जयपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थल.

Tripoto
Photo of जयपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थल. by nomadic_mahendra

जयपुर में आने के बाद पता चलता है, कि आप किसी रजवाड़े में प्रवेश कर गये है हैं, शाही साफा बांधे जयपुर  के बन्ना और लहंगा चुन्नी से सजी जयपुर की नारियां, गपशप मारते जयपुर के वृद्ध लोग, राजस्थानी भाषा में कितनी प्यारी बोलियां, पधारो म्हारे देश  जैसा स्वागत और बैठो सा, जीमो सा, जैसी बातें, कितनी सुहावनी लगती है।

यहाँ के विभिन्न दर्शनीय स्थल इस प्रकार हैं।

1हवामहल....

Photo of जयपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थल. by nomadic_mahendra

महाराजा सवाई जयसिंह द्वारा बनवाया गया यह महल अदम्य खुबसुरती का प्रतीक है, यह महल शाही महारानियों के लिए बनवाया गया था ताकि वो गलियों और सड़कों पर होने वाले त्योहारों को देख सके.

2 जंतर-मंतर.

Photo of जयपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थल. by nomadic_mahendra

महाराजा सवाई जयसिंह द्वारा बनाएं गए इस स्थल को यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल में स्थान दिया है ज्योतिषिय व खगोलीय घटनाओं की भविष्यवाणी करने के लिए इसे बनाया गया था!

3 सिटी पैलेस

Photo of जयपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थल. by nomadic_mahendra

इतिहास, वास्तुकला, और फोटोग्राफी अगर आप तीनों में से किसी भी के शौकीन है तो आपको ये जगह खासतौर से घुटने चाहिए.

4 जल महल

Photo of जयपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थल. by nomadic_mahendra

मनसागर झील के ठीक बीचों-बीच स्थित यह किला महराजा जयसिंह द्वितीय ने मुख्य तौर पर शिकार के अड्डे के रुप में बनवाया गया था!
 
5 नाहरगढ़ किला..

Photo of जयपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थल. by nomadic_mahendra

वेक्स की मुर्तियां

Photo of जयपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थल. by nomadic_mahendra

नाहरगढ़ किला पिकनिक स्पॉट के तौर पर लोकप्रिय है, किले में मोजूद रेस्टोरेंट भी लोगों के बीच आर्कषण का केंद्र है, वेक्सीन म्यूजियम भी यहाँ मोजूद है!

6 जयगढ़ किला.

Photo of जयपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थल. by nomadic_mahendra

दुनिया की सबसे बड़ी जय बाण तोप यहाँ मोजूद है

Photo of जयपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थल. by nomadic_mahendra

अगर आप हथियारों को देखने के शौकीन है तो आप यहाँ आना ना भुले, यहाँ राजपूत महाराजाओं के हथियार व तोपें आपको देखने मिलेगी.

7 आमेर किला.

Photo of जयपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थल. by nomadic_mahendra

राजा मानसिक प्रथम द्वारा बनाया गया यह लाल बलुआ पत्थर व संगमरमर से बनाया गया है, यहाँ से आप माता झील देख सकते हो!

8 झालाना लेपर्ड रिजर्व.

Photo of जयपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थल. by nomadic_mahendra
Photo of जयपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थल. by nomadic_mahendra

झालाना अपने विविध वन्यजीवों के लिए मशहूर है
जिसमें बाघ, चीता, तेलुगु, हाथी आदि शामिल हैं! यहाँ आकर आप सफारी का मजा ले सकते हैं!

9 अल्बर्ट हाॅल म्यूजियम.

Photo of जयपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थल. by nomadic_mahendra

2300 year old mammy

Photo of जयपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थल. by nomadic_mahendra

वेल्स के राजकुमार अल्बर्ट एडवर्ड के नाम पर बना यह संग्रहालय बहुत सी अद्भुत चीजों का केंद्र है ! यहाँ भारत के अलग-अलग भागों के चित्रकला देखने मिलेगी

10 गल्ताजी .

Photo of जयपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थल. by nomadic_mahendra

अरावली के पहाडों में स्थित यह तीर्थ स्थल आपको शान्ति और आध्यात्मिकता में सराबोर कर देगा,
यहाँ भगवान,हनुमान, राम, कृष्ण, सुर्य व विष्णु जी की मुर्तियां मोजूद है!

11. चोखी ढाणी

Photo of जयपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थल. by nomadic_mahendra
Photo of जयपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थल. by nomadic_mahendra
Photo of जयपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थल. by nomadic_mahendra

अगर आप राजस्थान के ग्रामीण वातावरण से परिचित होना चाहते हैं तो आपको यहाँ राजस्थानी लोकगीत, लोकनृत्य, कठपुतलियो के नाटक देखने को मिलेगें!

12. राज मंदिर सिनेमा

Photo of जयपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थल. by nomadic_mahendra
Photo of जयपुर के प्रमुख दर्शनीय स्थल. by nomadic_mahendra

जयपुर का सबसे मशहूर सिनेमाघर जो आधुनिकता कला द्वारा बनाया गया है सिनेमाघर की छत ताड़ के पत्तों व चमकदार सितारों से सजाया गया है!

जयपुर 1 बार जरूर घुमे 🙏🙏