मिली, रात रुद्रप्रयाग रुक कर फिर से शुरू किया , ऊखीमठ के लिए गाड़ी मिल गई

ऊखीमठ से सारी के लिए शेयर गाड़ी थी जो ५० रुपए में सारी छोर देती लेकिन रविवार होने की वजह से कोई सवारी नही मिली

और 400 रुपए देकर जाना पड़ा, भला हुआ ड्राइवर सारी का था नही तो 800 देने पड़ते 😀

वहां से देवरियताल की ट्रैक शुरू की, रास्ता एक ही है इसलिए आप बहुत आराम से सोलो कर सकते है आराम आराम से में और मेरा बैकपैक चढ़ने लगा

रास्ते के सुंदर नजारे, लोगों से बातचीत, शिव जी का मंदिर, लौटते हुए लोग, छोटे छोटे कैफे और टपरी मिलती रही, थोड़ा थोड़ा ब्रेक लेट हुए में चढ़ती गई

Cafe Karma ☕ (instagram.com/karmafamily_sari)

लगभग ३ घंटे में मैं देवरियाताल के सामने थी, फिर कैंप लिया

रास्ते में बहुत से कैंप मिलेंगे, आप देवरियताल के पास ही ले ताकि सनसेट और सनराइज देख सके और ज्यादा से ज्यादा वक्त यहां बिता सके

आनंद जो कैंप का होस्ट था बहुत आराम से उसने मेरा स्वागत किया, बढ़िया खाना खिलाया और फिर शाम का सारा वक्त देवरियताल में गुजारा

रात के खाने पर आनंद से काफी बात हुई पहाड़ों के बारे में, घर परिवार और अगले दिन की प्लानिंग.....

फिर आनंद ने मेरा समान नीचे तक ड्रॉप किया, जल्दी पौचकार पावर बैंक भी चार्ज में लगा दिया क्यूं चोपता में बिजली नहीं है सब कुछ सोलर से चलता है

सारी से चोपटा 10 km हैं और गाड़ी बुक करके जाना पड़ता है 4 लोग और मिल गए तो 250 में चोपता पउच गई

आप बड़े आराम से चोपता सोलो प्लान कर सकते है

खर्चा:

आना जाना: 300 + 400

रहना: 600 ( चंद्रशिला हाइक्स)

खाना: 400

देवरिया ताल टिकट: 150

पोर्टर: 200

मतलब २००० में आप बड़े आराम से ये खूबसूरत जगह घूम सकते है और इससे कम ही खर्चा हो अगर गाड़ी भी शेयर मिल जाए

अगर आपको ये यात्रा मदद करती है तो चैनल को जरूर सब्सक्राइब करे मुझे १००० सब्क्राइबर्स की जरूरत है साथ ही साथाअपके कोई सवाल है तो आप कमेंट में या instgaram में डीएम करके पूछ सकते है 🧡

Stayed at Chandrashila Hikes

Hosted by: Anand and Vipin

Anand: +91- 8650911350

Taxi For Saari/Chopta:

Devendra: +91- 9927586955

Watch More Solo Trek Video and plan for Chopta:

1. Tungnath: https://www.youtube.com/watch?v=8_htgjYak6s

2. Chandrashila: https://www.youtube.com/watch?v=H7V5buzKy_0

(I am super active on social media, checkout my stories)

Stay Tuned And Ghumte Rahiye With Ghumakkad_bandi 🛵💨

Instagram: Ghumakkad_bandi

(instagram.com/ghumakkad_bandi/)

Facebook: facebook.com/ghumakkadBandi/

Blog: ghumakkadbandi.com

YouTube: Anjali Indurkhya

(http://appopener.com/yt/xktdffm3d)

https://www.youtube.com/c/anjaliindurkhya?sub_confirmation=1

Any contacts given in this blog if you go there please give my reference, They will feel about it that I am spreading about them, that is only reason to share, Thanks !

#Deoriatal #saari #choptatungnath #deoriavlog

#sologirls #solotrek #solofemaletraveler #ghumakkad

Tagged:
#video