मॉनसून में घूमने निकल रहे हैं? इन 10 बातों का ख्याल रखना बिल्कुल ना भूलें!

Tripoto

मॉनसून के समय धरती दुल्हन सी सज जाती है। बारिश की वजह से एक ओर वातावरण शांत हो जाता है तो वहीं चारों तरफ हरियाली फ़ैली होती है। ऐसे समय में प्रकृति अपने सुन्दरतम रूप में होती है। यही कारण है कि बिना किसी की परवाह किए लोग मॉनसून में भी दुनिया घूमने निकल पड़ते हैं। आजकल तो लोग बेहद उत्साह से मॉनसून ट्रिप पर जाते हैं। मॉनसून में निकलना जितना उमंग का विषय है उतनी ही सावधानी की ज़रूरत होती है। अगर ठीक तरीके से प्लान नहीं किया तो मॉनसून ट्रिप पर 'पानी' फिरते देर नहीं लगती है। लिहाज़ा अच्छी तरह सोच-विचार कर बारिश के मौसम में ट्रिप पर निकलना चाहिए।

Photo of मॉनसून में घूमने निकल रहे हैं? इन 10 बातों का ख्याल रखना बिल्कुल ना भूलें! 1/5 by Rupesh Kumar Jha
श्रेयः फ्लिकर

यहाँ हम मॉनसून ट्रिप प्लान करने में आपकी मदद कर देते हैं। घर से निकलने से पहले इन 10 टिप्स को ध्यान में ज़रूर रखें ताकि ट्रिप आसान और यादगार हो सके। बारिश में निकलें तो थोड़ी प्लानिंग की ज़रूरत होती ही है। चलिए जानते हैं कि मॉनसून ट्रिप पर निकलने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए:

1. मौसम और स्थिति की पूरी जानकारी रखें

मॉनसून ट्रिप पर निकलने से पहले उस स्थान के बारे में पूरी जानकारी रखें। ये पता लगाएँ कि बारिश के समय वहाँ अमूमन कैसी स्थिति रहती है। क्या बाढ़ तो नहीं आती, या फिर इतनी भी बारिश होने की संभावना तो नहीं है कि घूमने निकलना ही मुश्किल हो जाए। आजकल ये जानकारी मौसम विभाग की ओर से ली जा सकती है। मौसम के साथ ही वहाँ की स्थिति-परिस्थिति पर भी नज़र रखना ज़रूरी हो जाता है।

Photo of मॉनसून में घूमने निकल रहे हैं? इन 10 बातों का ख्याल रखना बिल्कुल ना भूलें! 2/5 by Rupesh Kumar Jha
श्रेयः फ्लिकर

2. सिंथेटिक कपड़ों का इस्तेमाल करें

मॉनसून ट्रिप पर जा रहे हों तो जाहिर है बारिश से सामना होगा। आखिर बारिश के मज़े लेने के लिए ही तो मॉनसून में निकलने की इच्छा होती है। लिहाज़ा पैकिंग करते वक्त सिंथेटिक कपड़ों को रख लें। क्योंकि अगर भीग जाएँगे तो स्मेल नहीं आएगी और ये कपड़े जल्द ही सूख भी जाएँगे। कपड़ों के रख-रखाव में आसानी होने से आप ट्रिप का आनंद ले सकते हैं।

3. काम की दवा साथ रखें

वहीं बारिश के समय मच्छर और कीड़े-मकौड़े का अटैक भी बढ़ जाता है। जाहिर है, ऐसे समय में बीमार पड़ने के चांस भी बढ़ जाते हैं। यही कारण है कि कुछ दवाई भी साथ में रख लें जो हल्की-फ़ुल्की समस्या होने पर काम आ जाए। क्योंकि बारिश की स्थिति में ये सब सुविधँएं कभी-कभार बाधित भी रहती हैं। अगर कुछ दवा साथ हो तो आप किसी भी समस्या की स्थिति में थोड़ी राहत की साँस ले सकते हैं। प्राथमिक उपचार के लिए कफ सिरप, पैरासीटामोल, एंटीसेप्टिक क्रीम, बैंडेज, डेटॉल आदि साथ में लें।

Photo of मॉनसून में घूमने निकल रहे हैं? इन 10 बातों का ख्याल रखना बिल्कुल ना भूलें! 3/5 by Rupesh Kumar Jha
श्रेयः फ्लिकर

4. हेयर ड्रायर काम आएगा

अमूमन महिलाएँ इसका इस्तेमाल करती हैं लेकिन ये सभी ट्रैवेलर के लिए उपयोगी है। दरअसल बारिश के दौरान आप भीगते रहते हैं और सर्दी-जुकाम होने का खतरा बना रहता है। ज्यादातर समस्या सर भीग जाने की वजह से आती है। इसलिए अगर हेयर ड्रायर साथ में हों तो आप बाल सुखाकर इस खतरे से बचे रह सकते हैं। इससे सेहत ठीक रहेगी और साथ ही बाल भी ड्राई रहेंगे। फिर आप बेफिकर अपनी यात्रा कर सकते हैं।

