एडवेंचर और रोमांच के लिए बेस्ट डेन्टीनेशन है जम्मू का पटनीटॉप

Tripoto
5th Dec 2020
Photo of एडवेंचर और रोमांच के लिए बेस्ट डेन्टीनेशन है जम्मू का पटनीटॉप by Priya Yadav
Day 1

पटनी एक्सप्रेस या पटनी टॉप जम्मू कश्मीर घाटी का एक खूबसूरत हिल स्टेशन है जो जम्मू से 112 किमी की दूरी पर बसा हुआ है। बर्फ और घाटियों को देखने के शौकीन लोगों के लिए पटनी और लोकप्रिय टूरिस्ट डेस्टीनेशन है। जम्मू और कश्मीर के उधमपुर जिले में स्थित पटनी और 2024 मीटर की ऊंचाई पर बसा हुआ है, जिसके पास से चेनाब नदी बहती है। माना जाता है कि आप जम्मू गए और पटनी ने नहीं देखा, तो कुछ नहीं देखा। सुंदर पठार और घने जंगलों से घिरे पटनी और सर्दियों में बर्फ की चादर ओड़ लेता है।

स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग, पैरासिलिंग जैसे स्नो गेम्स सर्दियों में इस पहाड़ी स्थल के आकर्षण को और बढ़ा देते हैं। पटनी संपर्क कश्मीर घाटी में सबसे अच्छे विकसित पयर्टन स्थलों में गिना जाता है। इस हिल स्टेशन के प्राकृतिक सौंदर्य, घने देवदार के जंगल और फलते-फूलते हरे-भरे परिदृश्य पटनी ड्राइव को एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल हैं।

वैसे तो पटनीटोप एक व्यस्त हिल स्टेशन है लेकिन फिर भी आप यहां प्रकृति का आनंद उठा सकते है जो हमेशा बांहे पसारे आपको स्वागत के लिए तैयार रहता है।

एक हिल स्टेशन पर अपनी पूरी सुंदरता के साथ यहां का मनमोहक पठार 2,024 मीटर की ऊंचाई पर है। यहां घास के मैदान पाइन के घने और हरे भरे पेड़ो से घिरे हैं। इतनी ऊंचाई पर स्थित यह मनोरम स्थान अपनी सुंदर पगडंडियों के कारण एक लोकप्रिय हिल स्टेशन है।

Photo of एडवेंचर और रोमांच के लिए बेस्ट डेन्टीनेशन है जम्मू का पटनीटॉप by Priya Yadav
Photo of एडवेंचर और रोमांच के लिए बेस्ट डेन्टीनेशन है जम्मू का पटनीटॉप by Priya Yadav
Photo of एडवेंचर और रोमांच के लिए बेस्ट डेन्टीनेशन है जम्मू का पटनीटॉप by Priya Yadav

पटनीटॉप

पटनी टॉप  कश्मीर के पास उधमपुर जिले में स्थित एक सुंदर हिल रिज़ॉर्ट है। यह किसी स्वर्ग से कम नहीं है। यही कारण है कि हर साल 6 लाख से ज्यादा पयर्टक पटनी टॉप के मनमोहक नजारों को देखने के लिए आते हैं। कई साल पहले इस जगह को "पाटन दा पैचब" कहा जाता था। जिसका अर्थ है "राजकुमारी का तालाब"। बताया जाता है कि सत्तारूढ़ राज्य की राजकुमारी प्रत्येक दिन इस तालाब में स्नान करने आती थी। ऐसा कहा जाता है कि आधुनिक तालाब पटनी में इस तालाब की अफवाह अभी भी बना हुआ है।

इतिहास में यह है कि 1730 ई में पटनी होटल, डोगरा राजा ध्रुव ने शहर पर अपना शासन शुरू किया। इस राज्य के प्रभाव ने क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को बहुत बढ़ावा दिया, जो आधुनिक समय में भी बना हुआ है। 600 साल पुराना नाग मंदिर क्षेत्र में प्राचीन मंदिरों का एक और प्रमाण है। हालांकि समय के साथ इसका नाम बदलकर पटनी स्थापना कर दिया गया, तब से लोग इसे पटनी स्थापना नाम से ही जानते हैं। यहां अगर आप जाते हैं तो आपको देवदार के घने जंगल, घुमावदार पहाडिय़ां देखने को मिलेंगे। पिकनिक मनाने और रहने के लिए जम्मू की यह जगह पयर्टकों के लिए सबसे अच्छा विकल्प मानी जाती है।

