
स्कूल-कॉलेज की छुट्टियां की शुरुआत, चिलचिलाती गर्मी और दैनिक जीवन का स्ट्रेस खास तौर पर मैदानी इलाकों में लोगों को पहाड़ों का रुख करने को मजबूर कर देता है। इस वर्ष तो जैसे इस तेज़ गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं वैसे ही पहाड़ों में घूमने जाने वाले पर्यटकों की संख्या भी आये दिन नए कीर्तिमान बना रही है और इसी के साइड इफ़ेक्ट के तौर पर आपने न्यूज़ या फिर सोशल मीडिया पर पहाड़ों में फेमस पर्यटन स्थलों पर लगने वाले घंटों के ट्रैफिक-जाम के बारे में भी जरूर सुना ही होगा।
तो आप भी समझ सकते हैं कि जहाँ शहरों की भागदौड़ वाली जिंदगी से दूर जब आप इन पहाड़ों में कुछ दिन सुकून से गुजारने के लिए जाते हैं और वहां भी लगभग सभी पर्यटन स्थलों पर ढेर सारे पर्यटकों की भीड़ और घंटो ट्रैफिक में फसने जैसे अनुभव के साथ क्या आप अपनी यात्रा का उतना आनंद ले पाएंगे जितना आप सोचकर जा रहे हैं ! देश के सबसे बड़े हिल स्टेशनों में से एक मनाली में तो इन दिनों लगभग सभी प्रसिद्द पर्यटन स्थलों पर वो सुकून मिल पाना लगभग नामुमकिन है। लेकिन हमारे इस लेख में हम आपको मनाली के बेहद पास एक ऐसी खूबसूरत जगह के बारे में बताने वाले हैं जहाँ आप खूबसूरत प्राकृतिक नज़ारों के बीच सुकून से भरी एक बेहद सुन्दर और विशाल मोनेस्ट्री कुछ समय बिताकर अपने मन को सकारात्मक ऊर्जा से भर सकते हैं साथ ही यहाँ आपको मनाली के बाकि प्रसिद्द पर्यटन स्थलों जैसी भीड़ भी बिलकुल नहीं मिलने वाली है। चलिए बताते हैं आपको इसकी पूरी जानकारी...
देचेन चोखोर महाविहार मठ (Dechen Choekhor Buddhist Monastry) भुंतर
ऊपर जिस शांति और सुकून से भरे स्थान की हमने बात की वो हिमाचल प्रदेश में कुल्लू शहर से सिर्फ 12 किलोमीटर दूर स्थित है। अगर आप मनाली से जाना चाहें तो भी एक से डेढ़ घंटे में आसानी से करीब 50 किलोमीटर दूर भुंतर मोनेस्ट्री पहुँच सकते हैं। यहाँ पहुंचकर आप खुद अनुभव कर सकते हैं कि यह जगह वास्तव में सकारात्मक ऊर्जा से भरी हुई है और साथ ही यह हिमाचल प्रदेश में स्थित सबसे पवित्र स्थानों में से एक भी है।
अगर मठ की सरंचना की बात करें तो यह इंडो-तिब्बती शैली में बना हुआ है जिसमें मंदिर के आतंरिक भाग में आपको कला व अद्भुत हस्तशिल्प की अनेकों सुन्दर कृतियां देखने को मिल जाएगी। मठ के बैकग्राउंड में ऊँचे-ऊँचे पहाड़ इसकी सुंदरता और भी अधिक बढ़ा देते हैं और चूँकि ये मोनेस्ट्री ब्यास नदी के बेहद पास स्थित है इसीलिए आपको मोनेस्ट्री के चारों तरफ बेहद खूबसूरत नज़ारे तो दिखते ही हैं।
कुल्लू के पास सबसे बेहतरीन जगह
