Ellora Caves 1/undefined by Tripoto
8:00 AM - 3:00 PM
6:00 AM - 6:00 PM
Photography, History Tours
Rs 10/person (for Indians and citizens of SAARC and BIMSTEC Countries.)
September - May
Families, Couples
2 out of 48 attractions in Aurangabad

Ellora Caves

Ellora Caves were created along an amount of about 600 years beween the 5th and the 11th centuries. They are today preserved as Artistic History monuments which keeps surprising people on the generations. These caves unlike the Ajanta were never discovered and are the exact same people that have been in historical days known as Verul Caves. The caves certainly are a several kilometeres northwards of Aurangabad and extend along 34 caves such as Buddhist Chaityas or shrines and Hindu and Jain Temples. The Earliest excavation that you will discover here is the Dhumar Lena in Cave 29. The absolute most attractive is however the large Kailasa Brow in Cave 16 which will be also known as the largest monolithic framework in the whole world. From the very historical days, the Ellora temples and caves have attracted tourists and devotees the exact same way as ever. Residing at Aurangabad Major is the best selection through your trip as typical Ellora Visits are structured from here.
अगर आप बारिश के मौसम में आएंगे तो आपको आसपास का सारा परिसर हरे घास की चादर ओढ़े मिलेगा। गुफा नंबर 29 के पास तो बरसात के दिनों में आपको महाराष्ट्र के सबसे खूबसूरत झरनों में से एक के दर्शन हो जाएंगे। एलोरा केव्स की 34 गुफाओं से गुफ्तगू कर उनका इतिहास, भूगोल जान लेने के बाद दोपहर खत्म होने तक इस जगह को अलविदा कहने का वक्त हो जाएगा। गेट से बाहर आकर हम अपने दोपहर का खाना खाकर थोड़ा आराम कर लेंगे। और फिर बस पकड़ निकल जाएंगे औरंगाबाद स्टेशन। यहां आकर हमारी तीन दिनों की यात्रा आधिकारिक रूप से खत्म हो जाएगी। तो कैसा लगा आपको महाराष्ट्र के टूरिज्म कैपिटल छत्रपति संभाजी महाराज की ट्रिप के लिए बनाया हमारा तीन दिनों का प्लान? वैसे इसके अलावा और भी बहुत कुछ है इस शहर में एक्सप्लोर करने के लिए। लेकिन, बाकी जगहों को किसी दूसरी ट्रिप के दौरान घूम लिया जाएगा।क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें
एलोरा स्थित ज्यादातर गुफाओं का निर्माण छठवीं से दसवीं शताब्दी के दौरान हुआ। यहां मौजूद 100 में से सिर्फ 34 गुफाएं ही पर्यटकों के लिए खोली गई हैं। इनमें से 12 गुफा(1 से 12) बौद्ध धर्म, 17 गुफा(13 से 29) हिन्दू धर्म और 5 गुफा(30 से 34) जैन धर्म से संबंधित हैं। हिन्दू, बौद्ध और जैन धर्म से जुड़ी या फिर कहें कि मूलतः भारत की आध्यात्मिक, राजनीति और सामाजिक इतिहास की कहानी कहते इन गुफाओं में प्रवेश करने के बाद आपको अतीत के आंगन में पहुंच जाने का आभास होगा। गुफाओं की दीवारों ओर हाथ फेरने भर से ऐसा ऐसा लगेगा कि आप किसी टाइम मशीन में बैठ उस कालखंड में पहुंच गए हैं, जब इनका निर्माण हो रहा था। यहां एक दूसरे के अगल-बगल में इस धरती के तीन प्रमुख धर्मों की गुफाओं को देखकर यह भी समझ आ जाएगा कि क्यों दुनियाभर में लोग भारत के गंगा-जमुनी तहजीब की तारीफ करते हैं।
Abhay Kumar
Ellora caves were built during the period of 550 CE to 950 CE. This cave system almost consist of 100 caves out of which only  34 are open for public.Ellora Is just 30 km from Ajanta caves. Unlike Ajanta Ellora has caves belonging to various religions flourishing during that period of time, there were Hindu, Jain and also Buddhist caves and monasteries.Ellora also houses the most famous historical monuments of ancient India The Kailash temple which is built upside down is still a mystery for modern historians.How to reach :Ajanta Ellora cave is a two day visit if it is covered properly. Bus and Cab is the best way to reach the cave system from Mumbai and Pune. Mostly people visit Ajanta the first day of their journey then stays near Ajanta as lot of hotels and guest house are available. Ellora Is 30 km from Ajanta.Where to Stay : we stayed in Ajanta itself in a guest house which is part of MTdc. You can book this online from the official site of Maharashtra tourism.Top attraction:Kailash temple is the largest single stone structure built in 550 CE. it was carved from the top of the rock and all the way down. It says it took more than 100 years to construct it. Hinduism Caves :There are around 34 caves in Ellora and it would take 5 hrs minimum to see every single cave. There are 17 caves that depicts Hinduism and has scriptures and paintings related to Hindu mythology.Jain Caves : There are five caves out of 34 open which belongs to Jain community. And it shows life and teaching of Lord Mahavira.Buddhist Caves :This cave system has 12 caves and it also house the monastery for Buddhist monk. The cave system depicts the life and teaching of Buddha.Budget :Guest house : 2000Food 500Entry fee 40Caution : The cave has  a lot of bats.
