कोरोना के कारण पूरी दुनिया ही ढेर सारी समस्याओं से जूझ रही है। कोरोना महामारी के कारण दुनिया भर में केवल सरकार ही नहीं, यात्रियों को भी बहुत सारी असुविधाएँ हो रही हैं। माना समय कठिन है, लेकिन उसपर कुछ लोग ऐसी हरकतें करते हैं, जिसके बाद दिमाग तो परेशान होता ही है, साथ ही ग़ुस्सा भी ख़ूब आता है। आज आपको मिलवाते हैं दो ऐसे लोगों से, जिनकी शर्मनाक हरकतों के कारण पूरे समुदाय को बदनामी का सामना करना पड़ रहा है।
1. इस हरकत के बाद आपको जेल का सामना करना पड़ सकता है
जैसा कि आपको पता है कि इस समय भारत में कोरोना की दूसरी लहर का कहर जारी है। फ़्लाइट, ट्रेन में इससे ख़ूब सख़्ती देखने को मिली है। फ़्लाइट में सफ़र करने से पहले या फिर किसी दूसरे देश में जाने के लिए आपको अपने कोविड की निगेटिव रिपोर्ट लेकर जाना होता है, नहीं तो आपको एंट्री ही नहीं दी जाएगी।
मणिपुर के थोउबल ज़िले की रहने वाली 21 साल की वांगखेम रबीना देवी ने इन नियमों को तोड़ते हुए कोविड की अपनी निगेटिव रिपोर्ट जमा कर दी। थोउबल जिला जज के आदेश को देखें तो 22 अप्रैल को इंडिगो फ़्लाइट से हैदराबाद से इम्फ़ाल जाने के लिए रबीना ने कोविड की फ़र्ज़ी निगेटिव रिपोर्ट जमा कर दी।
जाँच टीम को रबीना की इस रिपोर्ट पर शक हुआ तो उन्होंने इसकी पड़ताल की और पाया कि रबीना 21 अप्रैल को कोविड पॉज़िटिव थीं। इस हरकरत के कारण यात्रियों और दूसरे लोगों को बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
फिलहाल रबीना का इलाज चल रहा है और उन पर 2,000 रुपए का बॉन्ड भराया गया है जिसके अनुसार वह भारतीय दण्ड संहिता (IPC), 1973 के सेक्शन 110 के अन्तर्गत अपने व्यवहार को ठीक रखेंगी और स्वास्थ्य ठीक होने पर एग्जेक्यूटिव जज के सामने पेश होंगी।
आप जान कर भी ऐसी हरकत बिल्कुल न करें, वरना आपको इससे भी ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।
2. इन्फ़्लुएंसर बनने के चक्कर में बदमाशी न करें
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कोरोना के समय मास्क पहनना कितना ज़रूरी हो गया है। इंडोनेशिया में दो इन्फ़्लुएंसर ने अपने दर्शकों के बीच प्रसिद्ध होने के लिए मास्क के जैसे पेंट अपने चेहरे पर करा लिया और बाली में सुपरमार्केट घूमने लगे।
जब लोगों ने इन दोनों इन्फ़्लुएंसर जोश पालेर और लिया से के वीडियो देखे तो जमकर डाँट लगाई। उन्होंने इस व्यवहार को ख़तरनाक और लापरवाह भी बताया।
उनकी इस ग़लती के कारण इंडोनेशिया ने दोनों के पासपोर्ट को सील कर दिया है। लिया रूस के नागरिक हैं और जोश ताइवान की।
जोश पालेर ने अपनी इस हरकत के कारण माफ़ी भी माँगी, जिसका वीडियो नीचे देखें।
इन्फ़्लुएंसर होना कोई ग़लत बात नहीं है, लेकिन जब किसी प्लेटफॉर्म पर आपको लोग देख रहे हैं, तो अपने भीतर ज़िम्मेदारी का एक एहसास भी होना चाहिए।
कैसा लगा आपको यह आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में बताएँ।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।