कैंपिंग और पहाड़: दो दिन में इस तरह से की बिर बिलिंग की खूबसूरत वादियों में लग्ज़री कैंपिंग

Tripoto
Photo of कैंपिंग और पहाड़: दो दिन में इस तरह से की बिर बिलिंग की खूबसूरत वादियों में लग्ज़री कैंपिंग by Musafir Rishabh

हिमाचल प्रदेश घूमने वालों के लिए एक जन्नत है। यहाँ प्राकृतिक सुंदरता से लेकर रोमांच तक सब कुछ है। मैं पहली बार हिमाचल प्रदेश स्पीति वैली की यात्रा पर आ गया था। तब से बार-बार हिमाचल जाने का मन करता है। इस बार भटकते-भटकते बिर-बिलिंग पहुँच गया। एक बात आपको साफ़ करना चाहता हूँ कि बिर बिलिंग एक जगह नहीं है बल्कि बिर और बिलिंग दोनों अलग-अलग जगह है। बिर में एक ट्रेक और दो शानदार झरनों को देखने के बाद अब एक नया अनुभव लेना बाक़ी था। अगले कुछ दिन हमने हिमाचल प्रदेश की वादियों में कैंपिंग की।

Photo of कैंपिंग और पहाड़: दो दिन में इस तरह से की बिर बिलिंग की खूबसूरत वादियों में लग्ज़री कैंपिंग by Musafir Rishabh

बिर बिलिंग को हमने अभी एक्सप्लोर नहीं किया था और हम बिर को घूमना भी चाहते थे। साथ में ही बिर के पास एक गाँव में कैंपिंग का मौक़ा मिल रहा था। जब मैंने उसका पैकेज देखा तो उसमें बिर को घूमना भी शामिल था। हमने बिर के होटल में बैठकर अगले तीन दिन के लिए कैंपिंग में बुकिंग कर ली। मैं इससे पहले जैसलमेर की रेत में ऐसे लग्ज़री कैंप में ठहरा था। पहाड़ों में ट्रेकिंग के दौरान भी टेंट में रूकने का मौक़ा मिला है लेकिन पहाड़ों में ऐसे लग्ज़री कैंप में ठहरने का पहला अनुभव होने वाला था।

पहला दिन

लग्ज़री कैंपिंग

अगले दिन सुबह-सुबह उठे तो देखा कि बाहर बारिश हो रही है। मौसम काफ़ी ख़राब हो चुका था। हमारी कैंपिंग वालों से बात हो चुकी थी। वो हमें बिर से ही पिक अप करने वाले थे। कुछ देर में बारिश रूक गई। हम पैदल-पैदल सबसे पहले एक चाइनीज़ फ़ूड की दुकान पर गए। वहाँ हमने शानदार थुकपा का स्वाद लिया। इसके बाद हम पैदल चलते हुए लैंडिंग साइट की तरफ़ पहुँच गए। वहाँ हम कुछ देर एक कैफ़े में बैठे रहे और केक भी खाया। कुछ देर में हमें कैंप वालों का फ़ोन आ गया। होटल से सामान उठाया और गाड़ी से चल पड़े एक नये सफ़र पर।

कुछ देर में हम बिर से बाहर निकलकर छोटे-से रास्ते पर बढ़ते जा रहे थे। पहाड़ी और जंगल के रास्ते से लगभग आधे घंटे के बाद हम एक गाँव में पहुँच गए। कुछ ही देर में कैंप साइट पर पहुँच गए। इस कैंप साइट में पाँच लग्ज़री टेंट बने हुए हैं। इसके अलावा एक रेस्टोरेंट जैसा कुछ है, जहां बैठकर आप खाना खा सकते हैं और किचन भी है। पहाड़ों और जंगलों से घिरी ये कैंप साइट वाक़ई में शानदार है। अंदर से भी टेंट काफ़ी शानदार और सज़ा हुआ है। बारिश की वजह से मौसम भी काफ़ी शानदार है। थोड़ी देर बाद फिर से बारिश शुरू हो गई। मैं यही सोच रहा था कि हमने सही समय पर ट्रेकिंग और वाटरफॉल देख लिया। बारिश की वजह से हम पहले दिन कहीं नहीं जा पाए हालाँकि लज़ीज़ खाना ज़रूर खाया।

दूसरा दिन

बैजनाथ धाम

Photo of कैंपिंग और पहाड़: दो दिन में इस तरह से की बिर बिलिंग की खूबसूरत वादियों में लग्ज़री कैंपिंग by Musafir Rishabh