5. बारिश से बचने के लिए छाता और रेनकोट

मॉनसून ट्रिप पर जा रहे हों तो रेनकोट लेना ना भूलें। इसके साथ ही छाता भी साथ में लें लें। आप कह सकते हैं कि या तो रेनकोट या फिर छाता, कोई एक लेना ही काफी है लेकिन दोनों ही साथ रखें तो बेहतर होगा। आजकल फोल्डिंग छाता बेहद ही कम जगह लेता है और पॉकेट में भी समा जाता है। मुसलाधार बारिश की सूरत में रेनकोट काम करता है तो वहीं हल्की बारिश हो तो छाता साथ में रहने से ठीक रहता है।

Photo of मॉनसून में घूमने निकल रहे हैं? इन 10 बातों का ख्याल रखना बिल्कुल ना भूलें! 4/5 by Rupesh Kumar Jha
श्रेयः फ्लिकर

6. बरसाती जूते पहनकर निकलें

दरअसल ये ऐसा जूता होता है जो कि पानी और कीचड़ में भी आपके पैरों की रक्षा करता है। मॉनसून ट्रिप पर फैशन वाले महंगे चमड़े के शूज़ की कोई ज़रूरत नहीं है। ऐसे जूते पानी की वजह ख़राब हो जाते हैं और आपके पैर में टिके नहीं रह सकते हैं। लिहाजा बारिश के समय पहने जाने वाले सही जूते लेना ही ठीक रहेगा। फ्लोटर्स और सेंडल बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं।

7. वॉटरप्रूफ बैग में ही पैकिंग करें

बारिश में बाहर घूमना है तो बैग वाटरप्रूफ ही रहने चाहिए। क्योंकि आपके साथ जितने भी मोबाइल, कैमरे, घड़ी, पर्स आदि जो भी सामान हैं वो भीग कर खराब हो सकते हैं। इसलिए वाटरप्रूफ बैग में ही सामन पैक करें साथ ही अगर पर्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान हो तो वो भी केयर से रखें ताकि भीगने ना पाए। ध्यान रहे कि अधिक सामान भी साथ न लें जिससे कि बारिश के समय एक जगह से दूसरी जगह जाने में परेशानी ना हो।

8. टाइमपास चीजों को भी साथ लें

आपको हैरानी हुई होगी कि आखिर ट्रिप पर टाइमपास चीजों का क्या करेंगे लेकिन ये बेहद ज़रूरी है। बारिश में ऐसा संभव है कि कहीं अटक जाएँ और घंटों इंतज़ार करना पड़े। ऐसे में आप बोर हो सकते हैं और तभी टाइमपास चीज़ों की ज़रूरत हो सकती है। मॉनसून ट्रिप पर इसका अपन अलग महत्व है। आप बोर्ड गेम और किताबें भी पैक कर सकते हैं। हालांकि टाइमपास के लिए इंटरनेट और मोबाइल तो भी सहयोगी हो सकता है।

Photo of मॉनसून में घूमने निकल रहे हैं? इन 10 बातों का ख्याल रखना बिल्कुल ना भूलें! 5/5 by Rupesh Kumar Jha
श्रेयः फ्लिकर

9. खाने-पीने में सावधानी ज़रूरी

बारिश के दौरान कीड़े-मकौड़े, मच्छरों-मक्खियों का आतंक होता है। इससे सेहत प्रभावित होने का खतरा बना रहता है। लिहाजा जब निकलें तो पानी साथ में लेकर निकलें। बाहर का खाना भी जितना हो सकें अवॉयड करें। खाने-पीने में एहतियात से आप अपनी ट्रिप बिना थके, बीमार हुए पूरा कर सकते हैं। सेहत को लेकर कहीं कोई कम्प्रोमाइज ना करें।

10. फैमिली और दोस्तों से कनेक्टेड रहें

मॉनसून ट्रिप एक साहसिक यात्रा है और ऐसे में रिस्क रहता ही है। खासकर तब जब आप या तो बाढ़ वाले इलाके में हैं या पहाड़ी क्षेत्र में जा रहे हैं। यूँ तो ऐसी जगहों पर बारिश के दौरान जाना नहीं चाहिए। लेकिन अगर आप गए हैं तो हमेशा परिवार के लोगों, दोस्तों से बात करते रहें। जब कभी लगे कि काॉन्टैक्ट करना मुश्किल हो तो उन्हें आगे ही बताकर रखें। ऐसा करके आप सुरक्षित रहेंगे साथ अपने लोगों को चिंता में भी नहीं डालेंगे।

मॉनसून यात्रा का अपना अलग रोमांच होता है। अगर ऊपर दिए बातों को ध्यान में रखते हैं तो आपकी यात्रा आसान और मज़ेदार हो जाएगी। हमने अगर यहाँ कुछ बिंदुओं को नहीं लिखा है तो कमेंट कर जरूर बताएँ!

अपनी मॉनसून ट्रिप के अनुभव को यहाँ लिखकर हमारे साथ शेयर करें। मज़ेदार ट्रैवल वीडियो के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें