Karni Mata Temple 1/undefined by Tripoto
September - May
Couples, Families, Friends, Solo
1 out of 1 attractions in Deshnoke

Karni Mata Temple

Day - 3 :- After having sumptuous breakfast, we headed for our next destination Jaisalmer but decided to first seek blessings from Mata Karni. The famous Karni Mata Mandir in Deshnok about 30 kms distance from the city is a must visit. Devotees here pray and offer prasad to the rats at the temple which are believed to be the reincarnation of the members of Mata Karni's family. Perfect roadways and a scenic 343 kms drive , we reached Jaisalmer by 6pm in the evening. Checked in to the hotel and again winded off the night with folk music and dance performances. Also tried the famous Rajasthani delicacy Lal Mass which was authentic and delicious.
Afsarul haq
बहुत ही कम लोग होंगे जो इस मंदिर को ना जानते हो।राजस्थान के बीकानेर जिले में बना यह मंदिर अपने चूहों के लिए मशहूर है। इसमे देवी करणी की मूर्ति रखी हुई है।यह बीकानेर से 30 किमी दक्षिण दिशा में देशनोक में है।इसे चूहों का मंदिर भी कहते है, यहाँ के काले चूहें देश विदेश में मशहूर है। इस मंदिर में लगभग 20,000 काले चूहें रहते है । गज़ब की बात यह है कि इतने चूहें होने के बावजूद इस मंदिर में बदबू नही आती और न ही यह किसी को नुकसान पहुंचाते हैं। आजतक यहाँ कोई बीमारी भी नही फैली है।इस मंदिर के मुख्य द्वार पर सफेद संगमरमर से की गई नक्काशी लोगों को बेहद पसंद आती है। चांदी के गेट और सोने की छत के अलावा चूहों के प्रसाद के लिए रखी हुई चांदी की परात भी देखने लायक है। श्रद्धालुओ का मत है कि  करणी देवी साक्षात माँ जगदम्बा की अवतार थी। कहा जाता है कि जिस जगह पर यह मंदिर है यही एक गुफा में रहकर माँ पूजा अर्चना किया करती थी। यह गुफा आज भी मंदिर में बनी हुई है। बताते है कि माँ करणी के आशीर्वाद से ही बीकानेर और जोधपुर राज्य की स्थापना हुई। संगमरमर से बने इस मंदिर को बिना निहारे आप रह नही सकते। मंदिर के अंदर प्रवेश करते ही चूहों के हुड़दंग देख आप आश्चर्य में पड़ जाएंगे। यहां इतने चूहे है कि आप अपने अगले कदम को रखकर चलने की बजाय घसीटकर चल पाएंगे।कैसे पहुंचे ➡️यहां का नज़दीकी हवाई अड्डा जोधपुर में बना है।आप रेलमार्ग के लिए बीकानेर या लालगढ़ का सहारा ले सकते है।बीकानेर सड़क मार्ग द्वारा भी राजस्थान के कई बड़े शहरों से जुड़ा हुआ है।💫 लेक ऑफ स्केलटन, चमोली 💫