नाइटआउट के शौकीनों के लिए ये रही लखनऊ, दिल्ली और नोएडा की बेस्ट जगहें

Tripoto
25th Dec 2022
Photo of नाइटआउट के शौकीनों के लिए ये रही लखनऊ, दिल्ली और नोएडा की बेस्ट जगहें by Priya Yadav
Day 1

दोस्तो अपनी रोज की बोरिंग लाइफ से तो हर कोई एक ब्रेक चाहता है और इसके लिए बहुत से लोग घूमने का प्लान बनाते है।पर बहुत से लोग ऐसे है जिन्हे पार्टी और नाइटआउट का शौक़ होता है।वैसे देखा जाए तो नाइटआउट का अपना एक अलग ही मजा है।देर रात लाइट्स,म्यूजिक और डिनर लाइफ में एक अलग रोमांच ला देता है।तो अगर आप भी है नाइटआउट के शौकीन तो आज हम आपके लिए इस आर्टिकल के जरिए लखनऊ, दिल्ली और नोएडा के कुछ ऐसे जगहों की लिस्ट ले कर आए है जहां आप अपनी नाइटआउट की ख्वाइश को पूरा कर सकते हैं ।

Photo of नाइटआउट के शौकीनों के लिए ये रही लखनऊ, दिल्ली और नोएडा की बेस्ट जगहें by Priya Yadav
Photo of नाइटआउट के शौकीनों के लिए ये रही लखनऊ, दिल्ली और नोएडा की बेस्ट जगहें by Priya Yadav

लखनऊ के नाइट क्लब

नवाबों के शहर लखनऊ के बारे में तो हम सब जानते है।यहां की संस्कृति, शानदार स्मारकों, चिकनकारी की कला और सबसे बढ़कर मुंह में पानी लाने वाले स्ट्रीट फूड के लिए जाना जाता है।पर एक चीज और है और यहां की काफी फेमस है और वो है यहां की नाइटलाइफ। यहां पर आपके नाइटआउट के लिए एक से बढ़कर एक क्लब और पब है।

1. ग्रैंड कबाना

ग्रैंड कबाना लखनऊ का सबसे लोकप्रिय रूफटॉप बार है जो अपको एक मस्ती से भरा नाइटलाइफ़ और डे-लाइफ का बेहद शानदार अनुभव प्रदान करेगा।अगर आप अपनी बोरिंग लाइफ से कुछ पल चिल करना चाहते हैं तो यह एक बेहतर ऑप्शन है।यहां पर आपको डिम लाइट, लाइव म्यूजिक, फूड-स्नैक्स और ड्रिंक्स की बहुत सी वरायटी मिलेगी।जिसके बाद आप खुद को डांस फ्लोर में उतरने से रोक ही नहीं पाएंगें।यहां पर क्लब के अलावा प्राइवेट पार्टियां, शादी समारोह की बुकिंग भी कर सकते हैं।

पता- 11-ए, विभूति खंड रोड, विभूति खंड, गोमती नगर, लखनऊ।

दो के लिए औसत लागत: ₹ 1000

Photo of नाइटआउट के शौकीनों के लिए ये रही लखनऊ, दिल्ली और नोएडा की बेस्ट जगहें by Priya Yadav

2. स्काई बार

लखनऊ के रेनेसां होटल में स्काई बार चिल करने के लिए यहां की बेस्ट जगहों में से एक है। यह गोमती रिवरफ्रंट के बहुत नजदीक है।यह बार अपने कई तरह की एल्कोहॉलिक और नॉन एल्कोहॉलिक ड्रिंक्स भी सर्व की जाती है।आप यहां एक से बढ़कर एक ड्रिंक्स का मजा ले सकते है।इस रूफटॉप बार में खुले आसमान के नीचे एक पूल और विशाल बैठने की व्यवस्था है।आप चाहे तो यहां पर पूल साइड पार्टी भी कर सकते है।

पता- रेनेसां लखनऊ होटल, विपिन खंड, गोमती नगर, लखनऊ।

दो के लिए औसत लागत: ₹2200

Photo of नाइटआउट के शौकीनों के लिए ये रही लखनऊ, दिल्ली और नोएडा की बेस्ट जगहें by Priya Yadav