अगले दिन कैंप में नींद जल्दी खुल गई। पहले दिन कहीं जा नहीं पाया, इसका दुख हो रहा था। आज किसी भी हालत में बाहर निकलना था। कैंप के बाहर आकर देखा तो बारिश नहीं हो रही थी हालाँकि मौसम फिर भी ख़राब था। मैं कैंप से बाहर निकलकर गाँव में टहलने के लिए निकल आया। इस गाँव में शांति और सुकून था। यहाँ पक्षियों की आवाज़ साफ़-साफ सुनाई दे रही थी। सुकून और शांति के लिए ऐसे ही गाँवों में जाना ज़रूरी है। थोड़ी देर में हम बैजनाथ जाने के लिए निकलने वाले थे। जैसे ही बाहर निकले तो तेज़ बारिश शुरू हो गई लेकिन गाड़ी बाहर निकल चुकी थी तो हम भी बैजनाथ की तरफ चल पड़े। बारिश के बूँदों के बीच में हम कुछ ही देर में बैजनाथ पहुँच गए। इस जगह को बैजनाथ धाम भी कहा जाता है।

बैजनाथ में एक काफ़ी प्रसिद्ध मंदिर है जो भगवान शिव को समर्पित है। बैजनाथ में दशहरा पर रावण के पुतले को नहीं जलाया जाता है इसके पीछे एक किंवदंती है। कहा जाता है कि लंकापति रावण ने कड़ी तपस्या की लेकिन जब भगवान ने दर्शन नहीं दिए तो रावण अपने सभी सिरों को काटकर समर्पित करने लगा। जब रावण अपने आख़िरी सिर को काटने वाला था तो भगवान शिव ने दर्शन देकर उसका हाथ पकड़ लिया। रावण ने उनसे शिव के स्वरूप शिवलिंग को लंका में स्थापित करने का वर माँगा।

Photo of कैंपिंग और पहाड़: दो दिन में इस तरह से की बिर बिलिंग की खूबसूरत वादियों में लग्ज़री कैंपिंग by Musafir Rishabh

भगवान ने शिवलिंग तो दे दी लेकिन साथ में शर्त रखी कि तुम इसको कहीं रखना नहीं है, अगर एक बार कहीं शिवलिंग रख दी तो वहीं स्थापना हो जाएगी। जब रावण लंका की तरफ़ जा रहा था तो उसे पेशाब लगी। उसने पास में ही खड़े चरवाहे को शिवलिंग को पकड़ा दिया और पेशाब करने के लिए चला गया। चरवाहा शिवलिंग का भार नहीं सह पाया और उसने नीचे रख दी। जिस जगह पर शिवलिंग रखी, वहीं पर बैजनाथ मंदिर है। इस वजह से बैजनाथ में रावण का पुतला नहीं जलाया जाता है।

सूर्यास्त

बैजनाथ मंदिर को देखने के बाद हम पास में ही स्थित शेरावलिंग मोनेस्ट्री पहुँच गए। ये मोनेस्ट्री भट्टू गाँव में स्थित है। शेरावलिंग मोनेस्ट्री का परिसर काफ़ी बड़ा है। हमने मोनेस्ट्री को अच्छे से एक्सप्लोर किया। इतनी शानदार मोनेस्ट्री को पहले कभी नहीं देखा था। ये मोनेस्ट्री काफी बड़ी शानदार है। मैंने स्पीति वैली के काजा शहर में मठ देखा था लेकिन ये तो लाजवाब निकली। इसके बाद हम बिर पहुँच गए। बारिश की वजह हमने पैराग्लाइडिंग तो नहीं की लेकिन कैफ़े में बैठकर शानदार सूर्यास्त देखा। पहाड़ों में सूर्यास्त काफ़ी शानदार होता है। हर जगह का सूर्यास्त एक अलग अनुभव देता है।

Photo of कैंपिंग और पहाड़: दो दिन में इस तरह से की बिर बिलिंग की खूबसूरत वादियों में लग्ज़री कैंपिंग by Musafir Rishabh

बिर बिलिंग में लाजवाब सूर्यास्त देखने के बाद हम वापस कैंपिंग पहुँच गए। रात के समय जब लाइट जली तो कैंपिंग साइट और भी सुंदर लगने लगी। इस कैंपिंग साइट में ये हमारा आख़िरी दिन था। लाजवाब खाना खाने के बाद कुछ ही देर में हम नींद की आग़ोश में चले गए। अगले दिन मौसम साफ़ था। लग रहा था कि बिर हमें विदा करने के लिए तैयार था। थोड़ी देर में हम बिर पहुँच गए। तिब्बती कॉलोनी से हमने बस पकड़ी और निकल पड़े एक नई यात्रा पर। ये यात्राएँ ही तो हैं जो हमें ज़िंदा क़ौम का एहसास दिलाती हैं।

क्या आपने हिमाचल प्रदेश के बिर बिलिंग की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।