दिल्ली में पिकनिक मनाने जाना है? पिकनिक के लिए 6 'परफ़ेक्ट' जगहें

Tripoto

दिल्ली में पिकनिक मनाने जाना है ?

ये मत सोच लेना कि आपके पास जाने लायक कोई जगह नहीं हैं | अगर दिल्ली में ही आपको पिकनिक मनाने की जगहें नहीं मिली तो दुनिया में कहीं नहीं मिल पाएँगी | दिल्ली के अंदर और आस-पास ही आपको पुराने स्मारकों से लेकर झीलें और वाइल्डलाइफ सैंचुरी मिल जाएँगी |

आपकी सहूलियत के लिए दिल्ली के आस-पास पिकनिक मनाने लायक 6 'परफ़ेक्ट' जगहों की एक लिस्ट बना कर लाए हैं, ताकि आपको अगली बार दोस्तों या परिवार वालों के साथ बाहर घूमने जाते वक़्त ज़्यादा सोचना ना पड़े :

सुल्तानपुर बर्ड सैंचुरी

Photo of दिल्ली में पिकनिक मनाने जाना है? पिकनिक के लिए 6 'परफ़ेक्ट' जगहें 1/6 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

दिल्ली की भीड़-भाड़ से दूर गुड़गाँव से सिर्फ़ 15 किलोमीटर आगे कुछ घंटे प्रकृति के साथ अनोखे पक्षियों की आवाज़ें सुनते हुए बिताने हैं तो बिना कुछ सोचे सुल्तानपुर बर्ड सैंचुरी आ जाओ | यहाँ सितंबर से ही प्रवासी पक्षियों के झुंड आने लगते हैं | पक्षियों में किंगफिशर, ग्रे पेलिकेन्स, कार्मोरेंटस, स्पूनबिल्स, पोंड हेरोंस और व्हाइट इबिस दिख जाएँगे और पशुओं में नीलगाय घूमती दिख जाएगी | हरियाणा टूरिज़्म ने यहाँ होटलों की बढ़िया व्यवस्था की हुई है, मगर पक्षियों के झुंड कहीं उड़ ना जाएँ, इसलिए यहाँ की झील में बोटिंग नहीं कर सकते |

दमदमा झील

Photo of दिल्ली में पिकनिक मनाने जाना है? पिकनिक के लिए 6 'परफ़ेक्ट' जगहें 2/6 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

गुड़गाँव से 20 किलोमीटर आगे दमदमा झील पर शानदार वाटर रिज़ोर्ट बना है, जहाँ गाँवों की तर्ज़ पर छोटी-छोटी झोपडियाँ बनी हैं | दमदमा झील हरियाणा की सबसे बड़ी झील है | झील के आस-पास पेड़ों पर ट्रीहाउस भी बने हैं | अगर आप प्रकृति को थोड़ा और नज़दीक से महसूस करना चाहते हैं तो रिज़ोर्ट के पास ही झील के किनारे कैंपिंग करने की सुविधा भी है | झील के किनारे आप गरम हवा के गुब्बारे में उड़ान भर सकते हैं, चाहें तो कायाकींग, रॉक क्लाइंबिंग, बोटिंग और पैरा सेलिंग जैसी रोमांचक एक्टिविटीज़ का भी हिस्सा बन सकते हैं |

असोला भाटी वाइल्डलाइफ सैंचुरी

Photo of दिल्ली में पिकनिक मनाने जाना है? पिकनिक के लिए 6 'परफ़ेक्ट' जगहें 3/6 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

इस सैंचुरी के आस-पास के इलाक़े को पर्यावरण और वन मंत्रालय ने हाल ही में ईको सेन्सिटिव ज़ोन घोषित किया है | मतलब कि पर्यावरण प्रेमियों को इस सैंचुरी के 33 वर्ग किलोमीटर या आस-पास के एक किलोमीटर के दायरे में कोई भी बड़े पैमाने का काम होते नहीं दिखेगा | मतलब टूरिस्ट के लिए बड़े होटलों की जगह कच्चे छोटे मकान और सिर्फ़ कुदरत का साथ | इस सैंचुरी में 200 से ज़्यादा प्रजाति के पक्षी दिख जाएँगे |

किंग्डम ऑफ ड्रीम्स

Photo of दिल्ली में पिकनिक मनाने जाना है? पिकनिक के लिए 6 'परफ़ेक्ट' जगहें 4/6 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

कुछ जगहों को इतना तरीके से बनाया होता है कि एक ही छत के नीचे इंसान खुशी-खुशी घंटों बिता देता है | किंग्डम ऑफ ड्रीम्स को कुछ ऐसा ही सोच कर बनाया गया है | इसके एक हिस्से में नौटंकी महल है, जहाँ आपको 835 सीटर ऑडिटोरियम में देश-विदेश के नाटक देखने को मिलते हैं | दूसरे हिस्से यानी शीश महल में खूब सारी कॉस्ट्यूम्स पहन कर फोटो खिंचवा सकते हैं, और तीसरे हिस्से जिसे 'इनडोर स्ट्रीट ऑफ इंडिया' भी कहते हैं, में भारत के सभी जगहों का स्वाद ख़ास रेस्तराँ में परोसा जाता है | दिल्ली और गुड़गाँव के अलावा आगरा और जयपुर के लोग भी यहाँ पिकनिक मनाने आते हैं |

कुचेसर

Photo of दिल्ली में पिकनिक मनाने जाना है? पिकनिक के लिए 6 'परफ़ेक्ट' जगहें 5/6 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

दिल्ली से 80 किलोमीटर दूर सिर्फ़ 2 घंटे दूर उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड जिले में कुचेसर का किला है, जिसे मड फ़ोर्ट होटल के नाम से भी जाना जाता है | गंगा किनारे बने इस किले के आस-पास कई एकड़ों में आम के बाग फैले हैं, जिनके बीच रहकर आप वही पुरानी राजसी शानो-शौकत महसूस कर सकते हैं | मगर यहाँ सिर्फ़ एक 18वीं शताब्दी में बना किला ही नहीं है, बल्कि कई तरह की एक्टिविटीज़ भी हैं, जहाँ आप मिट्टी के बर्तन बना सकते हैं, बैलगाड़ी की सवारी कर सकते हैं, ऑडियो-वीडियो रूम में शो देख सकते हैं | कुचेसर में करने को बहुत कुछ है |

लोधी गार्डन

Photo of दिल्ली में पिकनिक मनाने जाना है? पिकनिक के लिए 6 'परफ़ेक्ट' जगहें 6/6 by सिद्धार्थ सोनी Siddharth Soni

भारत में मुगल शासन से जुड़े इतिहास को फिर से जीना चाहते हैं तो दिल्ली का लोदी गार्डन ख़ास है | यहाँ आपको मोहम्मद शाह और सिकंदर लोदी के मक़बरे देखने को मिल जाएँगे | इस बाग को काफ़ी अच्छे तरीके से साफ-सुथरा रखा जाता है | इसीलिए यहाँ दिल्ली के ज़्यादातर जोड़े और परिवार छुट्टी वाले दिन घूमने आते हैं | अंदर घूमने और फोटोग्राफी के लिए कोई शुल्क नहीं लगता |

बस अब देर मत करो | पिकनिक का प्लान बनाओ, अपने साथियों को इकट्ठा करो और निकल जाओ | अब तो 6 बेहतरीन पिकनिक स्पॉट्स दिल्ली के आस-पास ही तो हैं |

Further Reads