Photo of एडवेंचर और रोमांच के लिए बेस्ट डेन्टीनेशन है जम्मू का पटनीटॉप by Priya Yadav
Photo of एडवेंचर और रोमांच के लिए बेस्ट डेन्टीनेशन है जम्मू का पटनीटॉप by Priya Yadav
Photo of एडवेंचर और रोमांच के लिए बेस्ट डेन्टीनेशन है जम्मू का पटनीटॉप by Priya Yadav

पटनीटॉप के अन्य आकर्षण:-

स्नो गेम्स इन पटनीटॉप

पटनी उन लोगों के लिए सबसे अच्छी जगह है जो स्कीइंग और पैराग्लाइडिंग के शौकीन हैं। खासतौर में सर्दियों में पर्यटक यहाँ स्कीइंग का मजा लेने ज्यादा पहुंचते हैं। आज आलम यह है कि पटनी ड्राइव को स्कीइंग स्थल के रूप में अच्छी खासी पहचान मिल चुकी है। स्कीइंग के लिए पटनी के सबसे ऊंची पहाड़ी पर बनी छोटी हो या बड़ी सभी चिपोपों का इस्तेमाल किया जा रहा है, वहीं पैराग्लाइडिंग के लिए पटनी कॉल से सटे नत्था टॉप और सनासर क्षेत्र का प्रयोग किया जा रहा है। पयर्टन विभाग की ओर से स्कीइंग और पैराग्लाइडिंग करने के शौकीन लोगों के लिए साल में तीन से चार कोर्स करवाए जाते हैं, लेकिन स्कीइंग के लिए जनवरी-फरवरी और पैराग्लाइडिंग के लिए अक्टूबर के महीने का इंतजार किया जाता है, क्योंकि इसी समय यहां स्कीइंग और पैराग्लाइडिंग का लुत्फ लिया जा सकता है। इतना ही नहीं रॉक क्लाइंबिंग करने के शौकीन लोगों के लिए यहां सप्ताहभर के कोर्स कराए जाएंगे।

Photo of एडवेंचर और रोमांच के लिए बेस्ट डेन्टीनेशन है जम्मू का पटनीटॉप by Priya Yadav
Photo of एडवेंचर और रोमांच के लिए बेस्ट डेन्टीनेशन है जम्मू का पटनीटॉप by Priya Yadav
Photo of एडवेंचर और रोमांच के लिए बेस्ट डेन्टीनेशन है जम्मू का पटनीटॉप by Priya Yadav
Photo of एडवेंचर और रोमांच के लिए बेस्ट डेन्टीनेशन है जम्मू का पटनीटॉप by Priya Yadav

नाथ शीर्ष - नाथटॉप

7000 फीट की ऊँचाई पर स्थित, नाथ टॉप पटनी दौड़ में सबसे ऊँचा स्थान है। इसकी ऊंचाई को देखते हुए यह स्थान शिवालिक और किश्तवाड़ पर्वत, आसपास की घाटियों और देवदार के जंगलों के बर्फ से ढके पहाड़ों के शानदार दृश्य प्रस्तुत करता है। सर्दियों के दौरान, नाथ टॉप का दृश्य विशेष रूप से बहुत सुंदर दिखता है।

Photo of एडवेंचर और रोमांच के लिए बेस्ट डेन्टीनेशन है जम्मू का पटनीटॉप by Priya Yadav
Photo of एडवेंचर और रोमांच के लिए बेस्ट डेन्टीनेशन है जम्मू का पटनीटॉप by Priya Yadav

सनासर झील - संसार झील

सनासर झील पटनी नदी से 20 किमी की दूरी पर स्थित है, लेकिन आज भी यह जगह पिछड़ी हुई है। राज्य के सुदूर भाग में स्थित 2050 मीटर की ऊंचाई पर सना और सार नाम के दो गांव हैं। इन दो गांवों के नाम से मिलकर ही सनासर का नाम पड़ा। यह जगह पहाड़ों और आसपास के सुंदर परिदृश्य को दर्शाता है। यहां टूरिस्ट रॉक क्लाइबिंग, पैरासेलिंग, पैराग्लाइडिंग, हॉट एयर बॉड राइड्स आदि जैसे एडवेंचर एक्ट सर्विसज का मजा ले सकते हैं।

Photo of एडवेंचर और रोमांच के लिए बेस्ट डेन्टीनेशन है जम्मू का पटनीटॉप by Priya Yadav
Photo of एडवेंचर और रोमांच के लिए बेस्ट डेन्टीनेशन है जम्मू का पटनीटॉप by Priya Yadav
Photo of एडवेंचर और रोमांच के लिए बेस्ट डेन्टीनेशन है जम्मू का पटनीटॉप by Priya Yadav

