दार्जिलिंग से कुछ ही दूरी पर स्थित एक शानदार हिल स्टेशन, किसी जन्नत से कम नहीं

Tripoto
Photo of दार्जिलिंग से कुछ ही दूरी पर स्थित एक शानदार हिल स्टेशन, किसी जन्नत से कम नहीं by Rishabh Dev

पहाड़ इस दुनिया की सबसे नायाब चीजों में से एक है। हम कितनी ही ख़ूबसूरत और मनमोहक कला को देख लें लेकिन जब पहाड़ देखोगे तो उसके आगे कुछ नहीं लगेगा। कहा भी जाता है कि जो एक बार पहाड़ों में जाता है बार-बार इस जादू को देखने के लिए आता है। पश्चिम बंगाल वैसे अपने इतिहास, कला और कल्चर के लिए जाना जाता है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में कई शानदार हिल स्टेशन हैं। सुंदरता के मामले में पश्चिम बंगाल हिमाचल और उत्तराखंड से कम नहीं है। पश्चिम बंगाल के शानदार हिल स्टेशन में से एक है कुर्सियांग हिल स्टेशन। अगर आप पश्चिम बंगाल की यात्रा पर जाते हैं तो इस जगह को देखना ना भूलें।

Photo of दार्जिलिंग से कुछ ही दूरी पर स्थित एक शानदार हिल स्टेशन, किसी जन्नत से कम नहीं by Rishabh Dev

पश्चिम बंगाल का कुर्सियांग हिल स्टेशन दार्जिलिंग और कलिम्पोंग के बीच में स्थित है। कुर्सियांग पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से 587 किमी. की दूरी पर है। खूबसूरत वादियों से घिरा कुर्सियांग हिल स्टेशन समुद्र तल से 1500 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। कुर्सियांग पहले सिक्किम का हिस्सा हुआ करता था लेकिन बाद में ब्रिटिश काल के दौरान ये हिल स्टेशन पश्चिम बंगाल में आ गया। अंग्रेजों ने इस हिल स्टेशन को विकसित करवाया। कुर्सियांग हिल स्टेशन पश्चिम बंगाल के सबसे शानदार हिल स्टेशनों में से एक है। इस जगह को देखकर आप हैरान रह जाएँगे।

घूमने की जगहें

1- ईगल क्रेग व्यू प्वाइंट

आप पश्चिम बंगाल के कुर्सियांग हिल स्टेशन में ईगल क्रेग नाम की जगह से घूमने की शुरूआत कर सकते हैं। ईगल क्रेग का इस हिल स्टेशन का एक व्यू प्वाइंट है। जहां से आप कुदरत के खूबसूरत नज़ारों का दीदार कर सकते हैं। पहाड़ और चाय के बाग़ानों के दृश्य दिखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। इस जगह से आपको पश्चिम बंगाल के शानदार नज़ारे को दिखेंगे ही इसके अलावा नेपाल की पहाड़ी भी दिखाई देती हैं।

2- रेलवे संग्रहालय

पश्चिम बंगाल के हिल स्टेशन पर खूबसूरत नज़ारों के अलावा टॉय ट्रेन सबसे शानदार अनुभव है। ये यात्रा हर सैलानी एक बार ज़रूर करना चाहता है। दार्जिलिंग में आप टॉय ट्रेन की यात्रा कर सकते हैं। कुर्सियांग में आप रेलवे संग्रहालय को देख सकते हैं। इस म्यूज़ियम में रेल के बारे में आपको विस्तार से जानने का मौक़ा मिलेगा। दार्जिलिंग हिमालय रेलवे को क़रीब से जानने के लिए ये संग्रहालय एक शानदार जगह है। इस म्यूज़ियम में इसका इतिहास और बनावट देखने को मिलेगी।