जैसा कि हमने आपको बताया कि यहाँ मठ में आपको असीम शांति के साथ भरपूर सकारात्मक ऊर्जा तो महसूस होगी ही लेकिन इसके साथ ही अगर आप कुल्लू के 10-15 किलोमीटर के अंदर घूमने लायक स्थानों को देखें तो इसे आप उन सभी में सबसे बेहतरीन स्थान के तौर पर देख सकते हैं। यहाँ आपको पहाड़ों की वादियों के कुछ बेहद खूबसुरत नज़ारे भी दिखाई देते हैं साथ ही मठ के निर्माण में जिसे तरह से अनेक रंगों का उपयोग हुआ है वो भी इस सुन्दर दृश्यों के बीच इस मठ की सुंदरता कई गुना बढ़ा देते हैं। इसके अलावा मंदिर के भीतर आप बौद्ध भिक्षुओं को अपनी नियमित जिम्मेदारियां निभाते देखकर और साथ ही यहाँ रहने वाले कुछ बच्चों को मठ में बने खेल मैदान में सुन्दर पहाड़ी दृश्यों के बीच खेलते देखना भी आपकी इस मोनेस्ट्री की यात्रा को यादगार बना देगा।
बॉलीवुड की भी है पसंदीदा शूटिंग लोकेशन
इस स्थान की खूबसूरती का अंदाज़ा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि यहाँ अनेकों बॉलीवुड फिल्मों के दृश्य शूट किये जा चुके हैं। अगर हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्मों कि बात करें तो सिद्दार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' में एक गाने के कुछ सीन यहाँ शूट किये गए थे और इसके अलावा हृथिक ऋतिक रोशन और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'बैंग बैंग' के भी एक गाने की शूटिंग यहाँ हो चुकी है। कुल्लू-मनाली के आस पास जब भी किसी फिल्म, म्यूजिक वीडियो या फिर कोई अन्य शूटिंग की जाती है तो उसमें अधिकतर समय बार इस स्थान को जरूर शामिल किया जाता है। इसीलिए जब भी आप कुल्लू के आस-पास हों तो आप भी भुंतर में स्थित इस मठ को अपनी यात्रा में जरूर शामिल करें।
कैसे पहुंचे?
यहाँ पहुँचने के लिए आपको हिमाचल प्रदेश के कुल्लू शहर या फिर भुंतर पहुंचना होगा। आपको बता दें की अगर आप हवाई मार्ग से कुल्लू आ रहे हैं तो कुल्लू एयरपोर्ट वास्तव में भुंतर में ही स्थित है जिसे भुंतर एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है। भुंतर एयरपोर्ट से मोनेस्ट्री की दूरी सिर्फ 2 किलोमीटर है इसीलिए आप वहां से आसानी से टैक्सी या ऑटो वगैरह लेकर भुंतर मोनेस्ट्री तक पहुँच सकते हैं। इसके अलावा आप देश के किसी भी हिस्से से आसानी से सड़क मार्ग के द्वारा भुंतर तक पहुँच सकते हैं क्योंकि भुंतर चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर ही स्थित है। फिर भुंतर पहुंचकर भुंतर बस स्टैंड से करीब 3 किलोमीटर दूर स्थित इस गोम्पा तक पहुँचने में आपको कोई परेशानी नहीं होने वाली है।
तो इस तरह अगर आप कुल्लू-मनाली के आस-पास भीड़ से दूर किसी शांति भरे स्थान पर जाना चाहते हैं तो आपको भुंतर मोनेस्ट्री जरूर जाना चाहिए। इससे जुड़ी जितनी भी जानकारी हमारे पास थी हमने आपसे इस लेख के माध्यम से साझा करने की कोशिश की है। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो कृपया इस आर्टिकल को लाइक जरूर करें और साथ ही ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए आप हमें फॉलो भी कर सकते हैं।
अगर आप ऐसी ही कुछ और जानकारियों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल We The Wanderfuls पर या फिर हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट @wethewanderfuls (पुराना नाम- WE and IHANA) पर भी जा सकते हैं।
क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।