मनाली के इस प्यारे-से गाँव में जाना, किसी खूबसूरत सपने के पूरे होने जैसा है

Tripoto
Photo of मनाली के इस प्यारे-से गाँव में जाना, किसी खूबसूरत सपने के पूरे होने जैसा है by Musafir Rishabh

जब खुली वादियों के बीच ठंडी हवाएं चेहरे को छूती हैं तो दिल बाग-बाग हो जाता है। शायद यही वजह है कि मौका मिलते ही लोग हिमाचल प्रदेश की ओर कूच कर जाते हैं। अक्सर लोग हिमाचल की फेमस जगहों पर ही जाते हैं। जिससे पूरी भीड़ एक ही जगह पर हो जाती है। इससे वो जगह भी दिल्ली-बंबई शहर-सा लगने लगता है। अगर आपको इस भीड़ में शुमार नहीं होना है तो मशहूर जगहों को छोड़िए और हिमाचल के अनछुई जगहों पर जाने का प्लान बनाइए। हिमाचल प्रदेश में ऐसी की कई अनछुई जगहें हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। उन्हीं खूबसूरत जगहों में से एक है, प्रीणी।

Photo of मनाली के इस प्यारे-से गाँव में जाना, किसी खूबसूरत सपने के पूरे होने जैसा है 1/2 by Musafir Rishabh

मनाली से कुछ ही दूरी पर बसा है, प्रीणी गाँव। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अक्सर इस गाँव में कुछ दिन छुट्टियां मनाने आते थे। हिमाचल का ये गाँव पूरी तरह से पहाड़ी है। गाँव के चारों तरफ पहाड़ और हरे-भरे जंगल हैं। पास से बहती नदी इस जगह की सुंदरता को बढ़ाने का काम करती है। ऐसी शांत और खूबसूरत जगह पर कौन नहीं जाना चाहेगा? वीकेंड पर जाने के लिए हिमाचल प्रदेश की जगह बिल्कुल परफेक्ट है। इसकी खूबसूरती और यादें जेहन में हमेशा बनी रहेगी।

कैसे पहुँचे?

प्रीणी मनाली से सिर्फ 4 किमी. की दूरी पर है। मनाली से इस गाँव तक आप पैदल भी जा सकते हैं। मनाली पहुँच गए तो प्रीणी पहुँचने में देर नहीं लगेगी।

फ्लाइट सेः अगर आप वायु मार्ग से मनाली जाने का सोच रहे हैं तो सबसे नजदीकी भुंतर एयरपोर्ट है। भुंतर से मनाली सिर्फ 50 किमी. की दूरी पर है। मनाली से आप प्रीणी टैक्सी बुक करके या पैदल भी जा सकते हैं।

ट्रेन सेः यदि आप रेल मार्ग से प्रीणी जाना चाहते हैं तो सबसे निकटतम जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन है। जोगिंदर नगर से मनाली लगभग 47 किमी. की दूरी पर है। आप बस या कैब से मनाली पहुँच सकते हैं। इसके बाद की राह तो आसान है।

वाया रोडः सड़क मार्ग से प्रीणी जाने में आपको कोई परेशानी नहीं आएगी। मनाली दिल्ली, लेह और चंडीगढ़ जैसे शहरों से अच्छी तरह से कनेक्टेड है। आप बस से मनाली तक आराम से पहुँच सकते हैं। अगर आपके पास खुद की गाड़ी है तो मनाली होते है प्रीणी पहुँच सकते हैं।

क्या देखें?

ऐसी खूबसूरत गाँव में अगर देखने के लिए कोई फेमस जगह न हो, तब भी सफर खूबसूरत होगा। आप पैदल चलते हुए इस गाँव को अच्छे से घूम पाएंगे। आपको ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं लगेगी। यहाँ पर चीजें हैं जो कर सकते हैं और देखने के लिए कुछ जगहें हैं।

1. जगतसुख रोड वाटरफॉल

Photo of मनाली के इस प्यारे-से गाँव में जाना, किसी खूबसूरत सपने के पूरे होने जैसा है 2/2 by Musafir Rishabh

