सर्दियों में देखनी है बर्फबारी तो इन जगहों पर जाइये

Tripoto
2nd Dec 2022
Day 1

सर्दियों में सबसे आनंद बर्फबारी देखने का आता है . हल्की-हल्की बर्फबारी हो रही हो और , तो समझ लीजिये इससे बेहतरीन आनंद कुछ नहीं है. बर्फबारी देखने के लिए सर्दियों में लोग ऐसी जगहों का टूर बनाते हैं, जहां वो बर्फबारी देख सकें और स्नोबॉल फेंकने का आनंद भी ले सकें. वैसे भी सर्दियों में स्कीइंग का आनंद लेने के लिए सैलानी हिमाचल से लेकर उत्तराखंड तक की सैर करते हैं और बर्फ में एडवेंचर्स एक्टिविटी करते हैं ।हम आपको ऐसी ही जगहों के बारे में बता रहे हैं जहाँ बर्फबारी देखने के साथ ही बर्फ में एक्टिविटी भी कर सकेंगे. वैसे तो भारत में उत्तर से लेकर दक्षिण तक कई जगहों पर बर्फबारी होती है, लेकिन कुछ जगहें बर्फबारी और बर्फ संबंधित खेलों के लिए बेहद प्रसिद्ध हैं. वैसे बर्फबारी का सबसे अच्छा वक्त दिसंबर, जनवरी और फरवरी होता है. इस दौरान आप स्कीइंग कर सकते हैं और बर्फ में खलने के अपने सपने को पूरा कर सकते हैं.
गुलमर्ग-
गुलमर्ग की तुलना अक्सर स्वर्ग से की जाती रही है और ऐसा कहना कुछ गलत भी नहीं है। एक बार बर्फ से ढक जाने के बाद पूरी घाटी एक असली परियों की कहानी, वंडरलैंड में बदल जाती है। गुलमर्ग भारत में सबसे अच्छे स्कीइंग स्थलों और बर्फबारी वाले स्थानों में से एक होने के लिए बेहद प्रसिद्ध है। यह भारतीय राज्य जम्मू और कश्मीर में स्थित है और उत्तर भारत में एक प्रमुख पहाड़ी स्थल है। गुलमर्ग की  सुंदरता और श्रीनगर से इसकी निकटता हर साल हजारों पर्यटकों को आकर्षित करती है। गुलमर्ग गर्मियों में जितना लोगों को राहत पहुंचाता है, उतना ही मजेदार सर्दियों में हो जाता है जब लोग यहां स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग, प्रसिद्ध गोंडोला केबल सवारी और ट्रेकिंग जैसी कई साहसिक खेल गतिविधियों में शामिल होने आते हैं। आप यहां से भारत की सबसे ऊंची पर्वत चोटी, कंचनजंगा पर्वत के मनोरम दृश्यों का भी आनंद ले सकते हैं। यहां बर्फबारी अक्टूबर से शुरूआती मार्च तक पड़ती है।
मनाली और रोहतांग पास -
मनाली हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत राज्य में स्थित एक प्रसिद्ध हिल स्टेशन है। विशाल हिमालय की चोटियों और भव्य घाटियों से घिरा, मनाली को अक्सर पर्यटक रोहतांग दर्रे के साथ देखते हैं। मनाली और रोहतांग दर्रा एक साथ मिलकर भारत के सबसे अच्छे बर्फीले स्थानों में से एक हैं। अगर आप मनाली जा रहे हैं, तो सोलंग घाटी जरूर जाएं और एडवेंचर एक्टिविटीज जैसे स्कीइंग, पर्वतारोहण और ट्रैकिंग जरूर करें। यह आमतौर पर जनवरी से अप्रैल तक बंद रहता है, इसलिए उन महीनों में यहां जाने से बचें। मनाली के लिए अक्टूबर - मार्च का महीना बर्फबारी देखने के लिए बेस्ट है। अक्टूबर से दिसंबर के बीच रोहतांग घूमने की प्लानिंग कर सकते हैं।
लद्दाख-
भारत में बर्फबारी का मजा उठाने वाली जगहों में शामिल लद्दाख एक खूबसूरत जगह है, जो 12 महीने पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है। आपको बता दें, सर्दी के मौसम में अक्टूबर से मार्च के बीच में लद्दाख में बर्फ की खूबसूरत सफेद परत देखने को मिलती हैं। लद्दाख हिल स्टेशन की यात्रा एडवेंचर के शौक़ीन लोगों के लिए परफेक्ट साबित होती है। इसके अलावा आप यहां बर्फ से जुड़ी एक्टिविटीज भी कर सकते हैं
शिमला-
जब बर्फबारी की बात आते है तो इस लिस्ट में शिमला कहां से पीछे छूट सकता है। अगर आप एक स्नो लवर हैं या एडवेंचर लवर हैं, तो उत्तर भारत में सबसे लोकप्रिय और भारी व्यवसायिक हिल स्टेशनों में से एक, शिमला सर्दियों में घूमने के लिए एक परफेक्ट जगह है। यह पहले ब्रिटिश भारत की ग्रीष्मकालीन राजधानी हुआ करती थी, और इसलिए यहां पर औपनिवेशिक युग की वास्तुकला के कई अवशेष मिल सकते हैं। कसौली, मशोबरा और चैल जैसी जगहें शिमला के काफी करीब स्थित हैं, आप इन जगहों पर भी घूमने के लिए एक या दो दिन की प्लानिंग कर सकते हैं। शिमला में बर्फबारी दिसंबर से जनवरी के बीच देखी जाती है।
पटनीटोप
जम्मू और कश्मीर के उधमपुर जिले में स्थित, पटनीटॉप हिमालय की शिवालिक श्रेणी में बसा एक पहाड़ी स्थल है। अपने आकर्षक प्राकृतिक परिवेश के लिए प्रसिद्ध पटनीटॉप, जिसमें देवदार और देवदार के जंगल और शांत चिनाब नदी शामिल हैं। कश्मीर घाटी की तलहटी में स्थित इस छोटे से गांव को भारत के सबसे शांत बर्फीले स्थानों में से एक माना जाता है। यहां लोग स्नोफॉल के दौरान स्नोबोर्डिंग और स्कीइंग गतिविधियों में शामिल होने के लिए भी जरूर आते हैं। पटनीटॉप के साथ-साथ आप बटोटे (पास में एक छोटा सा हिल स्टेशन) और आसपास के अन्य क्षेत्रों में भी जा सकते हैं। पटनीटॉप में बर्फबारी देखने के लिए अच्छा समय दिसम्बर से मार्च के बीच है।
तवांग
तवांग भारत के सबसे प्रसिद्ध हिल स्टेशनों में से एक है और भारत में सबसे बड़ा मठ होने के कारण यह आध्यात्मिक साधकों से लेकर साहसी लोगों तक हर प्रकार के यात्रियों को आकर्षित करता है। सर्दियों के समय में तवांग भारी बर्फबारी से ढक जाता है। नवंबर से मई के अंत तक यह स्थान बर्फ से ढका रहता है, जिसकी वजह से इस स्थान पर चार-चाँद लग जाते हैं। प्राकृतिक प्राकृतिक सुंदरता के अलावा, इसमें 400 साल पुराना मठ है और इसलिए यह पूरे भारत में बौद्धों के लिए तीर्थयात्रा का एक महत्वपूर्ण केंद्र है।

