Day 1
हम बात करें ऐसे गांव की जो कि भारत के असम राज्य के मरीगांव जिले में स्थित एक गांव है। जो कि ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे स्थित है। यह गांव अपने आप में एक विचित्र गांव हैं।क्योंकि यहां के सभी घर काला जादू की कला में निपुण है। तभी इसी गांव को land of black magic के नाम से जानते हैं। इस गांव का नाम मयोंग है। गुवाहाटी से इस गांव की दूरी 45 कीमी है। इस गांव में दूर-दूर से पर्यटक घूमने आते हैं। जोकि असम में पर्यटको के लिये एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल और गुवाहाटी से वीकेंड मनाने के अलावा अपने काले जादू और काला जादू करने वाले जादूगरों के बारे में अपनी कहानियों के लिए भी बेहद प्रसिद्ध है।