3- डॉव हिल

कुर्सियांग हिल स्टेशन चारों तरफ़ शानदार पहाड़ों से घिरा हुआ है। उन्हीं में से एक पहाड़ी है डॉव हिल। डॉव हिल कुर्सियांग हिल स्टेशन की एक शानदार पहाड़ी है जो घने जंगल से घिरी हुई है। यह पहाड़ी अपनी मनमोहक सुंदरता के लिए जानी जाती है। डॉव हिल में एक लेक भी है जिसे आप देख सकते हैं। पेड़ों से घिरा ये जलाशय का नजारा काफ़ी शानदार लगता है। ये पहाड़ कु्र्सियांग हिल स्टेशन की सबसे मशहूर जगहों में से एक है। अगर आप कुर्सियांग हिल स्टेशन आते हैं इस जगह पर आना ना भूलें।

4- अम्बोतिया शिव मंदिर

पश्चिम बंगाल का कुर्सियांग हिल स्टेशन अपनी वादियों के सुंदर नज़ारों के लिए जाना जाता है लेकिन इसके अलावा यहाँ पर कई धार्मिक स्थल हैं। अंबोतिया शिव मंदिर इस हिल स्टेशन की सबसे पवित्र जगहों में से एक है। ये शिव मंदिर एक स्थानीय मंदिर है जिसमें शिवलिंग स्थापित है। इस मंदिर तक पहुँचने के लिए आपको चाय के बाग़ानों से उतरकर जंगल की तरफ़ जाना पड़ेगा। इस मंदिर में लोग दर्शन के लिए तो आते ही हैं इसके अलावा बड़ी संख्या में सैलानी भी आते हैं।

5- चाय के बाग़ान

सिलीगुड़ी और दार्जिलिंग के आसपास अगर आप घूमते हैं और चाय के बागान ना मिलें ऐसा हो ही नहीं सकता है। चाय के बाग़ान कुर्सियांग हिल स्टेशन का आकर्षण का एक केन्द्र है। कुर्सियांग की पहाड़ी आपको इन्हीं चाय के बाग़ानों से सरोबार दिखेगी। कुर्सियांग में चाय के बाग़ान को घूमना तो बनता ही है। चाय के बाग़ान आपको कुर्सियांग के एक अलग ही अनुभव से रूबरू कराएँगे। इसके अलावा आप यहाँ कुर्सियांग डियर पार्क, फ़ॉरेस्ट म्यूज़ियम और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस संग्रहालय को देख सकते हैं।

कब जाएँ?

पहाड़ों में कभी भी जाओ खूबसूरत नज़ारे ही देखने को मिलेंगे। अगर आपको कुर्सियांग के सबसे खूबसूरत नज़ारों से दीदार होना है तो सर्दियों का मौसम बढ़िया माना जाता है। पश्चिम बंगाल के कुर्सियांग हिल स्टेशन को एक्सप्लोर करने के लिए दिसंबर से फ़रवरी का समय सबसे बढ़िया माना जाता है। इसके अलावा आपको यहाँ ठहरने में भी कोई दिक़्क़त नहीं आएगी। कुर्सियांग में रूकने के लिए कई सारे होटल हैं जिनको आप अपने बजट के हिसाब से चुन सकते हैं।

कैसे पहुँचे?

अगर आप फ़्लाइट से कुर्सियांग हिल स्टेशन जाने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे निकटतम बागडोगरा एयरपोर्ट है। बागडोगरा सिलीगुड़ी में है जहां से कुर्सियांग 40 किमी. की दूरी पर है। यहाँ से आपको कु्र्सियांग जाने के लिए टैक्सी और कैब आराम से मिल जाएगी। यदि आप ट्रेन से कुर्सियांग हिल स्टेशन जाना चाहते हैं तो सबसे नज़दीकी न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन है। न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से आप कुर्सियांग पब्लिक ट्रांसपोर्ट से पहुँच जाएँगे। आप वाया रोड भी कुर्सियांग जा सकते हैं।

क्या आपने हाल ही में पश्चिम बंगाल के कुर्सियांग हिल स्टेशन यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads