बॉलीवुड फिल्मों के इन आकर्षक लोकेशंस पर जाकर भारत की सुंदरता का आनंद लें।

Tripoto
13th Dec 2020
Photo of बॉलीवुड फिल्मों के इन आकर्षक लोकेशंस पर जाकर भारत की सुंदरता का आनंद लें। by Smita Yadav

हमेशा से फिल्म एक अच्छा जरिया रहा है किसी भी लोकेशन को एक खूबसूरत तरीके से दिखाने का। बॉलीवुड ने ऐसी कई जगह हमारे सामने लाकर रख दी है। जिनपर पहले तो शूटिंग हुई औऱ फिर वो लोगों के बीच में पर्यटन के लिए काफी मशहूर हो गया है। ऐसी कई जगह है जो बॉलीवुड फिल्मों की वजह से सबके सामने आई उससे पहले उनके बारे में लोग जानते तक नहीं थे। यहां तक की विश्वभर में मशहूर ताजमहल, कुतुब मिनार जैसी जगहों पर भी बॉलीवुड फिल्मों की खूब शूटिंग हुई है। तो आज हम आपको ऐसी ही जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। जो बॉलीवुड फिल्मों के लिए सबसे पसंदीदा जगहों में से एक रही है। और उन्हीं में से बॉलीवुड की कुछ Favourite locations के बारे में बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं।

1.वाई (चेन्नई एक्सप्रेस)

पुणे के नज़दीक ही बसा है वाई, जिसके बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं और इसे पोस्टकार्ड शहर के नाम से भी जाना जाता है। सतारा जिले में बसा यह छोटा सा नगर महाराष्ट्र के बड़े-बड़े हिल स्टेशनों जैसे पंचागिनि, महाबलेश्वर आदि जैसी जगहों में जाने से पहले ही पड़ता है और पुणे से नज़दीक ही बसा यह शहर अपने सुहावने मौसम के लिए सबसे ज़्यादा प्रसिद्द है।

Photo of बॉलीवुड फिल्मों के इन आकर्षक लोकेशंस पर जाकर भारत की सुंदरता का आनंद लें। 1/17 by Smita Yadav
Photo of बॉलीवुड फिल्मों के इन आकर्षक लोकेशंस पर जाकर भारत की सुंदरता का आनंद लें। 2/17 by Smita Yadav
Photo of बॉलीवुड फिल्मों के इन आकर्षक लोकेशंस पर जाकर भारत की सुंदरता का आनंद लें। 3/17 by Smita Yadav

वाई की प्रकृति में एक पर्यटक और प्रकृति प्रेमी के लिए बहुत कुछ है देखने लायक। यह ऐसी जगह है जहाँ, समृद्ध संस्कृति, नदियों और मंदिरों की ऐतिहासिक महत्ता व हरियाली की खूबसूरती कण-कण में समाई हुई हैं। फिल्मों में आपने देखा ही होगा कि किस तरह यह जगह शूटिंग के लिए भी प्रसिद्द है,चेन्नई एक्सप्रेस मूवी की शूटिंग भी वाई में ही की गई हैं। इसी वजह से शायद यह भी हो कि यहाँ घूमने के दौरान आप कहीं अपने किसी मनपसंद कलाकार से टकरा जाएँ।

वाई कैसे पहुंचे:-

पुणे से वाई तक के लिए कोई डायरेक्ट ट्रेन उपलब्ध नहीं है। अगर आप ट्रेन से जाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले वातहर स्टेशन पर पहुँचना होगा फिर वहां से टैक्सी द्वारा आप वाई के लिए आगे बढ़ेंगे। हालाँकि पुणे से कई बस सुविधा यहाँ तक के लिए उपलब्ध हैं। पुणे से वाई लगभग 88 किलोमीटर की दूरी पर है।

2.दूधसागर फॉल्स (चेन्नई एक्सप्रेस)
आप अगर फिल्मों के शौक़ीन हैं तो आपने रोहित शेट्टी की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में इस जलप्रपात का दृश्य देखा ही होगा।
मशहूर फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस का रेलवे लाइन वाला सीन वाकई शानदार था। उस सिन की शूटिंग गोवा-कर्नाटका बॉर्डर पर दूधसागर फॉल्स के पास की गई थी।

Photo of बॉलीवुड फिल्मों के इन आकर्षक लोकेशंस पर जाकर भारत की सुंदरता का आनंद लें। 4/17 by Smita Yadav
Photo of बॉलीवुड फिल्मों के इन आकर्षक लोकेशंस पर जाकर भारत की सुंदरता का आनंद लें। 5/17 by Smita Yadav
Photo of बॉलीवुड फिल्मों के इन आकर्षक लोकेशंस पर जाकर भारत की सुंदरता का आनंद लें। 6/17 by Smita Yadav