पहाड़ वैसे भी खूबसूरती का दूसरा नाम है। अगर इन्हीं वादियों में ऊँचाई से गिरता झरना मिल जाए तो क्या ही कहना? प्रीणी की खूबसूरती में चार चांद लगाता है जगतसुख रोड वाटरफॉल। ये वाटरफॉल मनाली-जगतसुख रोड पर है। रास्ते में पड़ने वाला ये फॉल्स हर किसी को आकर्षित करता है। इस रास्ते से गुजरने वाला यहाँ पर कुछ देर ठहरता जरूर है। अपने सफर को यादगार बनाने के लिए इस वाटरफॉल को जरूर देखें।

2. नग्गर कैसल

प्रीणी से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर एक पुराली शाही किला है। जिसे नग्गर कैसल के नाम से जाना जाता है। इसे किले को 1460 में कुल्लू के राजा सिद्ध सिंह ने बनवाया था। व्यास नदी के किनारे बना ये किला पहले राजा का घर हुआ करता था लेकिन अब होटल में बदल दिया गया है। पत्थर और लकड़ी से बना ये किला आर्किटेक्चर का बेजोड़ नमूना है जिसे आपको अपनी प्रीणी की यात्रा में देखना चाहिए।

3. शरबरी माता मंदिर

शरबरी माता मंदिर प्रीणी की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। इस मंदिर तक पहुँचने के लिए ट्रेक करना पड़ता है। ये ट्रेक बहुत ज्यादा कठिन नहीं है। कुछ ही किलोमीटर का ट्रेक आप घंटे भर में पूरा कर लेंगे। मंदिर से प्रीणी गाँव और भी खूबसूरत लगता है। दूर-दूर तक हरियाली ही हरियाली दिखाई देगी। यहाँ आकर आपको रिलैक्स महसूस होगा।

4. चन्द्रखानी पास

प्रीणी की यात्रा में आप चन्द्रखानी पास को एक्सप्लोर कर सकते हैं। कुल्लू घाटी में स्थित चन्द्रखानी पास समुद्र तल से 3,660 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। चन्द्रखानी से आपको बेहद खूबसूरत नजारे दिखाई देंगे। यहाँ से आप देव टिब्बा पीक, पीर पंजाल और पार्बती रेंज को देख सकते हैं। चन्द्रखानी पास ट्रेक हिमाचल प्रदेश के सबसे खूबसूरत ट्रेक में से एक है। चन्द्रखानी पास के लिए अलग से वक्त निकालें। इसके अलावा प्रीणी जाएं तो रघुनाथ मंदिर, वशिष्ठ बाथ और व्यास कुंड भी देख सकते हैं।

5. मनाली एक्सप्लोर करें

मनाली हिमाचल प्रदेश के सबसे फेमस हिल स्टेशन में से एक है। आम तौर पर यहाँ पर टूरिस्ट की भीड़ बनी रहती है। इसके बावजूद हर घूमने वाले को इस जगह पर आना चाहिए और मनाली को एक्सप्लोर करना चाहिए। अगर आप लोगों की भीड़ से बचना चाहते हैं तो कोशिश कीजिए कि यहाँ ऑफ सीजन में आएं। उस समय मनाली में लोगों की कम भीड़ रहती है।

कब जाएं?

आप हिमाचल प्रदेश के प्रीणी गाँव को देखने कभी भी जा सकते हैं। ये जगह हर मौसम में अलग ही निखरकर आती है। सर्दियों में पहाड़ बर्फ से ढंक जाते हैं। वहीं गर्मियों में मौसम में हरापन देखने को मिलता है। प्रिनी जाने का सबसे बढ़िया समय नवंबर से जनवरी और अप्रैल से जून तक का है। बारिश में पहाड़ों की यात्रा न ही करें तो अच्छा रहेगा। इस दौरान पहाड़ खतरनाक हो जाते हैं।

कहाँ ठहरें?

प्रीणी मनाली से सिर्फ 4 किमी. दूर है। ऐसे में आपको यहाँ पर ठहरने में कोई दिक्कत नहीं होगी। वैसे तो प्रिनी में ही कई छोटे-बड़े होटल हैं जिनमें आप रात बिता सकते हैं। अगर आपको सही होटल या रहने की जगह नहीं मिल रही है तो मनाली जा सकते हैं। मनाली में तो आपको हॉटल, हॉस्टल और होमस्टे सभी मिल जाएंगे। आप अपने बजट के हिसाब से इनको चुन सकते हैं।

क्या आपने हिमाचल प्रदेश में प्रिणी की यात्रा की है? अपनी कहानी को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।