अब विदेश नहीं बल्कि अपने ही देश में करे कम बजट 2000 रुपये में यह ट्रिप प्लान

Tripoto
24th Apr 2022
Photo of अब विदेश नहीं बल्कि अपने ही देश में करे कम बजट 2000 रुपये में यह ट्रिप प्लान by Sachin walia
Day 1

क्या आप भी औरो की तरह सस्ते सोलो ट्रिप की या दोस्तों के साथ घूमने के लिए कोई सस्ते ट्रिप की तलाश कर रहे हैं? हर किसी की तमन्ना होती है कि कम पैसों में घूमना-फिरना, खाना-पीना सब कुछ हो जाए। तो हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसी जगह जहां आप मात्र 2000 रुपये के खर्चे पर आसानी से घूम सकते हैं।

यह खूबसूरत जगह और कहीं नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में ही हैं। आप धर्मशाला के 2  दिन की यात्रा पर जा सकते हैं। मकलोडगंज, डल झील, नड्डी व्यू पॉइंट, जंगल में सेंट जॉन यहां की देखने लायक जगहों में आती हैं। धर्मशाला हिमाचल प्रदेश का एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन है जहाँ पर्यटक गर्मियों और सर्दियों दोनों ही मौसम में आते है।

मकलोडगंज

Photo of अब विदेश नहीं बल्कि अपने ही देश में करे कम बजट 2000 रुपये में यह ट्रिप प्लान by Sachin walia
Photo of अब विदेश नहीं बल्कि अपने ही देश में करे कम बजट 2000 रुपये में यह ट्रिप प्लान by Sachin walia

त्रिउन्द श्रेय: विशाल चौधरी

Photo of अब विदेश नहीं बल्कि अपने ही देश में करे कम बजट 2000 रुपये में यह ट्रिप प्लान by Sachin walia

त्रिउन्द श्रेय: विशाल चौधरी

Photo of अब विदेश नहीं बल्कि अपने ही देश में करे कम बजट 2000 रुपये में यह ट्रिप प्लान by Sachin walia

मैक्लोडगंज - त्रिउंड हिमाचल प्रदेश में एक आसान ट्रेक है, जहां से आप खूबसूरत हिमालय को निहार देख सकते हैं। धर्मशाला से कुछ किलोमीटर की दूरी पर 2828 मीटर की ऊंचाई पर स्थित, यह ट्रेकिंग के लिए एक आदर्श स्थान है, जहां से पूरी कांगड़ा घाटी के खूबसूरत नज़ारे दिखाई देते हैं। और बात करें यहाँ के दुकानों की तो यहाँ आने पर आपको महसूस ही नहीं होगा कि आप अपने देश की मार्केट में घूम रहे हैं क्यूंकि इस मार्केट में ज्यादातर तिब्बती और चाइनीज सामान देखने को आपको ज्यादा मिलेगा। कुल मिलाकर कहा जाए मानो आप तिब्बत में घूम रहे हों।

डल झील

Photo of अब विदेश नहीं बल्कि अपने ही देश में करे कम बजट 2000 रुपये में यह ट्रिप प्लान by Sachin walia

यहां मौजूद डल झील एक अनोखी और अद्भुत खूबसूरती  को अपने अंदर बसाए हुए हैं। इस जगह पर आप पार्टनर के साथ रोमांटिक पल बिता सकते हैं। और हमेशा के लिए कैमरे में कैद कर सकते हैं

सेंट जॉन चर्च

Photo of अब विदेश नहीं बल्कि अपने ही देश में करे कम बजट 2000 रुपये में यह ट्रिप प्लान by Sachin walia

अगर धर्मशाला के बारे में सोचकर आपके मन में ऊंचे पहाड़ और खूबसूरत वादियां का ख्याल आता है तो आप काफी हद तक ठीक हैं। सेंट जॉन चर्च मैक्लॉडगंज में सबसे पुराना एंग्लिकन चर्च है। देवदार के पेड़ों के बीच बसा चर्च आज भी पर्यटकों से घिरा रहता है। चर्च 1852 में बनाया गया था, चर्च का निर्माण यहां रहने वाले ब्रिटिश सैनिकों के लिए किया गया था, और चर्च उन लोगों के स्मारक पत्थरों से भरा हुआ है जिन्होने यहां अंतिम सांस ली थी।

आप भी सुकून के साथ इस छोटे से बजट में यहाँ घुमने के लिए आ सकते हैं यहाँ आने के बाद आप कभी ना भूल पाने बाले पल अपने साथ जरूर ले कर जाएंगे। वैसे तो धर्मशाला में घुमने लायक बहुत सारी सुंदर सुंदर जगह हैं लेकिन बजट को देखते हुए हमने यह ट्रिप प्लान किया था।

दिल्ली से धर्मशाला / बस से आना जाना 1400 रुपए (ordanary bus)

धर्मशाला में एक दिन ठहरने का किराया 400-500 रुपये प्रति रात

खाना 100 से 200 रुपये

धर्मशाला आयें कैसे

सड़क मार्ग द्वारा धर्मशाला के लिए बसों की बहुत अच्छी सुविधा उपलब्द है| दिल्ली, पंजाब और चंडीगढ़ से धर्मशाला के लिए औडनरी बसें भी उपलब्ध है जिनका किराया कम से कम 650 से 750 रूपये प्रतेक व्यक्ति है। वैसे आप लग्जरी Ac क्लास बस में भी आ सकते हैं परंतु बह थोड़ा बजट के बाहर हो सकता है।

आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेन्ट बॉक्स में बताएँ।
जय भारत