नॉर्थ सिक्किम-
अगर कहीं दूर जाने का प्लान है तो नॉर्थ सिक्किम में स्नो फॉल देखने जा सकते हैं. यहां सोंग्मो झील, नाथुला, युमथांग और कटाओ जैसी जगहों पर तापमान जीरो डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. दिसंबर के महीने में यहां जमकर बर्फबारी होती है, इसलिए नॉर्थ सिक्किम को असल में एक 'व्हाइट वंडरलैंड' माना जाता है.
खज्जियार
डलहौजी से करीब 23 किलोमीटर की दूरी पर खज्जियार स्थित है। इसे 'मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से भी जाना जाता है। यहां पर आप फरवरी तक घूम सकते है। यह सबसे बेस्ट मौसम घूमने के लिए माना जाता है। इसके साथ ही यहां की शानदार बर्फबारी आपका मन मोह लेगी। 

Photo of सर्दियों में देखनी है बर्फबारी तो इन जगहों पर जाइये by Kailashi Shivani Bharawa
Photo of सर्दियों में देखनी है बर्फबारी तो इन जगहों पर जाइये by Kailashi Shivani Bharawa
Photo of सर्दियों में देखनी है बर्फबारी तो इन जगहों पर जाइये by Kailashi Shivani Bharawa

Further Reads