दोस्त, रोड ट्रिप और एडवेंचर: 4 दिन और कम पैसों में ऐसे की हिमाचल प्रदेश के बिर बिलिंग की यात्रा

Tripoto

हिमाचल प्रदेश की पॉपुलर जगहों का नाम आता है तो सबसे पहले मनाली और शिमला आता है लेकिन इस समय सैलानियों के बीच एक जगह एक बेहद लोकप्रिय है। हिमाचल प्रदेश की इस जगह का नाम बिर बिलिंग है। बिर बिलिंग पूरे भारत में पैराग्लाइडिंग के लिए फेमस है। वीकेंड पर बड़ी संख्या में लोग पैराग्लाइडिंग के लिए बिर आते हैं। मैंने हाल ही में खूबसूरत बिर बिलिंग की यात्रा की है। मेरे बिर बिलिंग के इस सफर में एडवेंचर, कुदरत की खूबसूरती और दोस्तों के साथ मस्ती सब कुछ शामिल था।

बिर बिलिंग

Photo of दोस्त, रोड ट्रिप और एडवेंचर: 4 दिन और कम पैसों में ऐसे की हिमाचल प्रदेश के बिर बिलिंग की यात्रा by Rishabh Dev

मैंने शाम के समय दिल्ली के मजनू के टीला से बिर बिलिंग के लिए वॉल्वो बस ली। मैं पहली बार किसी सेमी स्लीपर बस में बैठा। सीट काफी बड़ी थी और आरामदायक थी। सीट के पास में ही चार्जिंग प्वाइंट भी था। बस अपने ठीक समय पर 7:30 बजे दिल्ली से निकल पड़ी। रात के 12 बजे बस एक बड़े से ढाबे पर रूकी। हमने यहाँ छोले-कुल्चे खाए। थोड़ी देर में बस फिर से चल पड़ी। सुबह हमारी आंख खुली तो बस पालमपुर पहुँच गई थी। सुबह 9 बजे हमारी बस बिर के तिब्बतन कॉलोनी पहुँची।

दिन 1: बिर से राजगुंधा

Photo of दोस्त, रोड ट्रिप और एडवेंचर: 4 दिन और कम पैसों में ऐसे की हिमाचल प्रदेश के बिर बिलिंग की यात्रा by Rishabh Dev

बिर में मेरी एक दोस्त कई महीनों से रह रही थी। हम उसके कमरे पर गए। योजना बनी कि हम राजगुंधा घाटी जाएंगे। इस यात्रा पर 7 लोग जाने वाले थे। एक के पास अपनी गाड़ी थी तो हम लोगों ने 3 स्कूटी रेंट पर ली। कुछ देर में हम बरोट के रास्ते पर चले जा रहे थे। रास्ता लंबा था लेकिन नजारे शानदार मिल रहे थे। हमने एक ढाबे पर रूककर खाना खाया और फिर आगे बढ़ चले। कुछ घंटे की यात्रा के बाद हम बरोट पहुँच गए। हम कुछ देर बरोट में रूके और नदी किनारे भी गए।

बरोट से राजगुंधा 22 किमी. की दूरी पर है। हम कुछ ही किमी. आगे बढ़े तभी तेज बारिश होने लगी। हम एक शेल्टर में रूके। बारिश कम होने पर हम फिर से चल पड़े। रास्ते में जितने कैंप मिलते हमें लगता कि यहीं पर जाना है लेकिन हमें तो काफी दूर जाना था। आखिर में एक कच्चे और पथरीले रास्ते पर जाना था। कुछ किमी. के रास्ते को तय करने में हमें घंटों लग गए। हमारे दो साथी गिरे भी। कैंप में पहुँचकर आग के पास बैठे और खूब बातें की। खाना खाया, नाचे और फिर टेंट में जाकर सो गए।

दिन 2: पलाचक वैली

Photo of दोस्त, रोड ट्रिप और एडवेंचर: 4 दिन और कम पैसों में ऐसे की हिमाचल प्रदेश के बिर बिलिंग की यात्रा by Rishabh Dev

