Post
आप गोरखपुर से सबसे पहले वाराणसी जाईये वहाँ पर काशी विश्वनाथ के दर्शन कीजिये| फिर वाराणसी से हरिद्वार की रेलगाड़ी पकड़ कर वहाँ से केदारनाथ जाईये| फिर वहाँ से दिल्ली होते हुए उज्जैन में महाकालेश्वर दर्शन करते हुए उमकारेशवर पहुंचे| वहाँ से अहमदाबाद होते हुए सोमनाथ जी और नागेश्वर के दर्शन कीजिये| गुजरात से आप नाशिक जाए और त्रियम्बकेशवर दर्शन करने के बाद भीमा शंकर जी के दर्शन करते हुए औरंगाबाद जाईये| वहाँ से घृष्णेश्वर मंदिर के दर्शन करते हुए हैदराबाद जाईये| वहाँ से श्रीशैलम मंदिर के दर्शन करते हुए चेन्नई पहुंचे और वहाँ से रामेश्वरम दर्शन करे| वहाँ से वापसी करते हुए झारखंड के बाबा बैधनाथ के दर्शन करते हुए गोरखपुर वापसी करें
upvoteUpvote (1)messageComment

Related Questions For You

Earn credits when your answers are upvoted by others.