नाग मंदिर

नाग मंदिर को पटनी  के सबसे पुराने मंदिरों में से एक माना जाता है। बताया जाता है कि यह मंदिर 600 साल पुराना है। पौराणिक कथाओं के अनुसार यह वह जगह है जहाँ भगवान शिव और देवी पार्वती गुप्त बंधन में बंधे थे। एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित नाग मंदिर से आप दूर तक सुंदर दृश्यों का आनंद ले सकते हैं।

बुद्धनाथ मंदिर - बौद्ध अमरनाथ मंदिर

भगवान शिव को समर्पित बुद्धनाथ मंदिर पटनी का प्रमुख आकर्षण है। प्राकृतिक संगमरमर के पत्थर से बने हुए इस मंदिर के पास पुलत्स्य नदी बहती है। जिसके बारे में एक पौराणिक कथा कही जाती है। कथा के अनुसार इस नदी का नाम रावण के दादाजी पुलत्स्य ऋषि के नाम पर रखा गया है। बताया जाता है कि पुलत्स्य ऋषि ने उस समय नदी के पास घोर तपस्या की थी। रक्षा बंधन त्योहार पर बुद्ध अमरनाथ मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ होती है। पटनी ड्राइव कभी जाना तो बुद्ध अमरनाथ मंदिर की यात्रा जरूर करें।

Photo of एडवेंचर और रोमांच के लिए बेस्ट डेन्टीनेशन है जम्मू का पटनीटॉप by Priya Yadav
Photo of एडवेंचर और रोमांच के लिए बेस्ट डेन्टीनेशन है जम्मू का पटनीटॉप by Priya Yadav
Photo of एडवेंचर और रोमांच के लिए बेस्ट डेन्टीनेशन है जम्मू का पटनीटॉप by Priya Yadav

माधोटोप

माधोटोप पटनी ड्राइव से लगभग 5 किमी की दूरी पर स्थित है। माधोटॉप अपने स्कीइंग मैदानों के लिए पर्यटकों के बीच बहुत प्रसिद्ध है। पहाड़ों की कोमल ढलानों के बीच बसे हुए और सर्दियों के दौरान बर्फ से ढंके हुए माधोटॉप स्कीइंग करने वाले लोगों के लिए आकर्षक का केंद्र होता है।

Photo of एडवेंचर और रोमांच के लिए बेस्ट डेन्टीनेशन है जम्मू का पटनीटॉप by Priya Yadav
Photo of एडवेंचर और रोमांच के लिए बेस्ट डेन्टीनेशन है जम्मू का पटनीटॉप by Priya Yadav
Photo of एडवेंचर और रोमांच के लिए बेस्ट डेन्टीनेशन है जम्मू का पटनीटॉप by Priya Yadav
Photo of एडवेंचर और रोमांच के लिए बेस्ट डेन्टीनेशन है जम्मू का पटनीटॉप by Priya Yadav

जीत - बटोट

पटनी विस्तार से 3 किमी की दूरी पर स्थित बैटोट एक छोटा सा शहर है। ये शहर राजमा की अच्छी गुणवत्ता के लिए काफी प्रसिद्ध है।

पटनीटॉप सुरंग

भारत की सबसे लंबी सुंरग पटनी परियोजना है, जिसे चेनानी नष्टरी सुरंग और पाटनी विस्तारित सुरंग भी कहा जाता है। कुछ समय पहले ही भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी ने इस 9 किमी लंबी सुरंग का उद्घाटन किया था। यह सुरंग जम्मू व श्रीनगर के बीच नेशनल हाईवे 44 पर बनी हुई है। सुरंग बनाने के लिए अनुमानित लागत 2.520 करोड़ आई थी, लेकिन अंत में इसके बनने पर 3.720 करोड़ रूपए खर्च हुए थे। सुरंग बनने का काम 2011 में शुरू हुआ था, जिसे अंतिम रूप 2017 में मिला। मुख्य सुरंग का व्यास 13 मीटर है, जबकि तुलनात्मक निष्कर्षण का व्यास 6 मीटर है। दोनों सुरंगों में 29 स्थानों पर मार्ग बनाए गए हैं, जो हर 300 मीटर की दूरी पर स्थित हैं। विशेष बात है सुरंग के भीतर लगे कैमरों में। ये कैमरों की मदद से 360 डिग्री तक फोटो के लिए जा सकते हैं। इस सुरंग के बनने के बाद जम्मू और श्रीनगर की दूरी केवल 30.11 किमी रह गई है।