अगले दिन सुबह उठे तो प्लान बना कि पलाचक का ट्रेक करेंगे। पलाचक थमासर पास का एक प्वाइंट है। नाश्ता करने के बाद हम ट्रेक के लिए निकल पड़े। पलाचक ट्रेक का रास्ता पथरीला और कीचड़ से भरा हुआ था। रास्ते में हमें कई छोटे-छोटे झरने मिले। इस ट्रेक को पूरा करने में लगभग 3 घंटे लगे। हमनें पलाचक में मैगी खाई और फिर से वापस चल पड़े। वापस आने पर अब हमें बिर जाना था। राजगुंधा से बिलिंग के लिए एक सीधा रास्ता जाता है। ये रास्ता पूरा ऑफरोड और खराब है। हम शाम के समय बिर पहुँच गए।

दिन 3: वाटरफॉल

Photo of दोस्त, रोड ट्रिप और एडवेंचर: 4 दिन और कम पैसों में ऐसे की हिमाचल प्रदेश के बिर बिलिंग की यात्रा by Rishabh Dev

अगले दिन हमने बिर के पास में स्थित झरने को देखने का प्लान बनाया। हम बिलिंग रोड की तरफ गए उसी रास्ते पर एक एक सड़क झरने की ओर जाती है। सबसे पहले बोनगोड़ू गाँव मिला। हमने स्कूटी वहीं पार्क कर दी। उसके बाद आधा किमी. पैदल चले तो गुनेहर वाटरफॉल पहुँचे। ऊँचाई से गिरने वाला ये झरना वाकई में बेहद खूबसूरत है। इस झरने के आगे एक और वॉटरफॉल है। रास्ते में लोग मिले जिन्होंने कहा बिना गाइड के मत जाना। मैं नहीं माना और आगे चला गया लेकिन झरना नहीं मिला। तभी दो लोग मिले जिनकी मदद से मैं बोनगोड़ू झरने को देख पाया। इससे खतरनाक और शानदार झरना मैंने इससे पहले नहीं देखा।

दिन 4: मंदिर और मोनेस्ट्री

Photo of दोस्त, रोड ट्रिप और एडवेंचर: 4 दिन और कम पैसों में ऐसे की हिमाचल प्रदेश के बिर बिलिंग की यात्रा by Rishabh Dev

अगले दिन सुबह उठकर सबसे पहले हमें बैजनाथ मंदिर जाना था। बिर से बैजनाथ 21 किमी. की दूरी पर है। हम लगभग 1 घंटे में बैजनाथ मंदिर पहुँच गए। बारिश हो रही थी फिर भी हमने मंदिर को देखा और हलुआ का प्रसाद खाया। बैजनाथ के पास में ही एक जगह है, भट्टू। यहाँ पर पुपलिंग शेरावलिंग मोनेस्ट्री है। हम शानदार शेरावलिंग मोनेस्ट्री को देखने गए। उसके बाद हमने बिर के पास में एक और मोनेस्ट्री देखी। बिर बिलिंग में कई सारी मोनेस्ट्रीज हैं लेकिन हम सभी को नहीं देख पाए।

शाम के समय हम लैंडिंग साइट के पास बुरांश कैफे में गए और वहाँ हिमाचल का पारंपरिक सिद्धू का स्वाद लिया। मौसम साफ तो था चारों तरफ आसमान में पैराग्लाइडिंग दिखाई दे रही थी। उसके बाद हम चार्ली कैफे गए। हमने वहाँ से बिर का खूबसूरत सूर्यास्त देखा। मैंने बिर की 4 दिन की यात्रा में पैराग्लाइडिंग को छोड़कर सब कुछ किया। इस पूरी यात्रा ने मुझे बता दिया कि पैराग्लाइडिंग के अलावा भी बिर में बहुत कुछ है।

क्या आपने हिमाचल प्रदेश के बिर बिलिंग की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads