25 अप्रैल सुबह 6 बजे केदारनाथ के कपाट खुलेंगे ऐसे में बहुत से लोग वहां जाना चाहते है। बहुत से लोगो ने पूरा प्लान बना लिया है बाबा केदारनाथ के दर्शन करने का अगर आपका भी प्लान है इस बार केदारनाथ जाने का और आपके पास पैसे कम है जिस वजह से आप का जाना मुश्किल है तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे कम पैसों में केदारनाथ के दर्शन के लिए जाया जा सकता है। कैसे काम पैसों में सिर्फ 4500 रुपये में केदारनाथ के दर्शन हो सकते है। केदारनाथ बहुत ही खूबसूरत जगह है बहुत से लोगो का ड्रीम होता है केदारनाथ के दर्शन करने जाना केदारनाथ पहुँचके ऐसा लगता है जैसे स्वर्ग पहुच गए हो । केदारनाथ को धरती का स्वर्ग भी कहा गया है। केदारनाथ का सफर करने में आपको कम से कम 4 से 5 दिन का समय लगेगा अगर आप केदारनाथ के साथ साथ हरिद्वार और ऋषिकेश भी घूमना चाहते है। तो आप को कम से कम 6 दिन का टूर प्लान करना पड़ेगा। जिसमे आप हरिद्वार ऋषिकेश और केदारनाथ को पूरा घूम शकते है। केदारनाथ के सफर में आपको बहुत से प्रकृति दृश्य देखने को मिलेंगे जो की अविष्वसनीय प्रतीक होंगे यह सफर बहुत ही रोमांचित सफर होता है। जिसमे आपको जगह जगह पर प्राकृतिक सौंदर्य और झरनों का दृश्य मिलते है। जो आपके इस सफर को और भी याद गार बना देते है।
कैसे करे सफर कम पैसों में :- अगर आप दिल्ली या उसके आस पास के शहर से है तो सबसे पहले आपको अपने शहर से हरिद्वार के लिए ट्रेन पकड़नी होगी। जिसका किराया स्लीपर क्लास का 300 से 400 आसपास होगा कोसिस करे कि ट्रेन रात की हो और सुबह आपको 6 बजे से पहले हरिद्वार स्टेशन पर उतार दे क्यों कि सोनप्रयाग जाने वाली बस आपको सुबह 8 बजे मिलती है। उसके बाद आपको कोई दूसरी बस नही मिलेगी है लेकिन आपको प्राइवेट बस मिल जाएंगी लेकिन उसका किराया जड़ लगेगा। तो कोसिस करे कि आप सरकारी बस से ही सफर कर जो कि आपको हरिद्वार रेलवे स्टेशन के बाहर ही बस स्टैंड है। जहाँ से आपको बस मिल जाएंगी। सुबह 6 बजे तक हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुच के आप स्टेशन से बाहर आ जाये और बाहर ही सुलभ शौचालय में फ्रेश हो जाये और तैयार हो जाए स्टेशन से बाहर निकल कर सड़क के किनारे लगे ठेलो पर आपको नास्ते के लिए तरह तरह की व्यंजन मिल जाएंगे जहाँ से आप नास्ता करके सड़क के दूसरी तरफ बने बस स्टैंड पर जा कर्कपता कर ले कि कौन सी बस सोनप्रयाग जायेगी और उसी में बैठ जाए और टिकट ले ले सोनप्रयाग की जिसकी कीमत 450 रुपये के आस पास लगेगी और 8 बजे तक आपको बस निकल जायेगी एक ऐसे सफर पर जहा के नजारे आपके दिल मे बस जाएंगे। बस में कोसिस करे कि आपको विंडो सीट मिल जाये ताकि आप सफर का अच्छे से आनंद ले सके । बस आपको हरिद्वार से ऋषिकेश श्रीनगर रूद्रप्रयाग होते हुए आपको सोनप्रयाग ले जाएगी। हरिद्वार से निकलने के बाद बस एक जगह रास्ते मे दोपहर में किसी ढाबे पर रुकेगी जहा पर आप लंच कर सकते है। उसके बाद बस चल चलेगी और आपको सोनप्रयाग शाम तक पहुचा देगी। इस पूरे सफर को पूरा करने