भारत पर्व मेला – अगर आप गणतंत्र दिवस की भव्य परेड देखने से चूक गए है । तो आपके पास एक और मौका है ।

Tripoto
28th Jan 2023
Photo of भारत पर्व मेला – अगर आप गणतंत्र दिवस की भव्य परेड देखने से चूक गए है । तो आपके पास एक और मौका है । by KAPIL PANDIT
Day 1

दिल्ली शहर किस्से कहानियों, मेले, त्योहारों, और पर्वो का शहर है । सभी प्रमुख त्योहार तो यहां हर्षोलास से मनाए ही जाते है । लेकिन हमारे देश के राष्ट्रीय त्यौहार जैसे की
26 जनवरी ( गड़तंत्र दिवस ) , 15 अगस्त ( स्वंत्रता दिवस ),
और 2 अक्टूबर ( गांधी जयंती) का तो बड़े स्तर पर आयोजन होता है । जैसा कि सभी को ज्ञात है की 26 जनवरी पर ऐतिहासिक परेड भी निकाली जाती है । जिसे देखने के लिए देश दुनिया के लोग आते है ।  लेकिन सुरक्षा कारणों तथा टिकिट आदि न  मिलने के कारण काफी लोग परेड देखने से वंचित रह जाते है ।  ये लेख उन लोगो के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है ।  कभी आपने सोचा है की जो संस्कृतिक झाकियां 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर दिखाई जाती है उनका क्या होता है ।

तो चलिए शुरू करते है । 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय त्यौहार सिर्फ एक दिन का त्योहार नही है । अपितु ये कुछ और दिन भी चलता है । हर वर्ष केंद्र सरकार 26 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक।  " भारत पर्व मेला" का भी आयोजन करती है । जिसे लाल किले पर आयोजित किया जाता है ।

Photo of भारत पर्व मेला – अगर आप गणतंत्र दिवस की भव्य परेड देखने से चूक गए है । तो आपके पास एक और मौका है । by KAPIL PANDIT
Photo of भारत पर्व मेला – अगर आप गणतंत्र दिवस की भव्य परेड देखने से चूक गए है । तो आपके पास एक और मौका है । by KAPIL PANDIT

ये मेला काफी भव्य होता है । इसका मुख्य आकर्षण होता है इसमें दिखाई जाने वाली  26 जनवरी परेड में शामिल होने वाली झाकियां । जी हां  अगर आप किसी कारण वश परेड देखने से चूक गए है । तो आपके पास एक और मौका होता है भारत पर्व मेला इस मेले में आप उन तमाम झाकियों को एक और बार देख सकते हो । ये झाकियां परेड होने के बाद लाल किले के प्रांगण में ही रखी जाती है । जिससे की भारत पर्व मेले में आने वाले लोग इन खूबसूरत झाकियों को देख सके और इन्हे निहार सके ।

Photo of भारत पर्व मेला – अगर आप गणतंत्र दिवस की भव्य परेड देखने से चूक गए है । तो आपके पास एक और मौका है । by KAPIL PANDIT
Photo of भारत पर्व मेला – अगर आप गणतंत्र दिवस की भव्य परेड देखने से चूक गए है । तो आपके पास एक और मौका है । by KAPIL PANDIT

देखा जाए तो तो बिलकुल तर्कपूर्ण है । क्योंकि इन खूबसूरत झाकियों को बनाने में कारीगर काफी समय लगाते है ।
इस मेले के वजह से इन झाकियों को कुछ और दिन भी मिल जाते है । जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग उन्हें देख सके और इनकी खूबसूरती निहार सके ।

Photo of भारत पर्व मेला – अगर आप गणतंत्र दिवस की भव्य परेड देखने से चूक गए है । तो आपके पास एक और मौका है । by KAPIL PANDIT
Photo of भारत पर्व मेला – अगर आप गणतंत्र दिवस की भव्य परेड देखने से चूक गए है । तो आपके पास एक और मौका है । by KAPIL PANDIT

ये मेले ही तो हमारे देश की पहचान है । लाल किले जैसे ऐतिहासिक जगह पर होने से इस मेले की खूबसूरती और भी
बढ़ जाती है ।  इन झाकियों के अलावा भी यहां बहुत कुछ होता है करने को । यहां विभिन्न क्षेत्रों से आए कलाकार भी आते है । अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए । यहां आप देशी विदेशी व्यंजनों का भी लुफ्त उठा सकते हो । बच्चो के लिए तो ये न भूलने वाला अनुभव हो जाता हैं।

Photo of भारत पर्व मेला – अगर आप गणतंत्र दिवस की भव्य परेड देखने से चूक गए है । तो आपके पास एक और मौका है । by KAPIL PANDIT
Photo of भारत पर्व मेला – अगर आप गणतंत्र दिवस की भव्य परेड देखने से चूक गए है । तो आपके पास एक और मौका है । by KAPIL PANDIT
Photo of भारत पर्व मेला – अगर आप गणतंत्र दिवस की भव्य परेड देखने से चूक गए है । तो आपके पास एक और मौका है । by KAPIL PANDIT

इन मेलों में ही हमे अपने देश की संस्कृतिक परिदृश्य की झलक मिलती है । पता लगता है की अपना देश क्यों इतना
अनोखा और अनूठा है । कितनी विभिन्नता होने के वावजूद
भी कितनी एकता है । इस तरह के मेले का आयोजन होते रहना चाहिए । ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को भी देश के साथ जुड़ाव महसूस हो सके । 

Photo of भारत पर्व मेला – अगर आप गणतंत्र दिवस की भव्य परेड देखने से चूक गए है । तो आपके पास एक और मौका है । by KAPIL PANDIT
Photo of भारत पर्व मेला – अगर आप गणतंत्र दिवस की भव्य परेड देखने से चूक गए है । तो आपके पास एक और मौका है । by KAPIL PANDIT
Photo of भारत पर्व मेला – अगर आप गणतंत्र दिवस की भव्य परेड देखने से चूक गए है । तो आपके पास एक और मौका है । by KAPIL PANDIT

ये मेला 26 जनवरी से 31 जनवरी तक प्रति वर्ष लाल किले पर आयोजित किया जाता है । तो अगर आप या आपका परिवार इस वर्ष ऐतिहासिक परेड नहीं देख पाया है तो
आप इस मेले की जानिब से उन तमाम झाकियों को एक बार फिर देख सकते हो । मेले में झाकियों के अलावा तरह तरह के खेल तमाशे , रंगा रंग कार्यक्रम, खान पान की दुकानें , ऐतिहासिक जानकारी , बच्चो के झूले ,  इत्यादि बहुत कुछ है करने को । यकीन मानिए आपका मन नही करेगा वापस आने को ।
तो अगर दिल्ली एनसीआर में रहते है । या किसी कारण वश
दिल्ली में आना हो रहा है । तो सप्ताहांत पर इस मेले को एक्सप्लोर कर सकते हो ।

अगर आप में से पहले कोई गया है तो मुझे जरूर बताएं

आपका बहुत  बहुत अभिनंदन एवम आभार