ये भारत ही नहीं एशिया का सबसे बड़ा किला है, मानसून में हो जाता है कहीं ज्यादा खूबसूरत

Tripoto
Photo of ये भारत ही नहीं एशिया का सबसे बड़ा किला है, मानसून में हो जाता है कहीं ज्यादा खूबसूरत by We The Wanderfuls
Day 1

कोई राजस्थान की बात करे और उस में राजस्थान के शाही किले और महलों की बात ना हो ऐसा हो नहीं सकता। और इन्हीं में से एक अपने इतिहास से सबको झकझोर देने वाला किला है चित्तौड़गढ़ किला जहां रानी पद्मावती का वीरांगनाओं के साथ मिल कर किया गया जौहर और अन्य कई ऐसे ही किस्से कहानियां इस किले को भारतवर्ष में महत्वपूर्ण स्थान दिलाती है। साथ ही ये किला भारत ही नहीं बल्कि पूरे एशिया में सबसे बड़े फोर्ट के तौर पर जाना जाता है

और अगर बात करें इसे घुमने के लिए सबसे बेहतर मौसम की तो बारिश का मौसम सबसे परफेक्ट होगा जब चारों ओर हरी-भरी पहाड़ियों के बीच वहां मौजूद प्राचीन मंदिर और महल बहुत खूबसूरत लगते हैं। तो चलिए आपको चित्तौड़गढ़ किले के अंदर के सभी महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों के बारे में बताते हैं।

Photo of ये भारत ही नहीं एशिया का सबसे बड़ा किला है, मानसून में हो जाता है कहीं ज्यादा खूबसूरत by We The Wanderfuls

मीरा बाई मंदिर:

चित्तौड़गढ़ में प्रवेश के बाद सबसे पहले आप जा सकते हैं मीरा बाई मंदिर और इसी परिसर में मौजूद है कुंभ श्याम मंदिर। दोनो मंदिर भारत की अदभुत और प्राचीन वास्तुकला के बहुत खूबसूरत उदाहरण हैं। मीरा बाई मंदिर के लिए कहा जाता है की ये वही मंदिर है जहां मीरा बाई श्री कृष्ण जी की पूजा किया करती थी

Photo of ये भारत ही नहीं एशिया का सबसे बड़ा किला है, मानसून में हो जाता है कहीं ज्यादा खूबसूरत by We The Wanderfuls
Photo of ये भारत ही नहीं एशिया का सबसे बड़ा किला है, मानसून में हो जाता है कहीं ज्यादा खूबसूरत by We The Wanderfuls

विजय स्तम्भ :

विजय स्तम्भ चित्तौड़गढ़ किले के अंदर एक सुंदर संरचना है जिसे मेवाड़ नरेश राणा कुंभा ने लगभग 600 साल पहले युद्ध में अपनी जीत के एक स्मारक के रूप में बनवाया था। इस विजय स्तम्भ में कुल 9 मंजिल हैं और इसकी ऊंचाई लगभग 122 फीट है। कुछ समय पहले पर्यटकों को इस संरचना के अंदर 157 सीढ़ियों की मदद से इस स्तम्भ के शीर्ष पर जाने की अनुमति थी लेकिन आजकल सुरक्षा कारणों से इसकी अनुमति नहीं है। इस विशाल विजय स्तम्भ परिसर के अंदर इन प्राचीन मंदिरों और अन्य वास्तुकलाओं का दृश्य देखने में बहुत सुंदर था और हरे भरे पहाड़ों और बगीचे के साथ ये और भी अद्भुत लग रहे थे

Photo of ये भारत ही नहीं एशिया का सबसे बड़ा किला है, मानसून में हो जाता है कहीं ज्यादा खूबसूरत by We The Wanderfuls
Photo of ये भारत ही नहीं एशिया का सबसे बड़ा किला है, मानसून में हो जाता है कहीं ज्यादा खूबसूरत by We The Wanderfuls

उसके बाद उसी विजय स्तम्भ परिसर में हम आगे बढ़े और एक अन्य प्राचीन मंदिर में पहुँचे जो विजय स्तम्भ के पास से अद्भुत लग रहा था। यह समाधिश्वर मंदिर था इसलिए हम वहां गए और वहां दर्शन किए

Photo of ये भारत ही नहीं एशिया का सबसे बड़ा किला है, मानसून में हो जाता है कहीं ज्यादा खूबसूरत by We The Wanderfuls

गौरी कुंड:

उसके पीछे समाधिश्वर मंदिर की सीढ़ियाँ गौरी कुंड की ओर जा रही थीं और यहाँ से चित्तौड़गढ़ किले और सुंदर चित्तौड़गढ़ शहर का नज़ारा वाकई मनमोहक था

