वेस्ट बोतलों के ढक्कन से बनी है ये कलरफुल अद्भुत दीवार, जो पर्यटकों के दीदार के लिए है कुछ नया

Tripoto
30th Oct 2021
Photo of वेस्ट बोतलों के ढक्कन से बनी है ये कलरफुल अद्भुत दीवार, जो पर्यटकों के दीदार के लिए है कुछ नया by Sachin walia
Day 1

The Great Wall of Shimla: जानकारी के अनुसार, ग्रेट वॉल ऑफ शिमला को लगभग 5 लाख वेस्ट बोतलों के ढक्कन और कार्बन मुक्त रीसाइकल्ड प्लास्टिक का उपयोग करक के बनाया गया है। इसकी लंबाई 275 फुट और ऊंचाई 15 फुट है। स्कूली बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों और शिमलावासियों ने ग्रेट वॉल ऑफ शिमला का निर्माण किया है।

Photo of वेस्ट बोतलों के ढक्कन से बनी है ये कलरफुल अद्भुत दीवार, जो पर्यटकों के दीदार के लिए है कुछ नया by Sachin walia

शिमला. हिमाचल प्रदेश के शिमला शहर में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने वेस्ट टू वेल्थ इनिशिएटिव के तहत ऑर्किड शिमला होटल द्वारा बनाई गई कलाकृति ग्रेट वॉल ऑफ शिमला का भट्टाकुफर में लोकार्पण किया। होटल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. विट्ठल वेंकटेश कमंत ने कहा कि हमारा दृष्टिकोण हरित जीवन को प्रोत्साहित करना है।

Photo of वेस्ट बोतलों के ढक्कन से बनी है ये कलरफुल अद्भुत दीवार, जो पर्यटकों के दीदार के लिए है कुछ नया by Sachin walia

ग्रेट वॉल ऑफ शिमला लगभग 5 लाख अपशिष्ट बोतलों के ढक्कन और कार्बन मुक्त रीसाइकल्ड प्लास्टिक का उपयोग करके लगभग 275 फुट लंबा और 15 फुट ऊंचा का सबसे बड़ा फोटो बनाया गया है। इस चित्र को स्कूली बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों और शिमलावासियों ने बनाया है।

Photo of वेस्ट बोतलों के ढक्कन से बनी है ये कलरफुल अद्भुत दीवार, जो पर्यटकों के दीदार के लिए है कुछ नया by Sachin walia

राज्यपाल ने कहा कि आर्किड होटल शिमला ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक नई शुरुआत की है और ग्रेट वॉल ऑफ शिमला के माध्यम से व्यर्थ सामग्री का कलात्मक तरीके से उपयोग करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है।

उन्होंने कहा कि आज विश्व पर्यावरण में संरक्षण को महत्व दिया जा रहा है। जबकि भारत की परम्पराओं में पर्यावरण को धर्म से सम्बद्ध किया गया है।

Photo of वेस्ट बोतलों के ढक्कन से बनी है ये कलरफुल अद्भुत दीवार, जो पर्यटकों के दीदार के लिए है कुछ नया by Sachin walia

राज्यपाल ने कहा कि हमारे त्योहारों का आयोजन भी पर्यावरण को ध्यान में रखकर किया जाता है। भारतीय संस्कृति में वृक्षों की पूजा की जाती है। उन्होंने कहा कि आज पूरा विश्व हमारे विचारों, परम्पराओं और संस्कृति को अपना रहा है, इसलिए हमें अपनी समृद्ध संस्कृति का संरक्षण करना चाहिए। होटल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. विट्ठल वेंकटेश कमंत ने राज्यपाल का स्वागत किया।

कैसा लगा यह आर्टिकल कृपया कमेन्ट बॉक्स में बताएँ
जय भारत

Further Reads