केवल 350 रुपए से शुरू, ये हैं मैक्लॉडगंज के सबसे सस्ते हॉस्टल

Tripoto
Photo of केवल 350 रुपए से शुरू, ये हैं मैक्लॉडगंज के सबसे सस्ते हॉस्टल by Rishabh Dev

पहाड़ों में घूमना हर किसी को पसंद होता है। बड़ी संख्या में लोग पहाड़ों में घूमने के लिए जाते हैं। हिमाचल प्रदेश का मैक्लॉडगंज भी सैलानियों की पसंदीदा जगह है। पहाड़ों में घूमने का सबसे ज़्यादा खर्च ठहरने में आता है। ख़ासकर अगर आप अकेले हों और सीज़न चल रहा हो तो होटल काफी महँगा पड़ जाता है। यदि आप सोलो ट्रैवल कर रहे हो और होटल खोजने की भागदौड़ से बचना चाहते हो तो हम आपको मैक्लॉडगंज के बेहद सस्ते हॉस्टल के बारे में बता देते हैं। मैक्लॉडगंज के ये हॉस्टल आपका बजट भी सही रखेंगे और एक अलग अनुभव भी देंगे।

मैक्लॉडगंज के सबसे सस्ते हॉस्टल:

1. चिन्मय हॉस्टल

Photo of केवल 350 रुपए से शुरू, ये हैं मैक्लॉडगंज के सबसे सस्ते हॉस्टल by Rishabh Dev

मैक्लॉडगंज के चिन्मय हॉस्टल से आपको पहाड़ के नज़ारे तो दिखाई देंगे ही इसके अलावा हॉस्टल में एक शानदार गॉर्डन है। हॉस्टल के सभी कमरों में एक प्राइवेट बाथरूम और एसी है। कुछ कमरों में आपको बॉलकनी भी मिल जाएगी। जहां से आपको पहाड़ का खूबसूरत व्यू देखने को मिलेगा। चिन्मय हॉस्टल में 6 बेड की मिक्स डॉर्म है। इसके बेड काफ़ी अच्छे है और आरामदायक हैं। इस हॉस्टल में आपको फ़्री वाई-फ़ाई, कॉमन रूम, कैफ़े और खाने की सुविधा भी मिल जाएगी।

लागत: 350 रुपए (1 व्यक्ति के लिए)

पता: भाग्सू वाटरफॉल के समीप वैष्णो देवी मंदिर रोड, बी, मैक्लॉडगंज।

2. मैडपैकर्स

Photo of केवल 350 रुपए से शुरू, ये हैं मैक्लॉडगंज के सबसे सस्ते हॉस्टल by Rishabh Dev

अगर आप मैक्लॉडगंज की भीड़ और शोर से दूर किसी शांत जगह पर जाना चाहते हैं तो मैडपैकर्स मैक्लॉडगंज आपके लिए एकदम परफ़ेक्ट जगह है। मैडपैकर्स हॉस्टल धरमकोट में स्थित है जो मैक्लॉडगंज से कुछ ही दूरी पर स्थित है। इस हॉस्टल से आपको हिमालय की धौलाधार रेंज देखने को मिलेगी। इस हॉस्टल में प्राइवेट रूम और डॉर्म दोनों आपको मिल जाएँगे। बजट में ठहरने के लिए डॉर्म सही रहेगा। मैडपैकर्स मैक्लॉडगंज हॉस्टल में आपको फ़्री वाई-फ़ाई, कॉमन रूम और सामान रखने के लिए अलमारी की सुविधा मिलेगी।

लागत: 400 रुपए (1 व्यक्ति के लिए)

पता: अपर धरमकोट, मैक्लॉडगंज।

3. हॉस्टल हाइकर्स वर्ल्ड

Photo of केवल 350 रुपए से शुरू, ये हैं मैक्लॉडगंज के सबसे सस्ते हॉस्टल by Rishabh Dev

हॉस्टल हाइकर्स वर्ल्ड हिमाचल प्रदेश के मैक्लॉडगंज में स्थित है। इस हॉस्टल से आपको पहाड़ के सुंदर नज़ारे देखने को मिलेंगे। हॉस्टल में बेड काफ़ी आरामदायक हैं और सुविधाओं से लबरेज़ हैं। हॉस्टल में पालतू पशु को लाना सख़्त मना है। हॉस्टल हाइकर्स वर्ल्ड में आपको फ़्री वाई-फ़ाई, कॉमन रूम, फ़िटनेस सेंटर और सिक्योरिटी लॉकर्स की सुविधा मिल जाएगी।

लागत: 400 रुपए (1 व्यक्ति के लिए)

पता: एंपल रोड, कृष्णा जनरल स्टोर के समीप, भागसू नाग, मैक्लॉडगंज।

4. मित्र हॉस्टल 2.0

मित्र हॉस्टल 2.0 मैक्लॉडगंज के सबसे अच्छे हॉस्टल में से एक है। मित्र हॉस्टल में आप नए और अजनबी लोगों से मिलते हैं और बातें करते हैं। अपने अनुभवों को शेयर करते हैं। इस हॉस्टल में प्राइवेट रूम और डॉर्म दोनों हैं। डॉर्म में प्राइवेट बाथरूम और सामान रखने के लिए अलमारी की भी सुविधा है। हॉस्टल में 6 बेड और 10 बेड वाली मिक्स डॉर्मेट्री है। इसके अलावा एक फ़ीमेल डॉर्म भी हॉस्टल में है। मित्र हॉस्टल में कॉमन रूम और फ़्री वाई-फ़ाई की भी सुविधा है।

लागत: 450 रुपए (1 व्यक्ति के लिए)

पता: जोगीवारा रोड, मैक्लॉडगंज।

5. दी बैगपैक

Photo of केवल 350 रुपए से शुरू, ये हैं मैक्लॉडगंज के सबसे सस्ते हॉस्टल by Rishabh Dev

मैक्लॉडगंज में स्थित दी बैगपैक हॉस्टल ठहरने के लिए एक शानदार जगह है। इस हॉस्टल को आप अपना वर्क स्टेशन भी बना सकते हैं। ये हॉस्टल आपके बजट में भी एकदम ठीक बैठेगा। दी बैगपैक हॉस्टल में प्राइवेट बाथरूम और सामान रखने के लिए अलमारी दी गई है। हॉस्टल में फ़्री वाई-फ़ाई और सिक्योरिटी लॉकर की सुविधा तो है ही। आपको इस हॉस्टल से पहाड़ का भी सुंदर नजारा देखने को मिल जाएगा।

लागत: 450 रुपए (1 व्यक्ति के लिए)

पता: जोगीवारा रोड, मैक्लॉडगंज।

6. बैगपैकर्स इन

Photo of केवल 350 रुपए से शुरू, ये हैं मैक्लॉडगंज के सबसे सस्ते हॉस्टल by Rishabh Dev

बैगपैकर्स इन मैक्लॉडगंज के सिटी सेंटर से 500 मीटर और बस स्टॉप से 10 मिनट की वॉक पर स्थित है। आपको रास्ते में दलाई लामा मंदिर और तिब्बती मार्केट भी मिलेगा। इस हॉस्टल में प्राइवेट रूम और डॉर्म दोनों हैं। डॉर्म में फ़ीमेल डॉर्म और 5 बेड मिक्स डॉर्म भी है। बैगपैकर्स इन हॉस्टल में छत पर रेस्टोरेंट है। इसके अलावा फ़्री वाई-फ़ाई की सुविधा तो है ही। हॉस्टल की सर्विस आपकी यात्रा को यादगार बना देगी।

लागत: 425 रुपए (1 व्यक्ति के लिए)

पता: जोगीवारा रोड, होटल माउंट व्यू और योंग्लिम स्कूल के नीचे, मैक्लॉडगंज।

7. राहगीर हॉस्टल

Photo of केवल 350 रुपए से शुरू, ये हैं मैक्लॉडगंज के सबसे सस्ते हॉस्टल by Rishabh Dev

राहगीर हॉस्टल मैक्लॉडगंज का एक और बजट हॉस्टल है जिसमें आप ठहर सकते हैं। राहगीर हॉस्टल में शानदार छत, प्राइवेट पार्किंग और फ़्री वाई-फ़ाई की सुविधा भी है। इसके अलावा इस हॉस्टल में प्राइवेट बाथरूम और बॉलकनी भी है जहां से आप पहाड़ के खूबसूरत नज़ारे को देख सकते हैं। हॉस्टल का स्टाफ भी काफ़ी अच्छा है। हॉस्टल में आपको आने-जाने के लिए टैक्सी भी मिल जाएगी।

लागत: 550 रुपए (1 व्यक्ति के लिए)

पता: वैष्णो मंदिर के पास, भागसू नाग, मैक्लॉडगंज।

क्या आपने हिमाचल प्रदेश के मैक्लॉडगंज की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।