Photo of ये भारत ही नहीं एशिया का सबसे बड़ा किला है, मानसून में हो जाता है कहीं ज्यादा खूबसूरत by We The Wanderfuls
Photo of ये भारत ही नहीं एशिया का सबसे बड़ा किला है, मानसून में हो जाता है कहीं ज्यादा खूबसूरत by We The Wanderfuls

जौहर स्थल :

विजय स्तम्भ के पास आपको जौहर स्थल भी दिखाई देगा। वास्तव में "जौहर कुंड" जहां जौहर हुआ था वह जगह कहीं और थी और पहले पर्यटकों को कुंड देखने की अनुमति थी, लेकिन अब सुरक्षा कारणों से प्रशासन ने कुंड को मिट्टी से भर दिया है जैसा कि हमें वहां के एक गाइड ने बताया था।

कालिका माता मंदिर:

विजय स्तम्भ परिसर का दौरा करने के बाद हम कालिका माता मंदिर गए जो लगभग 1 किलोमीटर है और इस चित्तौड़गढ़ किले की सबसे अच्छी बात यह है कि आप बिना किसी समस्या के अपने वाहन से सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर जा सकते हैं। चित्तौड़गढ़ किले के अंदर कालिका माता मंदिर प्रसिद्ध और महत्वपूर्ण दर्शनीय स्थलों में से एक है।

Photo of ये भारत ही नहीं एशिया का सबसे बड़ा किला है, मानसून में हो जाता है कहीं ज्यादा खूबसूरत by We The Wanderfuls

पद्मिनी महल:

कालिका माता मंदिर के बाद कुछ ही कदमों के बाद हम पद्मिनी महल पहुँचे और यह वह स्थान है जिसके बारे में कहा जाता है कि यहाँ रानी पद्मावती ने अलाउद्दीन खिलजी को अपनी एक झलक दिखाने की अनुमति दी थी। पद्मिनी महल परिसर बहुत बड़ा है और खिड़की से आप पानी के तालाब के अंदर एक छोटा सा महल देख सकते हैं। कहा जाता है कि उस महल के अंदर रानी पद्मावती खड़ी थीं और उनका प्रतिबिंब तब तालाब के पानी में आया और वह प्रतिबिंब खिलजी को शीशे की सहायता से दिखाया गया। जैसा कि हमने किले के अंदर एक गाइड से सुना है।

Photo of ये भारत ही नहीं एशिया का सबसे बड़ा किला है, मानसून में हो जाता है कहीं ज्यादा खूबसूरत by We The Wanderfuls

कीर्ति स्तंभ:

पद्मिनी महल के बाद हम कीर्ति स्तम्भ गए जो लगभग 22 मीटर ऊँचा है। इस खूबसूरत मीनार के अंदर कई जैन तीर्थकरों की कई मूर्तियाँ हैं और यह चित्तौड़गढ़ किले के अंदर घूमने के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान भी है।

Photo of ये भारत ही नहीं एशिया का सबसे बड़ा किला है, मानसून में हो जाता है कहीं ज्यादा खूबसूरत by We The Wanderfuls

राणा कुंभा पैलेस:

यह चित्तौड़गढ़ किले के अंदर सबसे पुराने महल में से एक है और यह अपने समृद्ध इतिहास के साथ इस विशाल चित्तौड़गढ़ किले की सुंदरता को बढ़ा रहा है।

Photo of ये भारत ही नहीं एशिया का सबसे बड़ा किला है, मानसून में हो जाता है कहीं ज्यादा खूबसूरत by We The Wanderfuls
Photo of ये भारत ही नहीं एशिया का सबसे बड़ा किला है, मानसून में हो जाता है कहीं ज्यादा खूबसूरत by We The Wanderfuls

यदि आप चित्तौड़गढ़ किले के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो आप चित्तौड़गढ़ किले के हमारे व्लॉग को भी देख सकते हैं और यदि आप ऐसी जगहों के बारे में अधिक जानना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक के साथ हमारे YouTube चैनल WE and IHANA पर जाएँ।

YouTube Channel Link:

https://youtube.com/c/WEandIHANA

चित्तौड़गढ़ किले तक कैसे पहुंचे:

यह राजस्थान की राजधानी जयपुर से लगभग 310 किलोमीटर दूर है और जयपुर के अलावा उदयपुर भी एक बड़ा शहर है जो भारत के सभी महत्वपूर्ण शहरों से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। उदयपुर से यह लगभग 110 किमी. है और चित्तौड़गढ़ शहर पहुंचने के बाद, आप लगभग 6-7 किलोमीटर दूर चित्तौड़गढ़ किले तक पहुंचने के लिए ऑटो, टैक्सी ले सकते हैं।

क्या आपने राजस्थान की इस जगह की यात्रा की है? अपना अनुभव हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें