जनकपुर से काठमांडू के लिए काफी बस है। ज्यादातर बसें शाम के समय चलती हैं। शाम में जनकपुर से चलकर आप सुबह काठमांडू पहुंच जाएंगे। बस किराया एक हजार रुपये के आसपास है। बस में सुविधा के हिसाब से ये आपको कम-ज्यादा हो सकता है। बढ़िया सीट के लिए आप बस स्टेशन जाकर या ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं। यहां सफर करना सस्ता भी है... 100 भारतीय रुपये का यहां 160 रुपये नेपाली हो जाता है।