देशभर में दिल्ली अपनी अनोखी संस्कृति के लिए जाना जाता है। यहां घूमने-फिरने की कई ऐसी जगहें मौजूद हैं, जिसे देखने के लिए लोग देश-विदेश से आते हैं। क्योंकि आपको दिल्ली में खाने-पीने से लेकर कई ऐसे स्थल मिल जाएंगे, जो अपनी खूबसूरती के लिए देशभर में काफी प्रसिद्ध हैं। दिल्ली यात्रियों के लिए सोने की खान है जो अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से दुनिया के साथ अपने विज़न को नए जमाने के यात्रियों के साथ साझा करती रहती है।
आज इस के माध्यम से आपको दिलवालों की कही जाने वाली दिल्ली की उन बेहतरीन गलियों के बारे में बतायेंगे जहाँ आपको एक बार जरूर आना चाहिए।
1. किनारी बाजार, चांदनी चौक
किनारी बाजार चांदनी चौक का सबसे मशहूर बाज़ार है। शादी की शॉपिंग आप इस बाज़ार से शुरु कर सकती हैं। किनारी बाजार में आपको फैंसी गोटा पट्टी, लेस, शादी की पगड़ियां, शगुन के लिफाफे, शगुन के थाल, ज्वेलरी बॉक्स, पगड़ी पर लगाने वाला ब्रोच जैसा सारा सामान मिलेगा। यहां तक कि जो खरीदारी नहीं करना हैं, तो यह जगह स्ट्रीट फोटोग्राफी के लिए दिल्ली की सबसे अच्छी जगहों में से एक है जहां आप पुरानी दिल्ली के आधुनिक जीवन के क्षणों को कैमरे कैद कर सकते हैं।
हालाँकि, चांदनी चौक के हलचल भरे आकर्षण का अनुभव करना उतना आसान नहीं हो सकता जितना आप चाहते हैं। ट्रैफिक जाम, लगातार हॉर्न बजाना, और सड़क पर ठेठ अतिउत्साहित साथी ड्राइवर; सभी आपकी बाइक की गति को धीमा कर सकते हैं। चांदनी चौक जैसी जगह पर बाइक चलाते समय हैंडलिंग और पैंतरेबाज़ी सबसे महत्वपूर्ण पहलू बन जाता है।
2. मजनू का टीला
अगर आपको अपने पार्टनर के साथ समय बिताना है और खरीददारी के साथ कुछ टेस्टी खाना है, तो आपके लिए मजनू का टीला परफेक्ट जगह है। यहां पर आप कपड़ों, जूतों और एक्सेसरीज की खरीददारी के साथ-साथ तिब्बती और कोरियन खाने का लुत्फ भी उठा सकते हैं। आप यहां पर मोमोज़ और थुकपा का आनंद लेने के साथ-साथ अपने बजट में पलाजो, पैंट, टाॅप और कुर्ती आदि भी खरीद सकते हैं। सर्दियों में यहां लड़कियों के लिए जैकेट्स और स्वेटर भी मिलते हैं। यहां पर खरीददारी करने के लिए आपको बार्गेनिंग करने आना चाहिए। क्योंकि यहां के दुकानदार दो सौ रुपये की चीज़ को हजार रूपये में बेचते हैं। यह काफी भीड़ भाड़ वाली मार्केट है, इसलिए यहां पर बच्चों को लेकर ना आयें।
3. कमला नगर
दिल्ली यूनिवर्सिटी के नाॅर्थ कैंपस के पास स्थित कमला नगर की मार्केट बड़े और बच्चों सबकी पसंदीदा है। यहां पर खूबसूरत साड़ियों के साथ स्टाइलिश कुर्तीज,सलवार सूट सब कुछ मिल जाता है। इस मार्केट में हर किसी के लिए उसके बजट में उसकी पसंद की चीजें मिल जाती हैं। यूनिवर्सिटी के नज़दीक होने की वजह से यहां पर स्टूडेंट्स की भीड़ लगी रहती है।
भले ही कमला नगर मार्केट की सड़कों पर नार्थ दिल्ली के कई अन्य बाजारों की तरह बहुत भीड़ होती है, फिर भी यह हाई स्ट्रीट फैशन के लिए एक अच्छी जगह है और हमें यकीन है कि आप स्टाइल के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहेंगे, चाहे ट्रैफिक कितना भी हो।
4. निजामुद्दीन
