आप गोरखपुर से सबसे पहले वाराणसी जाईये वहाँ पर काशी विश्वनाथ के दर्शन कीजिये| फिर वाराणसी से हरिद्वार की रेलगाड़ी पकड़ कर वहाँ से केदारनाथ जाईये| फिर वहाँ से दिल्ली होते हुए उज्जैन में महाकालेश्वर दर्शन करते हुए उमकारेशवर पहुंचे| वहाँ से अहमदाबाद होते हुए सोमनाथ जी और नागेश्वर के दर्शन कीजिये| गुजरात से आप नाशिक जाए और त्रियम्बकेशवर दर्शन करने के बाद भीमा शंकर जी के दर्शन करते हुए औरंगाबाद जाईये| वहाँ से घृष्णेश्वर मंदिर के दर्शन करते हुए हैदराबाद जाईये| वहाँ से श्रीशैलम मंदिर के दर्शन करते हुए चेन्नई पहुंचे और वहाँ से रामेश्वरम दर्शन करे| वहाँ से वापसी करते हुए झारखंड के बाबा बैधनाथ के दर्शन करते हुए गोरखपुर वापसी करें