3. अंडरडॉग्स स्पोर्ट्स बार एंड ग्रिल

अंडरडॉग्स स्पोर्ट्स बार एंड ग्रिल लखनऊ का एक बेहद ही आकर्षक नाईट स्पॉट है जो आपको मस्ती करने के लिए परफेक्ट जगह के साथ बेस्ट एक्सपीरियंस प्रदान करता है।यहां पर आपको कई तरह के इंडियन फूड के साथ ही साथ चाइनेज ,और सी फूड भी मिलेंगे।साथ ही यहां पर आपको बेहतर संगीत लाइव म्यूजिक, डिम लाइट के साथ कई तरह के ड्रिंक्स भी सर्व किए जाते है।जो आपके नाइटआउट का मजा दुगना कर देगा।

पता- 4 सिटी मॉल, विपुल खंड 4, गोमती नगर, लखनऊ।

दो के लिए औसत लागत: ₹1300

Photo of नाइटआउट के शौकीनों के लिए ये रही लखनऊ, दिल्ली और नोएडा की बेस्ट जगहें by Priya Yadav

दिल्ली के क्लब

दिल वालो की ये तो हम सब जानते है।दिल्ली की नाइटलाइफ देश ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर है।क्योंकि दिल्ली में नाइट आउट के लिए कई ऐसे पब और बार है जहां आप अपनी नाइटआउट का भरपूर मजा उठा सकते है।तो आइए जानते है दिल्ली के कुछ क्लब और बार के बारे में।

1. किट्टी सू

किट्टी सू, दिल्ली के सबसे अच्छे नाइट क्लबों में से एक है।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह डीजे मैग की "दुनिया के शीर्ष 100 क्लबों" की सूची में शामिल होने वाला भारत का एकमात्र नाइट क्लब है।यहां पर स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के डीजे बजते हैं ।यहां का डीजे और डांस फ्लोर दोनो ही काफी फेमस है।आपके दोस्तो के साथ नाइटआउट के लिए यह एक बेहतर जगह है जहां आप जम कर मस्ती कर सकते है।

पता कनॉट प्लेस, दिल्ली

दो के लिए औसत लागत:₹ 5000 (लगभग)

Photo of नाइटआउट के शौकीनों के लिए ये रही लखनऊ, दिल्ली और नोएडा की बेस्ट जगहें by Priya Yadav

2. प्रिवी

दिल्ली शहर के बीचोबीच स्थित प्रिवी दिल्ली में नाइटआउट करने के लिए सबसे अच्छे क्लब में से एक है।इसमें बॉलीवुड नाइट्स से लेकर ईडीएम नाइट्स और छत लाइट्स से जगमगाता एक विशाल डांस फ्लोर है जहां आप जम कर अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर सकते है।यदि आपके पास पार्टी के लिए लड़कियों की टोली है, तो गुरुवार को महिलाओं की रात के लिए इस जगह से अच्छी और कोई जगह हो ही नहीं सकती।

पता :शांगरी-ला का इरोस होटल परिसर, 19, अशोक रोड, कनिष्क शॉपिंग मॉल आर्केड के ऊपर, जनपथ, नई दिल्ली

दो के लिए औसत लागत:5,000 लगभग।

Photo of नाइटआउट के शौकीनों के लिए ये रही लखनऊ, दिल्ली और नोएडा की बेस्ट जगहें by Priya Yadav

3. क्लब बीडब्ल्यू

इस क्लब की सबसे अच्छी बात यह है कि आप यहां एक ही जगह पर डांस फ्लोर, एक लाउंज और एक बार सभी एक ही स्थान पर ही मिल जाएंगा हैं। यहां खुशनुमा माहौल में आप अपना सारा तनाव भूल जायेंगे।यहां का दीवाना कर देने वाले संगीत और बेहतरीन एंबिएंस वाले नाइट क्लब में आप जमकर मस्ती कर सकती हैं।जिससे आप अपनी पूरे हफ्ते के थकान को मिटा सकते है। दिल्ली की नाईटआउट को एंजॉय करने के लिए यह एक बहुत ही अच्छी जगह है।

पता: न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, नई दिल्ली।

दो के लिए औसत लागत:4500 लगभग।

Photo of नाइटआउट के शौकीनों के लिए ये रही लखनऊ, दिल्ली और नोएडा की बेस्ट जगहें by Priya Yadav

