ये हैं भारत की टॉप 7 हॉस्टल चेन जहाँ मिलेगा पूरा मजा, जेब भी नहीं होगी खाली

Tripoto
Photo of ये हैं भारत की टॉप 7 हॉस्टल चेन जहाँ मिलेगा पूरा मजा, जेब भी नहीं होगी खाली by Deeksha

कम बजट में ट्रैवल करने वालों के लिए बैगपैकर हॉस्टल का अविष्कार किसी सुन्दर सपने जैसा है। हॉस्टल्स में अक्सर कम दाम में रहने का बढ़िया ठिकाना मिल जाता है। यहाँ रहने की दुरुस्त सुविधा तो मिलती ही है लेकिन साथ में अलग-अलग घुमक्कड़ों से मुलाकात करने का मौका भी मिलता है जो हर ट्रैवलर के लिए खजाने से कम नहीं होता है। विदेश में बैगपैकर हॉस्टल्स का चलन दशकों पहले शुरू हो गया था। लेकिन भारत में ये ट्रेंड पिछले कुछ सालों में आया है। अगर आप भी घुमक्कड़ हैं और अक्सर बजट ट्रेवल करते हैं तो इन हॉस्टल चेन में आपको बिना जेब खाली करे बढ़िया इंतजाम मिल जाएगा।

1. जोस्टल

बजट में ट्रेवल करने वालों के लिए जोस्टल किसी तोहफे से कम नहीं है। जोस्टल में घुमक्कड़ों की सभी जरूरतों का ध्यान रखा जाता है और वो भी एकदम किफायती कीमतों पर। इस हॉस्टल में साफ-सुथरे डोर्म, गर्म पानी की व्यवस्था, एसी, किचन और कॉमन एरिया जैसी अनगिनत सुविधाएँ दी जाती हैं। जोस्टल घुमक्कड़ों की दुनिया में इतना लोकप्रिय है कि अब ये हॉस्टल चेन देश के तमाम शहरों में उपलब्ध है। दिल्ली, मुंबई, बनारस, जोधपुर के अलावा और कई शहरों में जोस्टल की बढ़िया ब्रांच हैं। जोस्टल में समय समय पर म्यूजिक कॉन्सर्ट, गेम्स और बोनफायर का भी आयोजन किया जाता है। जोस्टल में डोर्म रूम के लिए तकरीबन 600 रुपए और प्राइवेट कमरे के लिए 2,000 रुपए के आसपास देने होते हैं।

2. गो स्टॉप्स

रंग-बिरंगी सजावट से लेकर हॉस्टल के अंदर की सुविधाओं तक सभी चीजें गो स्टॉप्स को भारतीय घुमक्कड़ों की पसंदीदा हॉस्टल चेन बनाती हैं। गो स्टॉप्स चेन का सबसे पहला हॉस्टल बनारस में खोला गया है। बनारस गो स्टॉप्स की सफलता के बाद दिल्ली, उदयपुर, बीर और डलहौजी में भी गो स्टॉप्स हॉस्टल खोल दिए गए हैं। इस हॉस्टल में तेज वाईफाई, गेम्स रूम, कॉमन एरिया के साथ साथ मजेदार एक्टिविटी का भी आयोजन किया जाता है जो यकीनन देखने लायक होता है। कुछ शहरों में आपको गो स्टॉप्स के दाम थोड़े महंगे लग सकते हैं। दिल्ली में एक रात के लिए जहाँ आपको 1,000 रुपए तक देने पद सकते हैं वहीं अन्य शहरों में ये कीमत केवल 500 से 600 रुपए के बीच होती है। यदि आप प्राइवेट कमरा चाहते हैं तो उसके लिए आपको 2,000 रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं।

3. द मैडपैकर्स हॉस्टल

दोस्ती और कहानियों को मजबूत बनाने वाला ये हॉस्टल भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से है। मैडपैकर्स पहली बार 2014 में साउथ दिल्ली में खोला गया था। रंग बिरंगा इंटीरियर और अतरंगी सजावट वाला ये हॉस्टल देशभर के घुमक्कड़ों की पसंदीदा जगहों में से है। मैडपैकर्स हॉस्टल की सबसे खास और ध्यान देने वाली चीज है इस हॉस्टल का खूबसूरत टेरेस जिसमें असल घास लगाई गई है। मैडपैकर्स हॉस्टल फिलहाल कुछ शहरों में ही है लेकिन जल्द ही ये चेन देश के अन्य जगहों पर भी हॉस्टल्स खोलने की तैयारी में जुटे हुए हैं।

4. मूस्टैच

मस्तमौला नाम और लाजवाब माहौल वाली इस हॉस्टल चेन की जितनी तारीफ की जाए कम होगी। किसी भी शहर में मूस्टैच हॉस्टल को ढूँढना सबसे आसान है। जयपुर, आगरा, उदयपुर, बनारस, ऋषिकेश, पुष्कर और जैसलमेर में आपको मूस्टैच हॉस्टल आसानी से मिल जाएगा। इन हॉस्टल्स में खुला हुआ टेरेस, कॉमन एरिया, किचन, गेम्स एरिया जैसी तमाम और सुविधाएँ मौजूद हैं। मूस्टैच हॉस्टल में साफ सफाई और मेहमानों के साथ साथ उनकी चीजों की सुरक्षा को लेकर काफी ध्यान दिया जाता है। मूस्टैच हॉस्टल की एक चीज और है जो आपको आकर्षक लगेगी। इस हॉस्टल की सजावट में खासतौर से भारतीय डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है जो इनको बाकी सभी से एकदम अलग बनाती हैं। मूस्टैच में आमतौर पर एक रात के लिए 600 रूपए देने होते हैं। शुरुआत में आपको ये कीमत ज्यादा लग सकती है लेकीन इस हॉस्टल में मिलने वाली सुविधाओं को देखने के बाद आपको बिल्कुल रिग्रेट नहीं होगा।

5. बैकपैकर पांडा

सितंबर 2015 में पुणे में पहली बार शुरू किया गया ये हॉस्टल आज सभी घुमक्कड़ों के लिए घर जैसा बन चुका है। शुरुआत के बाद बैकपैकर पांडा ने काफी तेजी से विस्तार किया है। पुणे के बाद केवल भारत ही नहीं बल्कि 19 अन्य देशों में भी हॉस्टल्स खोले जा चुके हैं। बैकपैकर पांडा आज लगभग 175 शहरों में घुमक्कड़ों को रहने के लिए किफायती लेकिन बढ़िया सुविधा उपलब्ध करा रहा है। बैकपैकर पांडा के सभी हॉस्टल्स में आपको अव्वल दर्ज की साफ सफाई और अन्य सुविधाएँ मिलेंगी। अगर आप लंबे समय के लिए ठहरना चाहते हैं तो उसके लिए भी इनके पास किफायती पैकेज हैं जिनका फायदा उठाया जा सकता है।

6. यूथ हॉस्टल्स

यूथ हॉस्टल्स वो हॉस्टल चेन है जिसके कारण आज भारत में इतने सारे बैकपैकिंग हॉस्टल्स खोले जा चुके हैं। यूथ हॉस्टल्स यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया द्वारा संचालित किए जाते हैं। यदि आप सोलो ट्रेवल कर रहे हैं या आप अपने दोस्तों के साथ घूमने निकले हैं तो इन हॉस्टलों में आपके रहने के लिए बढ़िया व्यवस्था है। इन हॉस्टलों में आपको कम कीमतों में डोर्म रूम उपलब्ध कराए जाते हैं ज जहाँ आप आरामदायक तरीके से ठहर सकते हैं। इन हॉस्टल्स की सबसे अच्छी बात ये है कि इनमें काम करने वाला स्टाफ बेहद सरल और सहज स्वभाव का है जो आपकी सभी जरूरतों का ध्यान रखता है। दिल्ली, मनाली, लद्दाख, गोवा, अंडमान, दार्जिलिंग, हैदराबाद के बाद भारत का शायद ही कोई ऐसा टूरिस्ट डेस्टिनेशन होगा जहाँ आपको यूथ हॉस्टल नहीं मिलेंगे। इन हॉस्टल्स में अक्सर ट्रेक्स का भी आयोजन किया जाता है जिससे आपका काम और आसान हो जाता है। यूथ हॉस्टल में आमतौर पर डोर्म के लिए 300 रुपए और प्राइवेट कमरे के लिए 2000 रुपए तक देने होते हैं।

7. द हॉस्टलर

Photo of ये हैं भारत की टॉप 7 हॉस्टल चेन जहाँ मिलेगा पूरा मजा, जेब भी नहीं होगी खाली 2/3 by Deeksha
श्रेयः द हॉस्टलर
Photo of ये हैं भारत की टॉप 7 हॉस्टल चेन जहाँ मिलेगा पूरा मजा, जेब भी नहीं होगी खाली 3/3 by Deeksha
श्रेयः द हॉस्टलर

2014 जयपुर। ये वो समय है जब जयपुर में पहली बार एक ऐसे हॉस्टल की शुरुआत देखी जो आज के समय में भारत की सबसे बड़ी हॉस्टल्स चेन के तौर पर जानी जाती है। हालांकि जयपुर के बाद जल्द ही इस हॉस्टल को दिल्ली शिफ्ट कर दिया गया था लेकिन तब जो सिलसिला शुरू हुआ था वो आज तक चल रहा है। इस हॉस्टल को पीले और काले रंग के लोगो से आसानी से पहचाना जा सकता है। खास बात ये है कि हॉस्टल की सजावट और इंटीरियर डेकोरेशन में भी इन्हीं रंगों का इस्तेमाल किया गया है। द हॉस्टलर के ज्यादातर हॉस्टल्स राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में हैं तो यदि आप इनमें से किसी जगह जाने का प्लान बना रहे हैं तो अब आपको ठिकाना ढूँढने के लिए परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है।

क्या आपने हाल में कोई यात्रा की है? अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें

Further Reads