लद्दाख में शुरू हुई दुनिया की सबसे ऊंचाई पर बनी बंजी जंपिंग

Tripoto
26th May 2022
Photo of लद्दाख में शुरू हुई दुनिया की सबसे ऊंचाई पर बनी बंजी जंपिंग by Roaming Mayank
Day 1

तैयार हो जाइए एक लाजवाब और रोमांचक अनुभव लेने के लिए क्यूंकि अब पहाड़ों में घाटियों के बीच और नदी के ऊपर लद्दाख में शुरू हो गई है बंजी जंपिंग !!

Photo of Ladakh by Roaming Mayank

वैसे तो लद्दाख में पहले से ही पैराग्लाइडिंग, राफ्टिंग, ट्रेकिंग, हॉट एयर बलून और स्नो स्कीइंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स करने के लिए दुनिया भर से सैलानी आते रहे हैं लेकिन बंजी जंपिंग जैसे स्पोर्ट्स की शुरुआत होने से सैलानियों को कुछ नया रोमांचक अनुभव भी मिलेगा और एडवेंचर टूरिज्म को भी बूस्ट मिलेगा। इसी उद्देश्य के साथ मई 2022 के पिछले हफ्ते मे सांसद जाम्यांग सेरिंग नाम्गयाल द्वारा जंस्कार वैली में पूर्ण सुरक्षा मानकों सहित लद्दाख बंजी जंपिंग का उद्घाटन किया गया है।

Photo of Leh by Roaming Mayank

लोकेशन

लद्दाख की राजधानी लेह से 35 किमी की दूरी पर जंस्कार और इंडस (सिंधु) का संगम पॉइंट (निम्मू) है। संगम पॉइंट से 7 किमी की दूरी पर (जंस्कार वैली रोड) सोगत्सी गांव में स्थित है लद्दाख बंजी जंपिंग।

Photo of Tsogsti Eco village by Roaming Mayank

लद्दाख बंजी जंपिंग

बंजी जंपिंग के प्रशिक्षित और अनुभवी स्थानीय लद्दाखी सोनम वांग्याल द्वारा निवेश कर इसे शुरू किया गया है।

क्या हैं विशेषताएं?

190 फीट की सीधी खड़ी गहराई में जंस्कार नदी के ऊपर से यहां जम्प करायी जाती है। यहां स्थित 90 डिग्री की एकदम खड़ी पहाड़ी इसके लिए सबसे उपयुक्त माहौल प्रदान करती है। ये जम्प करीब 4 मिनट की होगी। जिसमें शुरुआती 4 सेकंड आपको जंस्कार नदी के ऊपर हवा में फ्री फ़ाल का लाज़वाब और रोमांचकारी अनुभव कराएंगे। यही वो एड्रिनलिन रश है जिसके लिए दुनियाभर से सैलानी यहां आयेंगे। यहां पर एक छोटा कैफेटेरिया और बाथरूम भी बनाया गया है। 3300 मीटर की ऊंचाई पर बना यह पूरी दुनिया मे सबसे अधिक ऊंचाई पर बना स्थायी बंजी जंपिंग प्लेटफॉर्म है।

सुरक्षा

बंजी जंपिंग के दौरान सभी सुरक्षा मानकों और सावधानियों का पूरी तरह पालन किया जाता है ताकि आपको एक सुरक्षित और रोमांचक अनुभव दिया जा सके। सभी उपकरण आयातित हैं और गुणवत्ता मानकों के अनुसार हैं। आपके जम्प मास्टर बंजी से पहले जरूरी सलाह और निर्देश देंगे। 40 किग्रा से अधिक वज़न और 18 वर्ष अधिक आयु के व्यक्ति इस स्पोर्ट को कर यहां कर सकते हैं।

नजदीक में क्या अन्य अनुभव ले सकते हैं?

1. निम्मो

निम्मो में बने मठ और बगीचे देखिए जैसे आल्ची मठ। निम्मो मार्केट के छोटे पूरी और समोसे के आनंद लें।

Photo of Nimmoo by Roaming Mayank

2. संगम पॉइन्ट

यहां संगम पॉइन्ट पर आप जंस्कार और सिंधु नदी में राफ्टिंग कर सकते हैं। यहां संगम पर बने रेस्तरां में कुछ समय चाय और नाश्ते के साथ सिंधु और जंस्कार नदियों को मिलते हुए देखिए।

Photo of Indus & Zanskar River Sangam by Roaming Mayank

3. मैग्नेटिक हिल

संगम से लेह की ओर कुछ ही दूरी पर स्थित मैग्नेटिक हिल एक स्थान है जो शानदार और अविश्वसनीय दृष्टि भ्रम पैदा करता है जिससे गाड़ियां बिना किसी पावर के ऊंचाई पर चढ़ती हुई दिखती हैं। गुरुत्वाकर्षण के विपरीत होता हुआ यह अनुभव आंखों और दिमाग को चकरा देता है क्यूंकि जिसे हम चढ़ाई समझ रहे होते हैं वो वास्तव मे एक ढलान होती है।

Photo of Magnetic Hill by Roaming Mayank

शुल्क

बंजी जम्पिंग 4000/- रुपये

वर्टिकल जिपलाइन 3000/- रुपये

बुकिंग

इसकी बुकिंग के लिए आप इस मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते हैं: +91 9797645501

क्या आप लद्दाख की यात्रा पर गए हैं? अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें