गोवा की वो 10 छुपारुस्तम जगहें जिनके बारे में यहाँ अक्सर आने वाले यात्री भी नहीं जानते!

Tripoto

गोवा का नाम सुनते ही, लोगों की आँखों में एक अलग सी चमक आ जाती है, और आए भी क्यों ना, आखइर यूँ ही इसे देश की पसंदीदा बीच डेस्टिनेशन का खिताब नहीं मिला!

लेकिन गोआ इतना मशहूर है कि हर जगह एक बड़ी भीड़ पहुँच ही जाती है। ऐसे में अगर गोवा में शांति से वक्त गुज़ारना हो तो कहाँ घूमा जाए? ये सवाल गोवा की प्लानिंग करते वक्त आपके भी दिमाग में ज़रूर आया होगा। तो इस सवाल का जवाब देने का वक्त आ गया है। 

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें

तो ये हैं गोवा की कुछ वो जगहें, जिनका पता उन यात्रियों को भी नहीं है, जो गोवा हर साल आते हैं!

श्रेय- एलीसा बी

Photo of भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी, Goa, India by Bhawna Sati

श्रेय- सोलारिस गर्ल

Photo of नेत्रावली बुब्ब्लिंग लेक, Vichundrem, Goa, India by Bhawna Sati

श्रेय- विशाल धाइमोडकर

Photo of चोरला घाट बेगिनिंग, Gonteli, Goa, India by Bhawna Sati

श्रेय- गौतम चक्रबर्ती

Photo of Dr. सलीम अली बर्ड सैंक्चुअरी, पिट्टी, Pitti Island, India by Bhawna Sati

श्रेय- हेलो वर्लड 2005

Photo of तिरकोल फोर्ट, Tiracol, Querim - Tiracol, Maharashtra, India by Bhawna Sati

मोल्लेम नेशनल पार्क और भगवान महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी गोवा में वनस्पतियों और जीवों के एक अहम केंद्र हैं, लेकिन फिर भी गोवा के छिपे खज़ानों में से एक हैं। मोल्लेम नेशनल पार्क जहाँ साँप और रेंगने वाले जीवों के लिए जाना जाता है वहीं महावीर वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी तेंदुए, गौर और स्लॉथ भालू के लिए मशहूर है। इन कुदरती आवासों के बीच समय बिताना गोवा टूरिज़म की सस्टेनेबल ग्रोथ को बढ़ावा देने का एक अच्छा तरीका है।

कम्बर्जुआ नहर

श्रेय- जो गॉक 59

Photo of गोवा की वो 10 छुपारुस्तम जगहें जिनके बारे में यहाँ अक्सर आने वाले यात्री भी नहीं जानते! by Bhawna Sati

अगर आप किसी वाइल्डलाइफ सैंक्चुरी में बैठकर मगमच्छों को देखने का इंतज़ार नहीं करना चाहते तो कम्बर्जुआ नहर में बोट लेकर पहुँच जाएँ और ये शानदार जानवार आपको अपने असली रूप और कुदरत में दिखजाएगा। इस संकरी सी नहर के बारे में गोवा में कुछ ही लोगों को पता है।

वेलकम हेरिटेज पंजिम इन

Photo of गोवा की वो 10 छुपारुस्तम जगहें जिनके बारे में यहाँ अक्सर आने वाले यात्री भी नहीं जानते! by Bhawna Sati

वेलकम हेरिटेज पंजिम इन फाउंटेनहस के लैटिन क्वार्टर के बीच बनी एक आकर्षक इमारत है। इमारत पुर्तगाली विरासत की है और आज भी नवीकरण के बावजूद अपनी पुरानी जड़ों और वास्तुकला को संजोए रखा है।

संगम तालुका का ये छोटा सा तालाब, वाकई में गोवा में छिपी एक अनोखी जगह है। अगर आप यहाँ ताली बजाते हैं या तेज़ कदमों से चलते हैं तो ये झील पर एक अजीब प्रकिया होती है और झील की सतह पर बुलबुले उठने शुरू हो जाते हैं, ये नज़ारा वाकई अनोखा है। जोर देते हैं, तो पानी से तत्काल प्रतिक्रिया होती है। सतह बुदबुदाती शुरू होती है और काफी आकर्षक दृश्य है।

इसका कारण झील के नीचे मौजूद वनस्पति में मौजूद मीथेन गैस है जो किसी भी हलचल से बाहर आने लगती है और बुलबुले बनने शुरू हो जाते हैं।

गोवा- कर्नाटक- महाराष्ट्र की सीमा के उत्तर-पूर्वी हिस्से में स्थित, चोरला एक शानदार, बादलों से घिरा ट्रॉपिकल फॉरेस्ट है। बीच पसंद लोगों के लिए गोवा में हरी घाटी का ये नज़ारा एक अच्छे सरप्राइज़ की तरह है।

हरवालेम वॉटरफॉल

श्रेय- अपर्णा बालासुब्रमण्यन

Photo of गोवा की वो 10 छुपारुस्तम जगहें जिनके बारे में यहाँ अक्सर आने वाले यात्री भी नहीं जानते! by Bhawna Sati

ये 50 मीटर ऊँचा झरना शायद उन लोगों के लिए उतना मज़ेदार ना हो जिन्होंने दूधसागर झरने देखा है। लेकिन बहुत से लोग इस शांत और भीड़ से दूर, इस छोटे से झरने को नहीं जानते हैं जो पानी की आवाज़ के साथ कुछ शांत समय बिताने के लिए परफेक्ट हैं।

इस वॉटरफॉल के आसपास गोवा में रुद्रेश्वर मंदिर और अरवालेम गुफाओं जैसे अन्य छिपे हुए स्थान हैं।

अरवालेम गुफाएँ

Photo of गोवा की वो 10 छुपारुस्तम जगहें जिनके बारे में यहाँ अक्सर आने वाले यात्री भी नहीं जानते! by Bhawna Sati

गोवा में पांडवों और महाभारत के समय में पहाडड़ काटकर बनाइ गई गुफाएं पूर्व-ऐतिहासिक जीवन के स्मारक हैं। ये गुफाएँ हाल ही में खोजी गई हैं और कहा जाता है कि अपने अज्ञातवास के दौरान पांडव यहाँ रुके थे।

रिबंदर से एक फेरी राइड दूर ये पक्षी अभयारण्य चोराओ द्वीप पर स्थित है। प्रवासी महीनों के दौरान पक्षी साइबेरिया से यहाँ आते हैं, और इन्हें देखने का सबसे अच्छआ मौका सुबह का है।

क्वेरिम बीच

श्रेय- जो केंट

Photo of गोवा की वो 10 छुपारुस्तम जगहें जिनके बारे में यहाँ अक्सर आने वाले यात्री भी नहीं जानते! by Bhawna Sati

क्वेरिम बीच गोवा का सबसे उत्तरी समुद्र तट है। इसकी सुंदरता साफ सफेद रेत, तेज़ लहरों और इस बात में है कि आप यहाँ एक नदी को अरब सागर से मिलते हुए देख सकते हैं। कुछ शैक्स के साथ एक शांत समुद्र तट, यह गोवा में छिपी हुई उन जगहों में से एक है जिसकी तलाश हर एकान्त पसंद यात्री को रहती है।

नदी के उस पार तिरकोल किला खड़ा है जो अब एक रिज़ॉर्ट है।

यह 17 वीं शताब्दी का पुर्तगाली किला है जो हिंद महासागर पर एक चट्टान के ऊपर स्थित है। सात कमरों के साथ, जिनका नाम सप्ताह के एक-एक दिन के नाम पर रखा गया है, ये किला पूरे गोवा में सबसे शानदार नज़ारे पेश करता है। अगर आप एक कमरा किराए पर लेते हैं तो यहाँ एक स्वादिष्ट गोवन लंच के लिए तैयार रहें। कॉकटेल का सूर्यास्त का मज़ा और पेरों को सहलाती समुद्र की लहरें, ये अनुभव बेहद नायाब है।

तो अब तो आप मान गए होंगे कि गोवा में सिर्फ समुद्रतट और पार्टी ही नहीं, कई ऐसे नगीने भी हैं, जो बड़े-बड़े घुमक्कड़ों की नज़रों से छिपे हुए हैं।

क्या आप कभी गोवा गए हैं? अपनी अनुभव और यात्रा के किस्से यहाँ लिखें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें

Tripoto हिंदी के इंस्टाग्राम से जुड़ें और फ़ीचर होने का मौक़ा पाएँ।

ये आर्टिकल अनुवादित है। ओरिजनल आर्टिकल पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।