IRCTC अब उत्तर प्रदेश वासियों के लिये लाया है लद्दाख घूमने का यह धमाकेदार पैकेज

Tripoto
19th Jul 2022
Photo of IRCTC अब उत्तर प्रदेश वासियों के लिये लाया है लद्दाख घूमने का यह धमाकेदार पैकेज by Sachin walia
Day 1

क्यूँ लद्दाख का नाम सुन कर आप भी अपने मन में यहाँ जाने का प्लान बनाने की सोच रहे हैं ना?? भाई सोचने से कुछ नहीं होने बाला है आप लद्दाख के लिए अपना यह पैकेज ट्रिप बुक जरूर करें। क्योंकि ऐसे शानदार पैकेज बार बार नहीं मिलते और वो भी खास तौर पर पैकेज आईआरसीटीसी ले कर आया हो।

वैसे लद्दाख का नाम सुनते ही बहुत से लोगों का यहाँ जाने का प्लान बनता भी होगा लेकिन वो किसी कारणवश जा नहीं पाते हैं। लेकिन ऐसी स्वर्ग जैसी जन्नत को कौन नहीं देखना चाहे। हर साल ना जाने कितने सारे घुमक्कड़ी लोग बाइक, कार और अन्य संसाधनों द्वारा लद्दाख घूमने के लिए निकलते हैं। लेकिन आपने अभी तक लद्दाख नहीं घूमा तो कुछ नहीं घूमा।

आईआरसीटीसी इस बार उत्तर प्रदेश वासियों के लिये यह शानदार धमाकेदार पैकेज ले कर आया है। अगर आप भी उत्तर प्रदेश की खूबसूरत जगह लखनऊ से हैं तो यह खूबसूरत ऑफर आप लोगों के लिए ही बनाया गया है। तो हो जाइए तैयार लद्दाख जैसी खूबसूरती से भरपूर जगह पर घूमने के लिए। तो चलिए इस शानदार ऑफर के बारे में आपको बताते हैं।

पैकेज का नाम

आईआरसीटीसी के इस बेह्तरीन पैकेज का नाम Magical लद्दाख एक्स-लखनऊ' है। इस टूर पैकेज में आपको शाम घाटी, लेह, नुब्रा तुर्तुक गांव के साथ-साथ पांगोंग झील जैसी प्राकृतिक जगहें दिखाई जाएंगी। इसके साथ ही यहां की संस्कृति के बारे में भी बताया जाएगा।

कितने दिन का होगा टूर पैकेज?

यह पैकेज 7 दिन का रहेगा जिसमें 8 दिन और 7 रात रहेंगी। इस पैकेज में आपको रहने और खाने की सुविधा भी दी जा रही है।

यात्रा की शुरुआत

इस पैकेज की शुरुआत उत्तर प्रदेश की खूबसूरत राजधानी लखनऊ से की जाएगी। इसके लिए आपको पहले लखनऊ के रेलवे स्टेशन जाना होगा। आपको तेजस एक्सप्रेस ट्रेन के द्वारा लखनऊ से दिल्ली आना होगा। दिल्ली से ही आपको लद्दाख के लिए फ़्लाइट मिलेगी। आपको बताते चलें कि लद्दाख के लिए फर्स्ट क्लास फ्लाइट 1 सितंबर से शुरू होगी। और वापस आने की फ्लाइट 7 सितंबर को रहेगी। इसके अलावा अगस्त में भी फ्लाइट रहेगी। दिल्ली से लद्दाख के लिए 21 अगस्त फ्लाइट और वापस आने की 27 अगस्त है।

पैकेज का खर्च

पैकेज के हिसाब से प्रति व्यक्ति का खर्च 49500 रुपए है और दो व्यक्ति का साथ में टिकट बुक करते हैं, तो आपको प्रति व्यक्ति 44500 रुपए का खर्च आएगा। इसके अलावा तीन लोग एक साथ टिकट बुक करते हैं, तो 43900 रुपए तक का खर्च आएगा। इसके अलावा आप चाइल्ड विथ बेड 5-11 साल के लिए 42000 रुपए और चाइल्ड बिना बेड 5-11 साल ले लिए 38800 रुपए देने होंगे।

पैकेज में दी जाने वाली सुविधाएं

1. दिल्ली से ट्रेन टिकट और तेजस एक्सप्रेस द्वारा वापसी

2. गो एयर पर वापसी (दिल्ली से लद्दाख से दिल्ली)

3. शेयरिंग पर नॉन एसी वाहन द्वारा यात्रा कार्यक्रम के अनुसार पर्यटन स्थलों की सैर

4. लेह (04 रात), नुब्रा (02 रात) और पैंगोंग (01 रात) में अच्छे कमरों वाला आवास

5. नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना

6. यात्रा बीमा

7. इनर लाइन परमिट

8. अलची मठ हेमिस और थिकसे मठ का प्रवेश शुल्क

9. दिन 3 से दिन 7 के लिए गाइड

10. नुब्रा वैली में सांस्कृतिक कार्यक्रम

11. आपातकालीन स्थिति के लिए गाड़ी में ऑक्सीजन सिलेंडर

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेन्ट बॉक्स में बताएँ

क्या आपने लद्दाख की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें