लद्दाख के प्रतिबंधित क्षेत्र में SUV चलाने पर एक कपल पर लगा 50 हजार का जुर्माना

Tripoto
12th Jun 2022
Photo of लद्दाख के प्रतिबंधित क्षेत्र में SUV चलाने पर एक कपल पर लगा 50 हजार का जुर्माना by Yadav Vishal
Day 1

लद्दाख अपनी खूबसूरत घाटियों और सुरम्य दृश्यों के लिए जाना जाता है और इसलिए, दुनिया भर से पर्यटकों का आना जाना लगा रहता है। हालांकि, इस क्षेत्र में कुछ ऐसे स्थल हैं जिन्हें सुरक्षा की आवश्यकता है ताकि वे पर्यटकों के लगातार आने से बर्बाद न हों। हाल ही में, लेह पुलिस ने स्थानीय अधिकारियों के ऐसा न करने के निर्देशों के बावजूद नुब्रा घाटी के हुंदर में रेत के टीलों में एक टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी की तस्वीरें पोस्ट कीं। टोयोटा फॉर्च्यूनर को रेत पर चलाने वाले पर्यटक जोड़े को स्थानीय प्राधिकरण के नियमों को तोड़ने और साइट को नुकसान पहुंचाने के लिए 50,000 रुपये का जुर्माना देना पड़ा।

अक्सर हम कहीं घूमने निकलते हैं तो हम वहाँ के नियम कानून को नहीं जान पाते या फिर नहीं जानते हैं और इसी बीच में हम उसी कानून का गलती से उलंघन कर बैठते हैं। क्योंकि हर टूरिस्ट जगहों पर अपने अपने नियम और कानून होते हैं। हमें इससे बचना चाहिए।

Photo of लद्दाख के प्रतिबंधित क्षेत्र में SUV चलाने पर एक कपल पर लगा 50 हजार का जुर्माना by Yadav Vishal
Photo of लद्दाख के प्रतिबंधित क्षेत्र में SUV चलाने पर एक कपल पर लगा 50 हजार का जुर्माना by Yadav Vishal


हाल ही में ऐसा ही एक वाक्या न्यू कपल के साथ लेह लद्दाख में घटित हुआ है। मनाही के बावजूद एक बार फिर पर्यटक लद्दाख के प्रतिबंधित क्षेत्र में गाड़ी ले जाते पकड़े गए।जिस पर लेह लद्दाख के नियमों कानून का उल्लंघन करने पर 50000 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह कपल हालांकि जयपुर का रहने वाला है।

Photo of लद्दाख के प्रतिबंधित क्षेत्र में SUV चलाने पर एक कपल पर लगा 50 हजार का जुर्माना by Yadav Vishal
Photo of लद्दाख के प्रतिबंधित क्षेत्र में SUV चलाने पर एक कपल पर लगा 50 हजार का जुर्माना by Yadav Vishal


मामले की पूरी तफ्तीश करने पर पता चला था कि इस कपल ने गाड़ी को नुब्रा घाटी के हुंदर में रेत के टीलों पर दौड़ाया था जिससे कार नहीं चलाने के एसडीएम के निर्देश का उल्लंघना हुई और उन्हें इस कारण दोषी पाया गया और इस कपल पर 50000 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया।पुलिस ने कहा, “जिला पुलिस लेह पर्यटकों से अनुरोध करती है कि वे रेत के टीलों पर वाहन न चलाएं, क्योंकि आप प्राकृतिक परिदृश्य को नुकसान पहुंचाते हैं और निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हैं।”कई लोगों ने लेह पुलिस की उन पर्यटकों पर जुर्माना लगाने के लिए प्रशंसा की, जिन्होंने प्राकृतिक परिदृश्य के लिए कोई सम्मान नहीं दिखाया. एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “अच्छा काम”, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा “नमस्कार, लद्दाख पुलिस।”

ध्यान रहें आप अगली बार अगर कहीं यात्रा पे जाए, तो वहां के नियम का पालन जरूर करें।

पढ़ने के लिए धन्यवाद। अपने सुंदर विचारों और रचनात्मक प्रतिक्रिया को साझा करें अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो।

Further Reads