📍चंद्रशिला, चोपता
Have you been to any Solo Trek? Share Its Name ?
Any Question? Please do ask in the comment section
(Any contacts given in this blog if you go there please give my reference, They will feel about it that I am spreading about them, that is only reason, Many Thanks !! )
अगले दिन सुबह लगभग ५:३० बजे चंद्रशिला की चढ़ाई शुरू कर दी, तुंगनाथ से लगभग १.५ किमी की सीधी चढ़ाई है
तुंगनाथ से एक रास्ता चंद्रशिला तो एक भूलकन की तरफ जाता है
आप ट्रेक करके भी भुलकन पउच सकते है वहां रुके ने लिए बहुत कैंप बने हुए है, चंद्रशिला से नजारा अदभुत है और इतना ऊंचाई पर शिव जी को देखना अपने आप में एक अलग अनुभव है
अगर आप चंद्रशिला से सूर्योदय देखना चाहते है तो बेहतर है रात तुंगनाथ में रुक जाए और सुबह सुबह चंद्रशिला चढ़ना शुरू कर दे
Watch Tungnath Video Also.
नवंबर दिसंबर में मंदिर और आस पास का सारा एरिया बर्फ से ढक जाता है तब भी लोग यहां मंदिर के दर्शन करने आते है
(11,385 फीट) की ऊंचाई पर स्थित ये मंदिर चोपता से ४ किमी पर है, सुबह देवरिया ताल से निकलने के बाद गाड़ी से पहले में चोपता आई फिर लगभग २ बजे चढ़ाई शुरू की और ५:३० पर में तुंगनाथ के सामने थी, बारिश और कोहरा शुरू हो गया था दर्शन और आरती देखकर , रात तुंगनाथ में ही स्टे किया
तुंगनाथ में लगभग १०० लोगों के रुकने की व्यवस्था है
५०० रुपए में कमरा मिल गया रात बहुत बारिश और ठंड हुई
जैसे तैसे रात कटी, सूर्या नाम का स्टे जिसे अरविंद जी चलते है वहां रुके, गरमा गरम खाना चाय सब उपलब्ध हैं
अरविंद:
सूर्या होटल, तुंगनाथ, 9548360562
सुबह ५:३० बजे चंद्रशिला के लिए चढ़ाई शुरू की जो की तुंगनाथ से लगभग १.५ किमी पर स्तिथ है कोशिश करे की चंद्रशिला से सनराइज या सनसेट दोनो में से कोई एक देख ले
आप चाहे तो एक ही दिन में दोनो जगह देखकर नीचे आ सकते है
उसके लिए सुबह जल्दी शुरू करे ताकि शाम होने तक आप चोपता आ जाए
आप बड़े आराम से इसे सोलो कर सकते है एक ही रास्ता है
किसी गाइड की जरूरत नहीं है बहुत से लोग आना
जाना करते है
साथ ही अगर आपकी चढ़ने की क्षमता ना हो तो आप घोड़ा भी कर सकते है
अपना समान आप चोपता में ही ड्रॉप कर दे और डे पैक जैसा रख ले, आपके कोई और सवाल हो तो कमेंट में पूछ सकते है
हर हर महादेव 🕉️
(I am super active on social media, checkout my stories)
Stay Tuned And Ghumte Rahiye With Ghumakkad_bandi 🛵💨
Instagram: Ghumakkad_bandi
(instagram.com/ghumakkad_bandi/)
Facebook: facebook.com/ghumakkadBandi/
Blog: ghumakkadbandi.com
YouTube: Anjali Indurkhya
(http://appopener.com/yt/xktdffm3d)
https://www.youtube.com/c/anjaliindurkhya?sub_confirmation=1
घूमते रहिए विथ घुमक्कड़ बंदी
#chopta #chandrashilatrek #tungnathtrek
#chandrshila_peek #uttrakhanddiaries #ghumeteraho
#tripnaari