में आपको कम से कम 7 से 8 घंटे लग जाएंगे। सोनप्रयाग पहुचते पहुचने आपका शरीर भी थक चुके होगा । तो आप सोनप्रयाग में रात में रुकने के लिए रूम ले ले या फिर आप अकेले है तो डोरमेटरी बेड ले ले जो कि सोनप्रयाग में आसानी से मिल जाएगा । जिसका किराया आपको 400 से 500 तक लग जायेगा और अगर आप ज्यादा लोग है तो रूम ले ले जो कि सस्ता पड़ जायेगा अगर आप लोग 4 लोग है तो रूम का किराया 1000 से 1200 तक प्रतिरात के हिसाब से रूम मिल जाएंगे। रात में खाना जल्दी खाकर सो जाएं। ताकि सुबह आप जल्दी उठ सके सुबह 5 बजे तक उठ जाए और अपना रजिस्ट्रेशन के लिये लाइन में लग जाये जसमे आपको 1 से 2 घंटे का समय लग सकता हैं । कोशिश करे कि आप अपना रजिस्ट्रेशन पहले से ही ऑनलाइन करवा कर रख ले जिससे आपका समय बाख जाएगा। और आप अपनी यात्रा जल्दी सुरु कर पाएंगे। रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद आपको सोनप्रयाग से गौरीकुंड के लिए शेयरिंग टैक्सी से जाना होगा जिसका किराया आपको 60 रुपये प्रति व्यक्ति तक लगता है। टैक्सी में बैठने से पहले आप कुछ खाने पीने का सामान अपने साथ बैग में ले ले और एक पानी की बोटल जरूर ले ले और आप सोनप्रयाग से ही नास्ता करके निकले। क्यों कि उसके आगे आपको खाने पीने का सामान पानी की बोटल सब डबल कीमत देकर खरीदनी पड़ेगी कभी कभी डबल से भी ज्यादा पैसे देने पड़ते है खाने के लिए। सोनप्रयाग से गौरीकुंड पहुचने में आपको 30 मिनीट तक का समय लग जाता है। जिसके आगे की चढ़ाई आपको पैदल करनी होती है। या फिर आप घोड़े से भी जा सकतर है। लेकिन अगर सफर का आनंद लेना है। तो आप पैदल ही यात्रा करे जिसमे आपको बहुत ही आनंद आएगा और कम पैसों में आप यात्रा कर पाएंगे। गौरी कुंड से केदारनाथ तक कि दूरी लगभग 18 किमी है जिसको तैय करने में आपको 8 से 9 घंटे का समय लगेगा आप इस चढ़ाई को पूरा करने में बिल्कुल भी जल्दबाज़ी न करे नही तो आपको तबियत खराब हो सकती है। क्यों कि आप जितना उप्पेर जाते जाएंगे उतना ही ऑक्सीजन की कमी होती जाएगी। तो आप इस सफर में रुक रुक कर ही चढ़ाई करे। आपको केदारघाटी पहुचते पहुँचते शाम हो जाएगी। लगभग 4 से 6 बजे के बीच मे आप केदारघाटी पहुच जाएंगे वहाँ पहुचने के बाद आप रूम ले कर थोड़ा आराम कर ले वहाँ पर रूम का किराया प्रतिव्यक्ति 600 से 1000 तक लग जाता है। रात का खाना gmvn के रेस्टोरेंट में खा ले जिसके लिए 150 से 250 रुपये तक आपको देने होंगे आराम करने के बाद आप निकल जाए मंदिर में घूमने के लिए शाम का नजारा बहुत ही खूबसूरत होता है मंदिर का थोड़ी देर घूमने के बाद अपने रूम में आ जाये और सो जाएं क्यों कि 18 किमी की पैदल चढ़ाई के बाद शरीर बहुत ही ज्यादा थक चुका होगा आपका सुबह जल्दी ही उठ जाए और फ्रेश हो जाये और केदारनाथ बाबा के दर्शन करने के लिए लाइन में लग जाये । केदारनाथ के दर्शन करने के बाद आप भैरो बाबा के भी दर्शन करने जा सकते है जिसके लिए 500 मीटर की चाहिए करनी पड़ेगी। वहाँ से आप पूरे केदारघाटी को आसानी से देख सकते है। वहाँ से वापस