प्रेम मंदिर भारत में उत्तर प्रदेश राज्य के मथुरा जिले के पास  वृंदावन में स्थित है। इसका निर्माण "जगद्गुरु कृपालु महाराज"द्वारा भगवान कृष्ण और राधा के मन्दिर के रूप में करवाया गया है। यह मंदिर प्रेम का प्रतीक है ।यह मंदिर भगवान श्रीकृष्ण की लीला से जुडा हुआ है।यह स्थान श्री कृष्ण की कुछ अलौकिक बाल लीलाओं का केन्द्र माना जाता है। यहाँ विशाल संख्या में श्री कृष्ण और राधा रानी के मन्दिर हैं । तो चलिए अब हम प्रेम मंदिर के दर्शन करे ,