बैसाखी पर सिख तीर्थस्थलों के लिए चलेगी गुरु कृपा यात्रा ट्रेन, जानिए किराया समेत सभी जरूरी जानकारी

Tripoto
5th Apr 2023
Photo of बैसाखी पर सिख तीर्थस्थलों के लिए चलेगी गुरु कृपा यात्रा ट्रेन, जानिए किराया समेत सभी जरूरी जानकारी by Hitendra Gupta

सिख श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर है। बैसाखी, 14 अप्रैल के दौरान देश के प्रमुख सिख तीर्थ स्थलों पर जाने का यह सुनहरा मौका है। भारतीय रेलवे इस मौके पर एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। टूर पैकेज को 'गुरु कृपा यात्रा' नाम से शुरू किया गया है। इससे आप बैसाखी के दौरान सिख धर्म से जुड़े पांच तख्त और प्रमुख गुरुद्वारों का दर्शन कर सकते हैं। IRCTC ने इस टूर पैकेज को गुरुद्वारा कमेटी और सिख एसोसिएशन से विचार-विमर्श करके तैयार किया है।

इस गुरु कृपा यात्रा में आनंदपुर साहिब में श्री केसगढ़ साहिब गुरुद्वारा और विरासत-ए-खालसा, कीरतपुर साहिब में गुरुद्वारा श्री पातालपुरी साहिब, सरहिंद में गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब, अमृतसर में श्री अकाल तख्त और श्री हरिमंदिर साहिब, बठिंडा में श्री दमदमा साहिब, नांदेड़ में तख्त सचखंड श्री हजूर साहिब, बीदर में गुरुद्वारा श्री गुरु नानक झीरा साहिब और पटना में गुरुद्वारा तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब को शामिल किया गया है। यात्रा के दौरान आपको इन गुरुद्वारों के दर्शन का मौका मिलेगा।

'गुरु कृपा यात्रा' आप भारत गौरव पर्यटक ट्रेन के साथ कर सकते हैं। यह भारत गौरव पर्यटक ट्रेन पांच अप्रैल को लखनऊ से रवाना होगी। पर्यटक इस स्पेशल ट्रेन में लखनऊ के अलावा सीतापुर, पीलीभीत और बरेली में सवार हो सकेंगे। 11 दिन और 10 रात की यह यात्रा 5 अप्रैल को शुरू होकर 15 अप्रैल, 2023 को समाप्त होगी। इस भारत गौरव पर्यटक ट्रेन में 1 एसी-2 टियर कोच, 1 एसी-3 टियर और 9 स्लीपर क्लास कोच के साथ 1 पेंट्री कार और 2 जेनरेटर कोच होंगे। इसमें एक बार में 678 श्रद्धालु सफर कर सकते हैं।

कितना होगा किराया-

अगर आप स्लीपर क्लास कोच में यात्रा करना चाहते हैं तो आपको एक व्यक्ति के लिए 24,127 रुपये और दो या तीन व्यक्ति के साथ जाने पर 19,999 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से किराया देना होगा। थर्ड एसी में अकेले जाने पर 36,196 रुपये और दो-तीन लोगों से साथ जाने पर प्रति व्यक्ति 29,999 रुपये देना होगा। इसी तरह सेकेंड एसी में अकेले यात्री को 48,275 रुपये और दो-तीन लोगों के साथ जाने पर 39,999 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से किराया देना होगा। इसमें किराये में ट्रेन टिकट के साथ गुरुद्वारा तक पहुंचने के लिए बस सेवा, खाने-पीने और ठहरने का शुल्क शामिल है।

Photo of बैसाखी पर सिख तीर्थस्थलों के लिए चलेगी गुरु कृपा यात्रा ट्रेन, जानिए किराया समेत सभी जरूरी जानकारी by Hitendra Gupta

यात्रा के दौरान गुरुद्वारों के लंगर में भाग लेने की सुविधा का आयोजन किया जाएगा। इस टूर पैकेज में यात्रा को आरामदायक और सुविधाजनक बनाने के लिए ट्रेन में विशेष रूप से डिजाइन किए गए स्पेशल कोच लगाए जाएंगे। ट्रेन में आपके लिए ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, बढ़िया होटलों में ठहरने की सुविधा, सड़क से गुरुद्वारा तक आने-जाने की सुविधा और दर्शनीय स्थलों की यात्रा, टूर एस्कॉर्ट्स सेवा, ट्रेवल बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग आदि उपलब्ध रहेंगे।

रेल मंत्रालय भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों के माध्यम से भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को बढ़ावा दे रहा है। इस स्पेशल ट्रेन का संचालन देश की सांस्कृतिक भव्यता को प्रदर्शित करने के लिए विभिन्न प्रसिद्ध थीम-आधारित यात्रा-मार्गों पर किया जा रहा है।

आप सभी लोगों को गुरु कृपा यात्रा की शुभकामनाएं। आपकी यात्रा शुभ हो।

-हितेन्द्र गुप्ता