नेपाल में आप काठमांडू के अलावा पोखरा, भक्तपुर, नागरकोट, लुम्बिनी, पाटन जा सकते हैं। प्रकृति का अद्भुत नजारा आपको चितवन नेशनल पार्क में देखने को मिलेगा। तराई इलाके में माता सीता जी के मंदिर को देखने के लिए जनकपुर जा सकते हैं। यहां से बिहार का जयनगर रेलवे स्टेशन सिर्फ 30 किलोमीटर दूर है।