6) बुक स्ट्रीट:-स्ट्रीट मार्केट का मतलब सिर्फ कपड़ों, चप्पल-जूतों और खाने की ही दुकान नहीं होती। इस बात को जानने के लिए आप छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस और फ़्लोरा फाउंटेन के बीच सड़क किनारे बड़े ही सुव्यवस्थित तरीके से सजाई गई किताबों की दुकान देख सकते हैं। अगर आप किताबों के शौकीन हैं और खाली समय में किताबों के पन्नों पर छपी जानकारियों को चट कर जाना आपको अच्छा लगता है, तो एक बार मुंबई का बुक स्ट्रीट घूमना तो बनता ही है। यहां आपकों साहित्य से लेकर विज्ञान और अर्थशास्त्र से लेकर जादू-टोने से जुड़ी किताबें तक मिल जाएंगी। अगर आप यह तय नहीं कर पाए कि आपको कौन-सी किताब खरीदनी है, तो आप बेझिझक किताब बेच रहे दुकानदार से भी पूछ सकते हैं। क्योंकि यहां के दुकानदार सिर्फ किताब बेचते ही नहीं तो उनके बारे में बारीक से बारीक जानकारी भी रखते हैं।
The 'street library' where you get second hand books in cheap prices.