15 अगस्त 2019 के बारिश भरे वीकेंड में इस बार हम बैठे थे मनाली में. एक तो हमप्ता पास ट्रेक करने का सीन था और ऊपर से Lagom Home Stay, Manali वाले हर्ष भाई साहब का भी बुलावा था. हर्ष शिमला के रहने वाले हैं और आजकल मनाली के जगतसुख में अपने कुछ दोस्तों के साथ रहते हैं. घर किराये पर ले रखा है और क्योंकि घर बड़ा है तो इन्होंने यहाँ लाइक माइंडेड लोगों को होस्ट करना शुरू कर दिया – Airbnb की मदद से.
Garden of the Lagom Home stay
Suggested Read: A Hidden Village In Sainj Valley That Sits By The Pundrik Rishi Lake
जब हमारा मनाली जाने का प्लान बना तो सबसे पहले हर्ष भाई को इत्तला किया गया – पता चला कि घर पर जगह नहीं है, गेस्ट आए हुए हैं. हमने कहा कोई नहीं, हम गार्डन में टेंट लगा लेंगे, वैसे भी अगले दो दिनों में हमप्ता ट्रेक पर जाना है.
Jagatsukh used to be the capital of Kullu
शनिवार दोपहर को मनाली से जगतसुख की टैक्सी लेकर अपन पहुँच लिए हर्ष भाई के घर. कुछ 15 मिनट तक बिलकुल मेन सड़क और जैसे ही आप सड़क से नीचे गली में आते हो – एकदम से दुनिया बदली दिखेगी. मनाली के शोर-शराबे से दूर, सेब के पौधों और गुलाब, गेंदे से लदी गली से होते हुए, हर्ष भाई हमें लेकर आए अपने घर. – Lagom Stay.
पूरा यात्रा वर्तान्त यहाँ पढ़े Bawray Banjaray