इस दुनिया में कई ऐसी कलाकृतियां मौजूद हैं, जिन्हें देख कोई भी हैरान रह जाएगा। आमतौर पर जब किसी भी होटल का निर्माण होता है, तो उसे इस तरह मजबूती से बनाया जाता है कि वो सालों तक वैसे ही टिका रहे। लेकिन दुनिया में एक ऐसा होटल भी है, जो हर साल बनता है और सर्दी खत्म होते ही पिघलकर नदी बन जाता है। जी हां यह सच है। हजारों द्वीपों, झीलों, पहाड़ों और हरे-भरे जंगलों से भरपूर स्वीडन में टूरिस्ट्स के लिए काफी कुछ है। लेकिन इन सब के बावजूद सबसे खास है यहां का एक होटल जो पूरी तरह से बर्फ से बना होता है। यह होटल है स्वीडन का आइस होटेल। इस होटल में दीवार, फर्नीचर, बार से लेकर बाकी सारी चीजें बर्फ की बनी होती हैं।
इस अनोखे होटल को बनाने की परंपरा साल 1989 से ही चली आ रही है। यह 31वां साल है, जब होटल को बनाया गया है।
हर साल इस होटल को टूरिस्ट्स के लिए सर्दी के मौसम में यानी दिसंबर से अप्रैल तक बर्फ से बनाया जाता है। पूरी तरह बर्फ से बना यह होटल वसंत ऋतु आते ही पिघलकर नदी बन जाता है। इस होटल की उत्पत्ति टॉर्न नदी से होती है।
साल 2016 से इस होटल के कुछ हिस्सों को स्थायी रूप दे दिया गया और ऐसा सोलर पावर्ड कूलिंग टेक्नॉलजी के जरिए संभव हुआ। यह होटल दुनियाभर के पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है। और यकीन मानिए यह होटल पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है।
इस होटल को पहली बार 1992 में खोला गया था और इसमें स्नो और आइस का बना एक कॉम्प्लैक्स, रेस्ट्रॉन्ट, सेरेमनी हॉल जैसी कई चीजें हैं। होटल में लिविंग ओशन सुईट भी है जिसे इंग्लैंड के डिजाइनर जोनाथन ग्रीन ने बनाया है। इस सुईट में कोरल और फिश हैं, जो इसे और भी आकर्षक लुक देते हैं। होटल को देखने हर साल लाखों टूरिस्ट आते हैं। हर साल यह होटल मध्य अप्रैल तक खुला रहता है।
क्या आपने स्वीडन के आइस होटेल की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।