आखिर तटों के अलावा और क्या है खास केरल में? ( Kerala Backwaters) - Travel With RD

Tripoto
18th Jun 2015
Photo of आखिर तटों के अलावा और क्या है खास केरल में? ( Kerala Backwaters) - Travel With RD by RD Prajapati

केरल दर्शन के पहले चरण में मैं आपको ले चला था इसकी सुकूनभरी तटों की और। तटों के अलावा भी भला ऐसा क्या है केरल में जो बेहद खास है? जी हाँ! अप्रवाही जल या यूँ कहें बैकवाटर जो की अनेक नदियों, झीलों, नहरों और सागरीय जल से बना एक अनूठा जलतंत्र है। अल्लेप्पी बैकवाटर पर्यटन का मुख्य गढ़ है, परन्तु मैं आपको ले चलूँगा कोवलम से 16 कि.मी. दूर स्थित पूवर के बैकवाटर की ओर।

Photo of आखिर तटों के अलावा और क्या है खास केरल में? ( Kerala Backwaters) - Travel With RD 1/4 by RD Prajapati

यूँ तो समूचे केरल में ही बैकवाटर का जलतंत्र फैला पड़ा है, उनमे से कुछ पर्यटन हेतु विकसित किये गए हैं। तिरुवनंतपुरम से 16 किमी की दुरी पर पूवार एक छोटा सी जगह है, जो कि अल्लेप्पी का विकल्प है। यहाँ पर पानी के इस विशाल तंत्र में रातें गुज़ारने के लिए हाउसबोट उपलब्ध रहते हैं। दिसंबर-जनवरी के महीने में तो यह यात्रा काफी महँगी हो जाती है। लेकिन साथ ही जल-विहार हेतु छोटे मोटरबोट भी उपलब्ध हैं।

Photo of आखिर तटों के अलावा और क्या है खास केरल में? ( Kerala Backwaters) - Travel With RD 2/4 by RD Prajapati

वैसे जून में तो ऑफ-सीजन के वजह से हमें सिर्फ ₹1500 में ही बोट मिल गयी, वरना जाड़े के मौसम में इनका भाव ₹2500 से ऊपर ही होता है। ज्यों ही हमारी जलयात्रा प्रारम्भ हुई, दोनों तरफ से झुके हुए नारियल के वृक्ष मानो हमारा स्वागत कर रहे हों।

Photo of आखिर तटों के अलावा और क्या है खास केरल में? ( Kerala Backwaters) - Travel With RD 3/4 by RD Prajapati

अनेक प्रकार के रंग-बिरंगे पक्षीयों की चहचाहट सन्नाटे को चीरते हुए मधुर संगीत का एहसास करा रही थी। कहीं झाड़ियों के बीच से नाव गुज़रती तो कही खुले आसमान के नीचे से। यहाँ जीने वाले जलीय जीवों में से कुछ खतरनाक व विषैले भी हो सकते हैं, फिर भी स्थानीय लोग इस जल में भी उतर कर अपना काम करते जाते हैं।

Photo of आखिर तटों के अलावा और क्या है खास केरल में? ( Kerala Backwaters) - Travel With RD 4/4 by RD Prajapati

अचानक मेरा ध्यान गया एक विशेष प्रकार के घने पेड़ों की ओर, जो की मैंग्रोव (Mangrove) थे। मैंग्रोव तटीय इलाकों में पाये जाने वाले वे वन हैं, जिनमे हजारों किस्म के तटीय जीव-जंतु आश्रित हैं। आज के युग में पर्यावरण को बचाने के लिए इनका बहुत महत्व है। कुछ ही दुरी पर हमने पाया तैरते हुए रेस्टॉरंटों की कतार। इतना ही नहीं बल्कि, यहाँ इतने गहरे पानी में भी एक से एक पांच सितारा होटलों की भी पूरी भरमार थी। इनके अलावा कुछ अन्य किस्म के रेस्तरां भी उपलब्ध थे।

Photo of आखिर तटों के अलावा और क्या है खास केरल में? ( Kerala Backwaters) - Travel With RD by RD Prajapati
Photo of आखिर तटों के अलावा और क्या है खास केरल में? ( Kerala Backwaters) - Travel With RD by RD Prajapati
Photo of आखिर तटों के अलावा और क्या है खास केरल में? ( Kerala Backwaters) - Travel With RD by RD Prajapati
Photo of आखिर तटों के अलावा और क्या है खास केरल में? ( Kerala Backwaters) - Travel With RD by RD Prajapati

इतने गहरे पानी में किसी घर का होना बड़ा ही विचित्र अनुभव करा रहा था। रास्ते के कुछ बड़े बड़े चट्टान हाथी जैसे शक्ल में बड़े रोचक लग रहे थे।

Photo of आखिर तटों के अलावा और क्या है खास केरल में? ( Kerala Backwaters) - Travel With RD by RD Prajapati

इस हाथीनुमा चट्टान से नजरें हटी भी की नही, अचानक मरियम दिखाई पड़ी-

Photo of आखिर तटों के अलावा और क्या है खास केरल में? ( Kerala Backwaters) - Travel With RD by RD Prajapati
Photo of आखिर तटों के अलावा और क्या है खास केरल में? ( Kerala Backwaters) - Travel With RD by RD Prajapati

इसी बीच इस बैकवाटर तंत्र और समुद्र का मिलन अद्भुत था, शांत जल के साथ लहरों से भरे समुद्र का संगम।

Photo of आखिर तटों के अलावा और क्या है खास केरल में? ( Kerala Backwaters) - Travel With RD by RD Prajapati

अब केरल-तमिलनाडु की इसी सीमा पर बैकवाटर की वापसी यात्रा शुरू होने को थी, इस पुलिया के इस ओर था केरल तो दूसरी ओर तमिलनाडु।

Photo of आखिर तटों के अलावा और क्या है खास केरल में? ( Kerala Backwaters) - Travel With RD by RD Prajapati

हमारे नाविक के मुताबिक दो घंटे की यह सुखद यात्रा अब समाप्त होने वाली थी और पहले से भी काफी तेज़ चाल से उसने एक नए रास्ते से वापस जमीं पर उतार दिया।

इस हिंदी यात्रा ब्लॉग की ताजा-तरीन नियमित पोस्ट के लिए फेसबुक के TRAVEL WITH RD पेज को अवश्य लाइक करें या ट्विटर पर RD Prajapati फॉलो करें।

अपने सफर की कहानियाँ Tripoto पर लिखें और हम उन्हें Tripoto हिंदी के फेसबुक पेज पर आपके नाम के साथ प्रकाशित करेंगे।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

Further Reads