निजामुद्दीन की भूल भुलैया जैसी सड़कें हर मोड़ पर एक मध्यकालीन फ्रेम तक खुलती हैं। पारंपरिक मिठाइयाँ और नमकीन, इत्र, इस्लामी पोशाकें और टोपी, और भी बहुत कुछ बेचने वाली दुकानें हैं। लेकिन दरगाह में गुरुवार की शाम कव्वाली द्वारा प्रदान की गई शांति को कोई मात नहीं दे सकता है।
5. सेन्ट्रल मार्केट, लाजपत नगर
इसे सेंट्रल मार्केट भी कहा जाता है। लाजपत नगर के सेंट्रल मार्केट की ओर जाने वाली सड़कों और गलियों में अनगिनत शोरूम, खाने-पीने की दुकानें, फैशनेबल कपड़ों और एक्सेसरीज के साथ फैंसी फुटवेयर की खरीददारी के लिए यह परफेक्ट जगह है। यहां पर कुछ ऐसे शो रूम है, जहां से आप ब्रांडेड कपड़ों और एक्सेसरीज की फ़र्स्ट काॅपी सस्ते दामों में ले सकते हैं। लाजपत नगर में डोल्मा आंटी के मोमोज़ काफी फेमस हैं। यह मार्केट सोमवार को बंद रहती है।
6. खारी बावली
दिल्ली के चांदनी चौक में खारी बावली एशिया का सबसे बड़ा मसाला बाजार है। बावली, का शाब्दिक अर्थ है एक सीढ़ीदार कुआं, और 'खारी' या 'खारा' का अर्थ नमकीन होता है, जिसमें खारी बावली का अर्थ है खारे पानी का कुआं है। अब आप सोच रहे होंगे कि, है तो ये बाजार लेकिन अर्थ इसका ये कैसे, तो आपको बता दें, उस समय यहां खारे पानी का कुआं हुआ करता था, लेकिन अब ये मसालों का खजाना बन चुका है।
7. दिल्ली हाट
दिल्ली हाट का लुक एक गांव की तरह है, जहां किनारे- किनारे एक लाइन में ढेर सारे स्टॉल्स लगे हैं। इन स्टॉल्स पर देश के विभिन्न राज्यों से आए कारीगर अपने हाथ से बनी चीजों को सजाकर खरीदने के लिए लगाते हैं। यहां से आप नॉर्थ- ईस्ट के लोगों के हाथ से बनी चीजें खरीद सकते हैं तो केरल के कारीगर भी यहां दिख जाएंगे। खरीदारी के साथ ही यहां विभिन्न राज्यों के फूड स्टॉल भी हैं, जहां से आप चाहें तो बिहार का लिट्टी- चोखा खाएं या कश्मीरी कहवा पी लें। कहने का मतलब है कि हर राज्य के खास व्यंजन का जायका यहां उपलब्ध है। साथ ही यहां समय- समय पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहते हैं, जिनका मजा भी खरीदारी के साथ लिया जा सकता है।
8. जनपथ
जनपथ में इंडियन लोगों के साथ-साथ विदेशी टूरिस्ट भी खरीददारी करते हैं। अगर आप बार्गेनिंग में माहिर हैं, तो आप यहां से अपने लिए कम दामों में अच्छी चीजों की खरीददारी कर सकती हैं। जनपथ मार्केट में आपको तिब्बती सामान से लेकर परंपरागत कपड़ों के साथ-साथ, वेस्टर्न आउटफिट्स, जूते-चप्पल, एम्ब्राइडेड हैंड बैग, बेल्ट, पर्स, जंक जूलरीज सब कुछ मिलेगा।
9. चांदनी चौक
चांदनी चौक का मार्केट, एशिया के सबसे बड़े मार्केट्स में से एक है। भारत के कई राज्यों से लोग खासतौर पर यहां अपनी शादी की शॉपिंग करने आते हैं। इसके अलावा, विदेशी लोग भी इस मार्केट से खूब शॉपिंग करते हैं। चांदनी चौक की खासियत उसके कपड़ों के साथ-साथ यहां मिलने वाले स्ट्रीट फूड्स भी हैं। चांदनी चौक की परांठे वाली गली के परांठे काफी फेमस हैं। यह मार्केट थोड़ी क्राउडेड है, इसलिए यहां जाते समय अपने मोबाइल और पैसों का ध्यान रखें। चांदनी चौक सोमवार को बंद रहता है। यह स्थान जामा मस्जिद, फतेहपुरी जैसे प्रतिष्ठित स्मारकों और मीना बाज़ार और नई सड़क जैसे बाजारों को समेटे हुए है।
क्या आपने कभी दिल्ली की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।