दूधसागर जलप्रपात कैसे पहुंचे:-
दूधसागर जलप्रपात, गोवा-कर्नाटक राज्यों की सीमा पर स्थित भगवान् महावीर वन्य अभ्यारण्य के भीतर स्थित है। अभ्यारण्य के किनारे स्थित मोलें गाँव से सड़क मार्ग द्वारा यहाँ पहुंचा जा सकता है। यदि आप रेलगाड़ी द्वारा यहाँ पहुँचना चाहते हैं तो कुलें स्टेशन पर उतर कर गाड़ी द्वारा भी यहाँ आसानी से पहुँच सकते हैं।

दूधसागर जलप्रपात गोवा के पणजी शहर से 70 कि.मी. व मडगाव शहर से 46 कि.मी. तथा कर्नाटक के बेलगाव शहर से लगभग 80 कि.मी. की दूरी पर स्थित है।

3. पुरुलिया (लुटेरा):-
लुटेरा ओ हेनरी द्वारा लिखित लघु कहानी "द लास्ट लीफ" का बॉलीवुड संस्करण है। यह फिल्म विक्रमादित्य मोटवाने द्वारा निर्देशित है और इसमें मुख्य भूमिका के रूप में रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा हैं। फिल्म के कुछ प्रमुख हिस्सों की शूटिंग हुगली जिले के इटचुना राजबाड़ी और पुरुलिया में की गई है। जो कि आपने मूवी में देखी होगी।

Photo of बॉलीवुड फिल्मों के इन आकर्षक लोकेशंस पर जाकर भारत की सुंदरता का आनंद लें। 7/17 by Smita Yadav
Photo of बॉलीवुड फिल्मों के इन आकर्षक लोकेशंस पर जाकर भारत की सुंदरता का आनंद लें। 8/17 by Smita Yadav
Photo of बॉलीवुड फिल्मों के इन आकर्षक लोकेशंस पर जाकर भारत की सुंदरता का आनंद लें। 9/17 by Smita Yadav

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से करीबन 300 किमी की दूरी पर स्थित पुरुलिया खूबसूरत जगहों में से एक है। जिसकी प्राकृतिक सुन्दरता पर्यटकों का मन मोह लेती है। बीते कुछ सालों में पुरुलिया पर्यटकों के बीच वीकेंड गेटवे के रूप में लोकप्रिय हो चुका है। क्योंकि यह आए दिनों मूवी की शूटिंग होती रहती है।

पुरुलिया कैसे पहुंचे:-

कोलकाता स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाई अड्डा पुरूलिया के निकटतम हवाई अड्डा है, यह हवाई अड्डा भारत और विदेशों के सभी हिस्सों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। पुरुलिया कोलकाता से 330 किमी दूर है, जहां से आप टैक्सी द्वारा पुरुलिया तक पहुंच सकते हैं।

एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल होने के नाते, पुरूलिया सड़क से पश्चिम बंगाल राज्य के दूसरे शहरों के लिए अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। टैक्सियों और टैक्सी के साथ-साथ नियमित सरकार और निजी बसों, कनेक्टिविटी को बनाए रखने वाले शहर से चलाए जाते हैं। तो आप यहां आसानी से पहुंच सकते है।

पुरुलिया बहुत अच्छी तरह से भारतीय रेलवे के माध्यम से भी जुड़ा हुआ है मुख्य जंक्शन बड़े शहरों से आने वाली कई लंबी दूरी की गाड़ियों के साथ जुड़ा हुआ है। इसलिए आपको यहां तक पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

4. अथिरापिल्ली झरना (रावण):-
अथिराप्पिल्ली झरने केरल में स्वर्गीय सुंदरता का एक दृश्य है। यह वह स्थान है जहां कई प्रसिद्ध बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग की गई हैं।

फिल्मों में ज्यादातर लोकप्रिय झरने के दृश्य यहां शूट किए गए थे। इसके अलावा, फिल्म गुरु से, बारसो रे ’की शूटिंग यहां की गई और रावण फिल्म की भी शूटिंग यही की गई है।

अगस्त के माह में घूमने के लिए इस जगह से बेहतर और कोई नहीं है। यहां का शानदार झरना इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है। इन तस्वीरों को देखते ही आपको यहां घूमने का मन करने लगेगा।

Photo of बॉलीवुड फिल्मों के इन आकर्षक लोकेशंस पर जाकर भारत की सुंदरता का आनंद लें। 10/17 by Smita Yadav
Photo of बॉलीवुड फिल्मों के इन आकर्षक लोकेशंस पर जाकर भारत की सुंदरता का आनंद लें। 11/17 by Smita Yadav
Photo of बॉलीवुड फिल्मों के इन आकर्षक लोकेशंस पर जाकर भारत की सुंदरता का आनंद लें। 12/17 by Smita Yadav
Photo of बॉलीवुड फिल्मों के इन आकर्षक लोकेशंस पर जाकर भारत की सुंदरता का आनंद लें। 13/17 by Smita Yadav