नोएडा के बेस्ट क्लब

राजधानी दिल्ली के पास की सबसे पॉपुलर जगह में से एक है नोएडा।जहां दिल्ली की आधी आबादी रहती हैं।नोएडा अपनी शानदार नाइटलाइफ के लिए देशभर में बहुत पॉपुलर है।यहां पर ऐसे कई पब और नाइट क्लब हैं जो आपकी शाम को एकदम चकाचौंध कर देगी। अगर आप नोएडा में अपने दोस्तों के साथ नाइटलाइफ के साथ साथ क्लब में जाना पसंद करते है, तो आपके पास कई ऐसे ऑप्शन मौजूद है जहां आप जम कर मस्ती और धमाल कर सकते है।

1. नोएडा पब एक्सचेंज

नोएडा पब एक्सचेंज नोएडा का पहला स्टॉक एक्सचेंज मॉडल पर आधारित क्लब है जहां शराब के लिए, 'द हाउस ऑफ स्मैश' की ओर से शहर के लिए एक गिफ्ट है।यहां पेय की कीमतों में ग्राहकों की मांग के आधार पर उतार-चढ़ाव होता रहता है।यह नोएडा का सबसे बड़ा मनोरंजन हब है यहां गजेंद्र वर्मा, अखिल रावत, डीजे करण सहम्बी और कई अन्य प्रसिद्ध संगीत कलाकारों के लाइव संगीत प्रदर्शन भी प्रदान करता है। आपके वाइब को और अधिक संगीतमय बनाने के लिए, स्मैश द्वारा नोएडा पब एक्सचेंज कुछ प्रसिद्ध संगीत कलाकारों के साथ हमेशा तैयार रहता है।

पता: डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया, सेक्टर 18, नोएडा ।

दो के लिए औसत लागत:2500 लगभग।

Photo of नाइटआउट के शौकीनों के लिए ये रही लखनऊ, दिल्ली और नोएडा की बेस्ट जगहें by Priya Yadav

2. ग्रैंड रॉयल नाइट क्लब

नोएडा में सबसे ग्रैंड नाइट क्लब होने के कारण प्रसिद्ध, ग्रैंड रॉयल नाइट क्लब सभी के लिए वहां एक पसंदीदा जगहों में से एक है।कॉलेज के बच्चों से लेकर ज़िम्मेदार कामगारों तक, हर कोई इस जगह पर अपने स्वादिष्ट भोजन, कॉकटेल चयन, और निश्चित रूप से काम-टैपिंग संगीत के लिए आता है जो आपको डांस पर जाने के लिए मजबूर कर देता है।इस जगह के बारे में सबसे अच्छी बात मस्ती से भरा डांस फ्लोर है जो आपको तुरंत अपनी ओर खींच लेगा।

पता: लेवल 5, सेंटर स्टेज मॉल, अशोक मार्ग, सेक्टर -18, एमबीडी रेडिसन होटल के बगल में, नोएडा।

दो के लिए औसत लागत:2500 लगभग।

Photo of नाइटआउट के शौकीनों के लिए ये रही लखनऊ, दिल्ली और नोएडा की बेस्ट जगहें by Priya Yadav

3. टाइम मशीन

लाउंज बार-कम-पब में टाइम मशीन की थीम पर डिजाइन किया गया यह एक अनोखा पब है।संगीत प्रेमियों के लिए, उनके पास एक बहुत ही शांत और आरामदेह वातावरण में आनंद लेने के लिए लाइव संगीत भी है जो आपकी आउटिंग में चार चांद लगा देंगे।यहां पर प्रसिद्ध संगीत कलाकारों जैसे अखिल सचदेवा, डीजे चेतन और कई अन्य नेटवर्क ने लाइव संगीत का प्रदर्शन भी किया है। आप अपनी नाइटआउट के लिए नोएडा के इस पब को अपनी लिस्ट में जोड़ सकते है।

पता:दूसरी मंजिल, गार्डन गैलरी, सेक्टर 38, नोएडा।

दो लोगों के लिए लागत : दो लोगों के लिए ₹2000 ।

Tripoto पर लिखें और Tripoto क्रेडिट अर्जित करें!

और Tripoto के फेसबुक पेज पर यात्रियों के सबसे बड़े ऑनलाइन समुदाय का हिस्सा बनें!

Photo of नाइटआउट के शौकीनों के लिए ये रही लखनऊ, दिल्ली और नोएडा की बेस्ट जगहें by Priya Yadav