आ कर 12 बजे के आसपास आप केदारघाटी से वापस निकल ले सोनप्रयाग आने के लिए। वापस आने में आपको 3 से 4 घंटे का समय लगेगा। गौरी कुंड पहुचने में उसके बाद आप टैक्सी से सोनप्रयाग पहुच जायेगे जिसका किराया वही होगा हो आपने आते समय दिया था। सोनप्रयाग पहुचते पहुचते आपको शाम हो जाएगी। इसीलिए आपको सोनप्रयाग में फिर से एक रात के लिये रुकना पड़ेगा। आप फिर से उसी होटल में रूम ले ले जहा पर अपने आते समय लिया था और रात भर रुक कर आराम कर ले और सुबह जल्दी उठकर हरिद्वार के लिए बस ले ले।
सोनप्रयाग से हरिद्वार जाने के लिये भी आपको सुबह ही बस मिलेगी जिसका किराया 450 रुपये के आसपास लगेगा और 8 घंटे का समय भी लगेगा। हरिद्वार पहुच के आप को अगर हरिद्वार घूमना है तो आप एक रात हरिद्वार में किसी धर्मशाला में रुक सकते है और अगले दिन पूरा हरिद्वार घूम सकते है। और अगर आपको हरिद्वार नही घूमना है तो आप शाम की ट्रेन पकड़ के वापस जा सकते है। लेकिन अगर आप रुक जाये तो ज्यादा अच्छा रहेगा। एक दी। रुक कर आप पूरा हरिद्वार घूम सकते है। और शॉपिंग भी कर सकते है। हरिद्वार में एक रात रुकने के लिए आपको 200 से 300 में धर्मशाला मिल जाएगी। अगले दिन हरकी पैड़ी पर स्नान करके आप हरिद्वार की मार्किट घूम सकते है और चाहें तो मानस देवी टेम्पल भी घूम सकते है। शाम को अपनी ट्रैन पकड़ के अपने शहर पहुच सकते है।
खर्च और समय :-
अगर बात करे खर्च की तो इस पूरे टूर में आपको 4500 रुपये तक खर्च का खर्च लग जाएगा और अगर आप एक रात हरिद्वार में भी रुकते है तो 5000 तक का खर्च आएगा। आपके हरिद्वार आने जाने का ट्रैन का किराया 800 रुपये हरिद्वार से सोनप्रयाग तक बस का किराया 900 रुपये सोनप्रयाग में रूम का खर्च 2 रात का 1000 और केदारघाटी में रूम का किराया 800 रुपये और खाने का खर्च 800 रुपये और सोनप्रयाग से गौरीकुंड आने जाने का खर्च 150 रुपये तक टोटल खर्च 4500 रुपये और अगर हरिद्वार एक रात रुकते है हो धर्मशाला का खर्च 250 से 300 रुपये और खाने का खर्च 200 रुपये तक आ जायेगा
इस पूरे टूर को करने में आपको 6 रात और 5 दिन का समय लग जायेगा अगर आप हरिद्वार नही रुकते है तो आपको 5 रात और 4 दिन का समय लग जायेगा जिसमे से आपको ट्रैन में ही आने जाने में 2 रात लग जायेगी एक रात आने में और एक रात जाने में लग जायेगी।
जाने का सही समय :- इस साल 2023 में 25 अप्रैल को मंदिर के कपाट खुलेंगे और दिपावली के दूसरे दिन केदारनाथ के कपाट बंद हो जायेगे। केदारनाथ जाने का सही समय कापाट खुलने से ले कर जून लास्ट तक जा सकते है उसके बाद जुलाई और अगस्त में कोसिस करे कि केदारनाथ जाने से बचे क्यों कि इन महीनों में अधिक बारिश होती है और वहाँ पर तरह तरह के खतरे बने रहते है। आप सिंतबर से अक्टूबर के बीच भी जा सकते है। सिंतबर से अक्टूबर के बीच मे जाना जड़ सही रहता है क्यों कि बरसात के बाद वहाँ का मौसम बहुत ही खूबसूरत हो जाता है। और पहाड़ो पर हरियाली बि हो जाती है ठंढ भी होने लगती है तो आप अपने साथ गर्म कपड़े जरूर ले जाये ।