अथिरापल्ली झरना बहुत ही शानदार है। यह 80 फीट ऊंचा और 330 फीट चौड़ा है। लोगों का कहना है कि यह झरना भारत के नियाग्रा झरने के खिताब का हकदार है।
जिसके बाद यह ध्यान देने योग्य और एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल बन गया। वास्तव में, अथिरापल्ली जलप्रपात केरल का सबसे बड़ा झरना है, और इसे भारत का नियाग्रा जलप्रपात भी कहा जाता है।इसकी सुंदरता देखने योग्य हैं।
यह जगह पर्यटकों को खूब लुभाती है। घूमने के शौकीन लोग तो अपने जीवन में एक बार यहां की यात्रा करने का सपना रखते हैं। तो आप भी एक बार जरूर यहां आए।

अथिरापिल्ली झरना कैसे पहुंचे:-

चालक्कुडि (32 किमी),अथिरापिल्ली से सबसे नजदीकी जगह है। यहां से त्रिशुर (55 किमी), कोच्चि (73 किमी), पलाक्कड़ (110 किमी) के लिए बस और कैब सर्विस आसानी से अवेलेबल है। कोचीन सबसे नजदीकी एयरपोर्ट है, जिसकी दूरी 40 किमी है। यहां से सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन चलाकुड़ी है, जो 32 किमी दूर है। इसके अलावा कोच्चि और त्रिशुर मेजर रेलवे जंक्शन हैं। जो कि सबसे नजदीकी जगह है।
कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, अथिरापल्ली (55 किमी) के लिए निकटतम हवाई अड्डा है।

5. सांभर झील (हाईवे):-

Photo of बॉलीवुड फिल्मों के इन आकर्षक लोकेशंस पर जाकर भारत की सुंदरता का आनंद लें। 14/17 by Smita Yadav
Photo of बॉलीवुड फिल्मों के इन आकर्षक लोकेशंस पर जाकर भारत की सुंदरता का आनंद लें। 15/17 by Smita Yadav
Photo of बॉलीवुड फिल्मों के इन आकर्षक लोकेशंस पर जाकर भारत की सुंदरता का आनंद लें। 16/17 by Smita Yadav
Photo of बॉलीवुड फिल्मों के इन आकर्षक लोकेशंस पर जाकर भारत की सुंदरता का आनंद लें। 17/17 by Smita Yadav

दशकों से राजस्थान बॉलीवुड फिल्मकारों का फेवरेट डेस्टिनेशन रहा है। इस राज्य में कई सुपरहिट फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है, जिनमे से अधिकतर सभी सुपरहिट साबित हुई है। लेकिन राजस्थान में झीलों की बात करें तो सांभर झील फिल्मकारों के लिए पसंदीदा ठिकाना बन गई है। जयपुर से करीब 80 कि. मी. दूर सांभर झील पर कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। सांभर झील पर्यटकों के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोगों को भी खूब पसंद आई।
फिल्म 'हाईवे' के कुछ सीन यहां फिल्माए गए थे जिसके बाद इस झील को लेकर भी काफी चर्चा थी। बताया जाता है कि 'पीके' में आमिर खान का रेडियो हाथ में लेकर पोस्टर वाला सीन इसी झील के पास के ही एक रेलवे ट्रैक पर फिल्माया गया था।
इस झील के पास राकेश ओमप्रकाश की 'दिल्ली 6', संजय लीला भंसाली की 'रामलीला' और संजय दत्त पर फिल्माई गई, फिल्म 'शेर' जैसी फिल्में भी इसी जगह फिल्माई गई थी।
यह झील काफी प्रसिद्ध बॉलीवुड डेस्टिनेशन्स में से एक हैं।

सांभर झील कैसे पहुंचे:-

सांभर झील जयपुर शहर के पास 80 किमी की दूरी पर स्थित है। जहाँ आसानी से स्थानीय निजी बसों या टैक्सी से पहुंचा जा सकता है।

सांभर झील, जयपुर निकटतम सांभर झील रेलवे स्टेशन के माध्यम से दिल्ली, आगरा, मुंबई, चेन्नई, बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर, अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों के रेलवे स्टेशनों से जुड़ा हुआ है।

सांभर झील निकटतम जयपुर हवाई अड्डे के माध्यम से पहुंचा जा सकता है, जिसे संगानेर हवाई अड्डा भी कहा जाता है जो दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, अहमदाबाद, जोधपुर और उदयपुर से नियमित घरेलू उड़ानों से अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है।

क्या आपने बॉलीवुड फिल्मों के इन आकर्षक लोकेशन पर जाकर भारत की सुंदरता का आनंद लिया है। अगर हां! तो अपना अनुभव शेयर करने के लिए यहां क्लिक करें।

रोज़ाना वॉट्सऐप पर यात्रा की प्रेरणा के लिए 9319591229 पर HI लिखकर भेजें या यहाँ क्लिक करें।

Further Reads