25 साल की उम्र से पहले कर लिया 25 देशों का सफर, इस युवा मुसाफिर से लो प्रेरणा!

Tripoto

"किस्मत वाला है"

"अमीर बाप का बेटा होगा"

"बचत के पैसे से कोई कैसे ये कारनाम कर सकता है ?"

ऐसा ही कुछ कार्तिकेयन पलानीसामी को भी सुनने को मिला जब उन्होंने लोगों को अपने कारनामे के बारे में बताया। इनका कारनामा था 25 साल का होने से पहले 25 देशों की यात्रा पूरी कर लेना। जी हाँ, कार्तिकेयन ने 25 देशों में बैकपैकिंग का अपना सपना पूरा किया।

ये देखिये इनके कारनामे का छोटा सा वीडियो

इनकी वीडियो के हरेक हिस्से को इन्होनें बड़ी जद्दोजहद से योजना बनाकर पूराकिया है। जद्दोजहद ये कि कई बार होटल या हॉस्टल का खर्चा बचाने के लिए इन्हें सड़क किनारे लगी बैंच पर भी सोना पड़ा।

3 मिनट में 25 देशों की सैर | श्रेय: कार्तिकेयन पलानिस्वामी

मध्यम वर्गीय परिवार से होने के कारण कार्तिकेयन को अपने घूमने के सपने के बारे में लोगों को बताते भी हिचक होती थी। अपने खर्चे को कम-से-कम करके ही उन्होंने अपना सपना पूरा किया।

Photo of 25 साल की उम्र से पहले कर लिया 25 देशों का सफर, इस युवा मुसाफिर से लो प्रेरणा! 2/9 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
बुडापेस्ट, हंगरी | श्रेय: कार्तिकेयन पलानिस्वामी

इन्हें इतना कुछ करना और सीखना था, जैसे स्कूबा डाइविंग, सर्फिंग, स्कीइंग; और स्पेन में ला टोमाटीना फेस्टिवल में टमाटर से होली भी तो खेलनी थी। इन्हें पता था कि इनकी ये ख्वाहिशें इतनी आसानी से पूरी होने वाली नहीं थी।

Photo of 25 साल की उम्र से पहले कर लिया 25 देशों का सफर, इस युवा मुसाफिर से लो प्रेरणा! 3/9 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
ला टोमाटीना / एल्प्स की चढ़ाई / 160 फ़ीट की बंजी। वॉल्वरिन कॉस्प्ले / स्कीइंग | श्रेय: कार्तिकेयन पलानिस्वामी

सात साम्राज्यों की ओर

गेम ऑफ़ थ्रोन्स के फैन कार्तिकेयन ने शो में दिखाए 7 साम्राज्यों में से 2 की सैर कर डाली। वैसे तो अभी भी पाँच बाकी हैं, मगर उन्हें विश्वास है कि एक दिन वो इन सातों को जीत लेंगे।

Photo of 25 साल की उम्र से पहले कर लिया 25 देशों का सफर, इस युवा मुसाफिर से लो प्रेरणा! 4/9 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
खालीसी अपने ड्रैगन मीरीन पर सवार हो कर उड़ गयी / तलवारबाज़ी भी सीखी | श्रेय: कार्तिकेयन पलानिस्वामी

ये अपने अनुभवों से ज़्यादा अपनी योजना बनाने के तरीके को हमारे साथ बाँटना पसंद करेंगे। ये पढ़िए

कैसे हो पाया ये कारनामा

घूमे-फिरने में तीन तरह के खर्चे वहन करने होते हैं। नीचे दिए तरीकों से इन्होनें अपने खर्चों में कटौती की

1. आने-जाने का खर्चा

यहाँ हम फ्लाइट या ट्रेन टिकट की बात नहीं करेंगे, बल्कि उन खर्चों की बात करेंगे जो किसी एक जगह घूमने में वहन करना होता है। इन्होनें ये खर्चा बचाने के लिए खूब हिच-हाईकिंग की। 100 में से 95 गाड़ियाँ नहीं रूकती, मगर हाईवे पर होने की वजह से आपको सवारी जल्दी मिल जाती है। और अगर आपने ठीक-ठाक कपड़े पहने हों तो आधे घंटे में आपको कोई-न-कोई अपनी कार में बैठा ही लेगा।

