नोएडा में खुला एक अनोखा रोबोटिक रेस्टोरेंट,जिसमें इंसान नहीं बल्कि रोबोट परोसेंगे खाना, जानिए कैसें?

Tripoto
16th May 2022
Photo of नोएडा में खुला एक अनोखा रोबोटिक रेस्टोरेंट,जिसमें इंसान नहीं बल्कि रोबोट परोसेंगे खाना, जानिए कैसें? by Smita Yadav
Day 1

दोस्तों, वैसे तो आज से पहले आपने होटल और रेस्टोरेंट में सिर्फ इंसानों को खाना परोसते हुए देखा होगा। लेकिन अगर मैं आपसे ऐसा बोलूं कि आज के समय में एक ऐसा रेस्टोरेंट भी हैं जहाँ पर आपको खाना इंसान नहीं बल्कि रोबोट परोसेंगे तो शायद आप को विश्वास न हो। लेकिन यह सच हैं दोस्तों। नोएडा में दिल्ली-एनसीआर का ऐसा पहला रेस्टोरेंट खुला है जिसमें इंसानी वेटर्स नहीं, बल्कि रोबोटिक वेटर आपको फूड सर्विस देते हैं। और अगर आप भी यह सर्विस लेना चाहते हैं तो इस बेहतरीन रेस्टोरेंट में इस वीकेंड अपने परिवार या पार्टनर या दोस्तों के साथ जानें का प्लान ज़रूर बनाए। तो आइए जानें से पहले जान लेते हैं रेस्टोरेंट की खासियत और सुविधाएं।

कहाँ हैं ये रेस्टोरेंट

Photo of नोएडा में खुला एक अनोखा रोबोटिक रेस्टोरेंट,जिसमें इंसान नहीं बल्कि रोबोट परोसेंगे खाना, जानिए कैसें? by Smita Yadav
Photo of नोएडा में खुला एक अनोखा रोबोटिक रेस्टोरेंट,जिसमें इंसान नहीं बल्कि रोबोट परोसेंगे खाना, जानिए कैसें? by Smita Yadav

दोस्तों, नोएडा के सेक्टर 104 में स्थित "द येलो हाउस" नाम के इस रेस्टोरेंट में रोबोट के जरिए सभी लोगों तक खाना पहुंचाया जाता है। आपको शायद सुनकर आश्चर्य होगा लेकिन जब से यह रेस्टोरेंट्स खुला है, तब से यहाँ पर आने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए यह रेस्टोरेंट खास पसंद बन गया है। आपको बता दूं, कि सर्विस प्रोवाइड करने के लिए इस रेस्टोरेंट में 2 रोबोट हैं जो यहाँ आने वाले लोगों के टेबल तक खाना पहुंचाने का काम करते हैं। यह दोनों रोबोट काफी तेजी से पूरे रेस्टोरेंट में खाना परोसते हैं। यह रोबोट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नाम की तकनीक के जरिए बनाए गए हैं।

कैसे करते हैं ये रोबोट काम

Photo of नोएडा में खुला एक अनोखा रोबोटिक रेस्टोरेंट,जिसमें इंसान नहीं बल्कि रोबोट परोसेंगे खाना, जानिए कैसें? by Smita Yadav

दोस्तों, आपको बता दूं कि इन दोनों रोबोट्स में डाटा कोडिंग के जरिए वर्किंग होता है। हर एक रोबोट में हर एक टेबल का डाटा फीड किया गया है। जैसे ही हम फोन के जरिए या फिर टैबलेट के जरिए टेबल नंबर डालते हैं। उसी इंस्ट्रक्शन के मुताबिक रोबोट टेबल तक जाकर खाना सर्विंग का काम करते हैं। बता दें कि रोबोट्स की सबसे खास बात यह है कि इनका मेंटेनेंस तो जीरो है। इसके अलावा 24 घंटे में सिर्फ 2 से 3 घंटे ही चार्ज करना पड़ता है। और इतना चार्ज करने पर ही ये पूरे दिन काम करते रहते हैं।

ऐसा क्या हुआ जो बन रहा लोगों की पसंद

Photo of नोएडा में खुला एक अनोखा रोबोटिक रेस्टोरेंट,जिसमें इंसान नहीं बल्कि रोबोट परोसेंगे खाना, जानिए कैसें? by Smita Yadav

दोस्तों, दिल्ली-एनसीआर में बना ये रेस्टोरेंट लोगों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है। खासतौर पर यह बच्चों को काफी ज्यादा लुभा रहा है, और साथ ही साथ यहाँ आने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इस रेस्टोरेंट में कॉन्टैक्टलेस (संपर्क रहित) तरीके से काम करते हैं। यानी कि कोरोना के समय में जैसे कोविड प्रोटोकॉल को फॉलो किया जा रहा है, जो कि लोगों के लिए ऐसे समय में और भी ज्यादा फायदेमंद है।

पता: ए-101 जेएमडी आर्केड, हाजीपुर, सेक्टर 104, उत्तर प्रदेश 201301

Photo of नोएडा में खुला एक अनोखा रोबोटिक रेस्टोरेंट,जिसमें इंसान नहीं बल्कि रोबोट परोसेंगे खाना, जानिए कैसें? by Smita Yadav

दोस्तों यह रेस्टोरेंट सुबह 11बजे से रात के 11बजे तक खुला रहता हैं। आप इस बीच कभी भी यहाँ आकर लजीज व्यंजन का आनंद उठा सकते हैं।

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।

अपनी यात्राओं के अनुभव को Tripoto मुसाफिरों के साथ बाँटने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती के सफ़रनामे पढ़ने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।