बैंकॉक में यह मंदिर फोटोग्राफर्स का अड्डा हैं

Tripoto
Photo of बैंकॉक में यह मंदिर फोटोग्राफर्स का अड्डा हैं by Rishabh Bharawa

बैंकॉक में कई खूबसूरत बुद्धिस्थ मंदिर हैं। यहाँ बुद्धिस्थ मंदिरों को वाट (wat/वट ) कहा जाता हैं। बैंकॉक में वैसे घूमने को तो इतना कुछ हैं कि एक सप्ताह भी कम रहे। हम लोगों ने बैंकॉक को टुकड़ों-टुकड़ों में घुमा। थाईलैंड यात्रा के तीसरे दिन हमारे पास आधा दिन था बैंकॉक में रुकने को ,तो हमने यहाँ के प्रसिद्ध khaosan road में कमरा लिया। khaosan road में इंडियन रेस्टोरेंट्स काफी हैं और बैंकॉक के अधिकतर पर्यटन स्थल यही से नजदीक पड़ते हैं। बैंकॉक की नाईट लाइफ को देखने का भी यह एक मुख्य अड्डा हैं। बैंकॉक के उस आधे दिन में हमने चार चीजें घूमी - क्रुज से बैंकॉक शहर ,एसियाटिक रिवर फ्रंट एंड मॉल ,khaosan road और वाट अरुण। ये सब चीजें rishabh bharawa vlogs पर रिलीज़ होने वाले आज के वीडियो में आप देखे। हम बात करते हैं वाट अरुण की -

Photo of बैंकॉक में यह मंदिर फोटोग्राफर्स का अड्डा हैं by Rishabh Bharawa

जैसा की नाम से पता लग रहा हैं यह एक वाट हैं ,मतलब बुद्धिस्थ मंदिर। लेकिन अरुण शब्द से आपको हिन्दू देवता "सूर्य देव " याद आएंगे। तो असल में यह मंदिर हिन्दू और बुद्धिस्थ देवी देवताओं को समर्पित है।यह मंदिर चाओ फ्राया नदी के पश्चिमी तट पर स्थित है और अपनी भव्यता और अद्वितीय स्थापत्य कला के लिए जाना जाता है।इसी नदी पर इसी मंदिर के पीछे से ही बैंकॉक सिटी के लिए मात्र 30 भात (63 रूपये) में क्रूज चलता हैं जो कि बैंकॉक के अलग-अलग एरिया में जाने के लिए आवागमन का एक माध्यम भी हैं। यहाँ मुख्य मंदिर में बुद्ध की गोल्डन प्रतिमा हैं। उसी मंदिर के सामने हैं पिरामिडनुमा दो सरंचनाये जो एक तरह से स्तूप जैसी लगती हैं ,उन्ही स्तूप को देखने यहाँ लोग पहुंचते हैं। क्योंकि ये करीब 80 मीटर लम्बे हैं और इनपर चीनी मिट्टी के बर्तनों से जटिल डिज़ाइन बनाई हुई हैं। स्तूप के ऊपर जाने के लिए एकदम 90 डिग्री जैसी कोण की प्रतीत होने वाली सीढिया भी हैं। यह 17 वी शताब्दी का मंदिर हैं।

Photo of बैंकॉक में यह मंदिर फोटोग्राफर्स का अड्डा हैं by Rishabh Bharawa

यह स्तूप इतने खूबसूरत हैं कि यहाँ लोग थाईलैंड के परम्परागत वस्त्र किराए पर लेते हैं ,केमरामेन हायर करते हैं और फोटोज खिचवाते हैं। पुरे मंदिर में आपको केमरामेन और थाई कॉस्ट्यूम में फोटो खिचवाते लोग ही दिखाई देंगे। रात के समय में इसपर लाइटिंग की जाती हैं ,जिसे बोटिंग के दौरान देखा जा सकता हैं। थाईलैंड के महत्वपूर्ण धार्मिक त्यौहार इसी मंदिर में मनाये जाते हैं।स्तूप पर भगवान इंद्र ,शिवजी और गणेश जी से जुडी कई मूर्तियां भी हैं।

Photo of बैंकॉक में यह मंदिर फोटोग्राफर्स का अड्डा हैं by Rishabh Bharawa

बैंकॉक में यह जगह एक मस्ट विजिट प्लेस हैं। यहाँ का टिकट 500इंडियन रूपये (200 थाई भात ) हैं और इसे घूमने में कम से कम एक घंटा चाहिए। बाकी वीडियो में देखे..