Muje pata nahi apne kahi dekha hoga ya nathi lekin yeh Nilam Patel jo bahot achi travel vlogger and blogger hai. Unka https://www.sightseechannel.com/ blog and youtube channel https://www.youtube.com/sightsee dono hindi me hai, jo travel ke bare me hai batati hai. Muje to bahot acha laga hai. Ek bar dekh lijiye, sayad apko bhi acha lage.
Kedarnath Yatra कैसे करे Kedarnath Yatra हिन्दू धर्म में चार धामों में एक है यह Kedarnath Yatra उत्तराखंड के पहाड़ो में स्थित केदारनाथ मंदिर तक जाना होता है जो भगवान शिव को यह मंदिर समर्पित है केदारनाथ एक प्रसिद्ध तीर्थस्थल है जहा हर साल न जाने कितने लाखो भक्तजन आते है Kedarnath yatra एक चुनौतीपूर्ण होता है लेकिन यह अद्भुत अनुभव होता है केदारनाथ जाने का भगवान शिव के आशीर्वाद से सभी यात्रा पूर्ण होती है यात्रा के दौरान हिमालय की प्राकृतिक सुंदरता का आनद ले सकते है Kedarnath Yatra – केदारनाथ मंदिर
kedarnath मंदिर 12 ज्योतिलिंगो में से एक है हिन्दू धर्म में बहुत ही प्रसिद्ध मंदिर मन जाता यह उत्तराखंड में स्थित भगवान शिव को समर्पित है यह समुद्र ताल से लगभग इसकी उचाई 3584 मीटर है इस केदारनाथ मंदिर को आदि शंकराचार्य के द्वारा 8वी शताब्दी में बनाया गया था इस ज्योतिलिंग में भगवान शिव का पवित्र रूप निहित है केदारनाथ मंदिर को चार धामों में से एक है तीन अन्य बद्रीनाथ , गंगोत्री यमुनोत्री जब लोग चार धाम के लिए निकलते है तो केदारनाथ जरूर आते है क्योकि चार धामों में से एक है Kedarnath Yatra यह आके लोग बहुत ही आनद पते और भगवान शिव की आशीर्वाद लेते है इस मंदिर का प्राकृतिक बहुत ही सूंदर है इस मंदिर के आस पास में हिमालय की छोटी की सुंदरता , यह देवदार के पेड़ और झरने है मंदिर के पास एक गौरीकुंड झरना भी है इस झरना को पवित्र मन जाता है इस झरने में श्रद्धालु लोग स्नान जरूर करते है https://mytourhelp.com/kedarnath-yatra-kaise-kare/