Kondla Harish
एलोरा भारतीय पाषाण शिल्प स्थापत्य कला का सार है, यहाँ 34 "गुफ़ाएँ" हैं जो असल में एक ऊर्ध्वाधर खड़ी चरणाद्रि पर्वत का एक फ़लक है। इसमें हिन्दू, बौद्ध और जैन गुफा मन्दिर बने हैं। ये पाँचवीं और दसवीं शताब्दी में बने थे। यहाँ 12 बौद्ध गुफाएँ (1-12), 17 हिन्दू गुफाएँ (13-29) और 5 जैन गुफाएँ (30-34) हैं। ये सभी आस-पास बनीं हैं और अपने निर्माण काल की धार्मिक सौहार्द को दर्शाती हैं। एलोरा के 34 मठ और मंदिर औरंगाबाद के निकट 2 कि॰मि॰ के क्षेत्र में फैले हैं, इन्हें ऊँची बेसाल्ट की खड़ी चट्टानों की दीवारों को काट कर बनाया गया हैं।अपनी समग्रता में २ समग्र६ फीट लम्बा, १५४ फीट चौड़ा यह मंदिर केवल एक खंड को काटकर बनाया गया है। इसका निर्माण ऊपर से नीचे की ओर किया गया है। इसके निर्माण के क्रम में अनुमानत: ४० हज़ार टन भार के पत्थरों को ताला से बचाया गया है। इसके निर्माण के लिए पहले खंड अलग किया गया और फिर इस पर्वत खंड को भीतर से काट - काट कर 90 फुट ऊँचा मंदिर गंगा गया।] मंदिर के बाहर चारों ओर मर्ति - अलंकरणों से भरा हआ है। दुर्गम पहाड़ियों वाला एलोरा 600 से 1000 ईसवी के काल का है, यह प्राचीन भारतीय सभ्यता का जीवन्त प्रदर्शन करता है। बौद्ध, हिन्दू और जैन धर्म को भी समर्पित पवित्र स्थान एलोरा परिसर न केवल अद्वितीय कलात्मक सृजन और एक तकनीकी उत्कृष्टता है, बल्कि यह प्राचीन भारत के धैर्यवान चरित्र की व्याख्या भी करता है।[1] यह यूनेस्को की विश्व विरासत में शामिल है।
Dr. Yadwinder Singh
एलोरा महाराष्ट्र में औरंगाबाद से 20-22 किलोमीटर दूर अपनी गुफाओं के लिए प्रसिद्ध है| एलोरा का नाम यूनैसको की विश्व विरासत सथल की सूची में शामिल हैं| यह खूबसूरत गुफाएं दक्षिण के राष्ट्रकूट शासकों के काल में बनी थी | एलोरा में पत्थर को काट काटकर गुफाएं बनाई गई थी| हर गुफा के सामने थोड़ा सा समतल मैदान बना हुआ है| एलोरा की गुफाएं हिन्दू, जैन और बौद्ध धर्म से संबंधित है| एलोरा इन तीनों धर्मों का सांझा सथल है| एलोरा में कुल 34 गुफाएं है जिनमें से 17 हिन्दू गुफाएं, 12 बौद्ध गुफाएं और 5 जैन धर्म की गुफाएं है| मैं जब होमियोपैथी डाक्टरी की मासटर डिग्री करने के लिए महाराष्ट्र के परभणी शहर गया था तब मुझे कालेज से एक दो छुट्टी होने की वजह से इन खूबसूरत गुफाओं को देखने का अवसर मिला था | परभणी से ट्रेन लेकर मैं औरंगाबाद पहुँच गया| फिर औरंगाबाद से एलोरा की गुफाओं को देखने के लिए गया था| आप चाहे तो एलोरा गुफाओं को घूमने के लिए औरंगाबाद से कंडक्टड टूर भी ले सकते हो| जो आपको औरंगाबाद से एलोरा और उसके आसपास भी जगहों को दिखा सकता है| एलोरा भी गुफाओं की कलात्मकता का कोई जवाब नहीं | एलोरा की मूर्ति कला लाजवाब है| मैं भी एलोरा पहुँच कर टिकट घर से टिकट लेकर एलोरा की गुफाओं को घूमने के लिए निकल पड़ा|