अगर आप रात की बस में सफर करते हैं तो उस रात को हॉस्टल में रुकने का खर्चा तो बचेगा ही, साथ ही सुबह की जनरल टिकट से सस्ती टिकट भी मिलेगी।

कई जगह तो आप ब्लाब्ला कार का प्रयोग करके नए दोस्त भी बना सकते हैं, और फिर उनके घर रुक सकते हैं। बजट में सफर भी हो जायेगा और रुकने का खर्चा भी बच जायेगा।

टिप : अगर फ्लाइट में आना-जाना कर रहे हैं तो लॉन्ग-ट्रांसिट फ्लाइट चुनें, क्योंकि एक तो आपको टिकट सस्ते में मिलेगी, और दूसरा ये कि मुफ्त में नई जगहों की सैर हो जायेगी।

अगर आप बजट एयरलाइन में सफर कर रहे हैं, और आपके सामान का वज़न कुछ ज़्यादा हो रहा है तो अपने सामान को एक छोटे और एक बड़े बैग में बाँट लें। ऐसे में आप कह सकते हैं कि छोटा बैग आपका कैमरा, लैपटॉप बैग है। ज़्यादातर बजट एयरलाइन में आपके भारी बैग का शुल्क आपकी टिकट के खर्चे से ज़्यादा आ सकता है। ऐसे में ये तरीका आपका काफी पैसा बचा सकता है।

टिप : हवाई जहाज़ में हमेशा आखिरी में प्रवेश करें। ज़्यादातर हवाई जहाज़ों में सामान रखने की जगह काफी कम होती है, जो 70% यात्रियों के सामान से भर जाती है। बाकी के यात्रियों का सामान एयरलाइन वाले मुफ्त में पहुँचा देते हैं। कार्तिकेयन ने हमेशा वज़न सीमा से 6-7 किलो ज़्यादा सामान लेकर यात्रा की, कभी भी अतिरिक्त शुल्क नहीं दिया।

Photo of 25 साल की उम्र से पहले कर लिया 25 देशों का सफर, इस युवा मुसाफिर से लो प्रेरणा! 5/9 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
ट्रांसिट में घूमते हुए / 2 दिन दुबई , 6 दिन थाईलैंड और कम्बोडिया | श्रेय: कार्तिकेयन पलानिस्वामी

लॉन्ग-ट्रांसिट फ्लाइट्स में बिना अतिरिक्त शुल्क दिए ये 2 दिन दुबई, 7 दिन थाईलैंड और कम्बोडिया, 6 दिन सिंगापुर, और 2 दिन ताइवान घूम लिए। ट्रिप के बीच में मुफ्त घूमने को मिले तो विचार तो अच्छा ही है।

2. ठहरना यहाँ है

ठहरने के लिए हॉस्टल सबसे बढ़िया है क्योंकि यहाँ खर्चा कम आता है और साथ ही आप अपने जैसे ट्रैवलर्स से मिल पाते हैं। इनमें से कई तो इतने प्रेरणादायक होते हैं कि आप अपने सपने को पाने के लिए दिल को और मज़बूत कर लेते हैं। हॉस्टल में रुकने के दौरान कार्तिकेयन एक ऑस्ट्रेलियाई व्यक्ति से मिले जो सिर्फ एक महीने के लिए दक्षिण-पूर्वी एशिया आया था, मगर फिर चार साल से पूरी दुनिया ही घूम रहा था।

नए दोस्त बनाने और ठहरने का खर्चा बचाने के लिए काउच-सर्फिंग भी एक बेहतरीन विकल्प है। मगर काउच सर्फिंग में आपके मेज़बान के पास इतनी रिक्वेस्ट आती हैं कि आपको ठहरने के लिए मेज़बान मिलना इतना आसान नहीं होता।

रात को बसों में आना-जाना करके आप काफी पैसा बचा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर पुर्तगाल के फारो से स्पेन के सेविल प्रान्त में जाने वाली बस का भाड़ा सुबह के समय 35 यूरो होता है और वही रात 2 बजे चलने वाली बस में 5 यूरो लगते हैं। रात को हॉस्टल में ठहरने का पैसा बचा वो अलग।