पटनीटॉप का मौसम

कहने को पटनीटॉप एक हिल स्टेशन है, लेकिन अन्य हिल्स के मुकाबले यहां का मौसम गर्म होता है। यहां दिन का तापमान अक्सर 40 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है। जबकि शाम का समय सुखद होता है। यहां गर्मी का मौसम मई से जुलाई तक रहता है, लेकिन साथ में होने वाली हल्की बारिश से थोड़ी राहत रहती है। यहां की ठंड काफी सर्द होती है, साथ ही बर्फबारी के साथ तापमान माइनस 14 डिग्री तक गिर जाता है। साल के इस समय के दौरान पयर्टकों की यहाँ  बाढ़ आ जाती है, क्योंकि इस समय यहां बर्फ जमा होने के कारण स्कीइंग शुरू हो जाती है, जो पर्यटकों के लिए सबसे आकर्षक का केंद्र है।

कब जाएँ पटनीटॉप

वैसे तो यहाँ सालभर पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है, लेकिन यात्रा करने के लिए सबसे उपयुक्त समय मई से जून और सितंबर से अक्टूबर है।दिसंबर से फरवरी के बीच यहाँ स्कीइंग, पैराग्लाइडिंग और ट्रेकिंग जैसे कई अन्य स्पोट्र्स आयोजित होते हैं। तब यहाँ ज्यादा संख्या में पयर्टक आते हैं। बर्फ के बीच स्कीइंग और पैराग्लाइडिंग का अनुभव बहुत ही खास होता है।

Photo of एडवेंचर और रोमांच के लिए बेस्ट डेन्टीनेशन है जम्मू का पटनीटॉप by Priya Yadav
Photo of एडवेंचर और रोमांच के लिए बेस्ट डेन्टीनेशन है जम्मू का पटनीटॉप by Priya Yadav
Photo of एडवेंचर और रोमांच के लिए बेस्ट डेन्टीनेशन है जम्मू का पटनीटॉप by Priya Yadav
Photo of एडवेंचर और रोमांच के लिए बेस्ट डेन्टीनेशन है जम्मू का पटनीटॉप by Priya Yadav
Photo of एडवेंचर और रोमांच के लिए बेस्ट डेन्टीनेशन है जम्मू का पटनीटॉप by Priya Yadav
Photo of एडवेंचर और रोमांच के लिए बेस्ट डेन्टीनेशन है जम्मू का पटनीटॉप by Priya Yadav
Photo of एडवेंचर और रोमांच के लिए बेस्ट डेन्टीनेशन है जम्मू का पटनीटॉप by Priya Yadav

 कैसे पहुँचे

जम्मू हवाई अड्डा उधमपुर के माध्यम से पटनी पहुंचने के लिए प्रबंधित हवाई अड्डा है। जम्मू हवाई अड्डा लगभग 110 किमी दूर स्थित है और पटनी एक्सप्रेस से वहाँ तक पहुँचने में लगभग 3-4 घंटे का समय लगता है। एक अन्य विकल्प श्रीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है, जो लगभग 188 किमी की दूरी पर है। जो लोग सड़क मार्ग से यात्रा करना चाहते हैं उनके लिए वह बस उपलब्ध हैं। कैब को दिल्ली, चंडीगढ़ आदि से भी किराए पर लिया जा सकता है और सेल्फ-ड्राइव एक और विकल्प है। ड्राइव पूरी तरह से सुखद है और यह देश के कुछ सबसे खूबसूरत हिस्सों से गुजरता है। पटनी ड्राइविंग तक पहुंचने के लिए सही रेलवे 47 किमी पर उधमपुर रेलवे स्टेशन है। पटनी  तक आसानी से पहुंचने के लिए यहां से टैक्सी भी ली जा सकती है।

Photo of एडवेंचर और रोमांच के लिए बेस्ट डेन्टीनेशन है जम्मू का पटनीटॉप by Priya Yadav
Photo of एडवेंचर और रोमांच के लिए बेस्ट डेन्टीनेशन है जम्मू का पटनीटॉप by Priya Yadav
Photo of एडवेंचर और रोमांच के लिए बेस्ट डेन्टीनेशन है जम्मू का पटनीटॉप by Priya Yadav
Photo of एडवेंचर और रोमांच के लिए बेस्ट डेन्टीनेशन है जम्मू का पटनीटॉप by Priya Yadav
Photo of एडवेंचर और रोमांच के लिए बेस्ट डेन्टीनेशन है जम्मू का पटनीटॉप by Priya Yadav
Photo of एडवेंचर और रोमांच के लिए बेस्ट डेन्टीनेशन है जम्मू का पटनीटॉप by Priya Yadav
Photo of एडवेंचर और रोमांच के लिए बेस्ट डेन्टीनेशन है जम्मू का पटनीटॉप by Priya Yadav
Photo of एडवेंचर और रोमांच के लिए बेस्ट डेन्टीनेशन है जम्मू का पटनीटॉप by Priya Yadav

Further Reads