फिर अगले दिन सेविल प्रांत में सुबह अपने होटल पहुँच कर तरो-ताज़ा हो जाइये। अगर लॉकर सुविधा मुफ्त में मिल रही हो तो अपना बैग रखकर शहर घूमने निकल जाएँ। फिर दोपहर बारह बजे आकर आराम से हॉस्टल के कमरे में चेक-इन कर लीजिये।

Photo of 25 साल की उम्र से पहले कर लिया 25 देशों का सफर, इस युवा मुसाफिर से लो प्रेरणा! 6/9 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
हॉस्टल में रुकने के दौरान मैनें कितने ही दोस्त बनाये | श्रेय: कार्तिकेयन पलानिस्वामी

3. भोजन

ट्रैवल और ठहरने पर पैसा बचा लीजिये, मगर भोजन पर नहीं। जहाँ भी जाएँ, वहाँ के स्थानीय व्यंजन ज़रूर चखें। शहर के बड़े होटल से बढ़िया व सस्ता खाना और असली ज़ायका शहर से थोड़ा परे मिल जाता है।

कार्तिकेयन को सबसे अच्छा लगा फ्रांसेसिंहा, जो सिर्फ पुर्तगाल के पोर्टो और कनाडा के पौतीन में मिलता है।

टिप : साधारण सा दिखने वाला व्यंजन ज़्यादातर स्वादिष्ट होता है।

Photo of 25 साल की उम्र से पहले कर लिया 25 देशों का सफर, इस युवा मुसाफिर से लो प्रेरणा! 7/9 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
ब्रेड में सूप देखा है ? बड़ा स्वादिष्ट था | श्रेय: कार्तिकेयन पलानिस्वामी

पैसे का क्या ?

ट्रैवल और ठहरने की तरकीबों से इन्होनें अपना 70 प्रतिशत खर्चा बचा लिया।

एक टिप और देते हैं : कहते हैं कि फ़िज़ूलखर्च बंद कर दें। ब्रांडेड सामानों की शॉपिंग के पैसे बचा कर नयी जगहें घूम सकते हैं। महीनों तक पैसे बचा कर नए देशों में घूमने की योजनायें बना सकते हैं। ज़रूरी जगह पर पैसा लगा कर हम देखेंगे कि हमारे जीवन के यादगार पल घूमने-फिरने से आते हैं, ना कि ब्रांडेड चीज़ों से।

Photo of 25 साल की उम्र से पहले कर लिया 25 देशों का सफर, इस युवा मुसाफिर से लो प्रेरणा! 8/9 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
मेरे बस्ते के साथ | श्रेय: कार्तिकेयन पलानिस्वामी

कई बार तो हफ़्तों तक नाश्ते और खाने की जगह केले खाते रहे। कोई महंगा फ़ोन भी नहीं खरीदा। ऐसे किफायत से बचाये पैसों से ही घूमने का लक्ष्य पूरा कर पाए।

Photo of 25 साल की उम्र से पहले कर लिया 25 देशों का सफर, इस युवा मुसाफिर से लो प्रेरणा! 9/9 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni
आखिर फतह कर ही लिया | श्रेय: कार्तिकेयन पलानिस्वामी

अभी क्या कर रहे हैं

जर्मनी और कनाडा में नौकरी के अवसर को त्यागने के बाद अब बैंगलोर में अपने दोस्त के साथ मिलकर सर्च इंजन के आईडिया पर काम कर रहे हैं।

खाने के शौकीनों के लिए एक ऐप भी बनायीं है जिसे हम प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

25 वर्ष की आयु से पहले 25 देशों की यात्रा करने का कारनामा किये हुए इन्हें 1 साल से ज़्यादा हो गया है। अपने दोस्तों के कहने पर अनुभव साझा किये और हम जैसे पाठकों के प्यार ने इन्हें काफी उत्साहित किया है।

अगर आपके पास भी ऐसे ही अनुभव है तो उन्हें Tripoto पर साझा करें। सफरनामा लिखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

ये अनुवादित आर्टिकल है। ओरिजिनल आर्टिकल यहाँ पढ़ें।