चलती का नाम जिंदगी है। जब आपको अपनी जिंदगी मशीन की तरह लगने लगे या उसमें कुछ उबाऊपन आ जाए तो आपको घूमने निकल जाना चाहिए। अगर आपके पास समय कम और घूमना भी जरूरी है तो इसका एक ही उपाय है, रोड ट्रिप। कई बार मंजिल से ज्यादा रास्ते खूबसूरत होते हैं। रोड ट्रिप में एडवेंचर भी बहुत होता है और घुमक्कड़ी भी खूबसूरत हो जाती है। गर्मियों में रोड ट्रिप के लिए कुछ शानदार डेस्टिनेशन हैं जो आपके सफर को मजेदार बना देंगी।
गर्मियों में रोड ट्रिप के लिए डेस्टिनेशन
1- अनंतनाग से पहलगाम
कश्मीर भारत की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। इसी कश्मीर में आप अनंतनाग से पहलगाम तक की शानदार रोड ट्रिप कर सकते हैं। अनंतनाग से पहलगाम लगभग 40 किमी. की दूरी पर है। इस छोटी-सी रोड ट्रिप में सुंदर वादियां आपके सफर को और भी खूबसूरत बना देंगी। लिद्दर घाटी के नजारे देखकर तो आपको लगेगा कि किसी ने तस्वीर को कैनवस पर उतार दिया हो। गर्मियों में कश्मीर की इस रोड ट्रिप को आप कर सकते हैं।
2- मनाली-लेह
हर घूमने वाले का सपना होता है कि एक बार वो मनाली से लेह की यात्रा जरूर करे। मनाली लेह की रोड ट्रिप में आपको प्रकृति का स्नेह मिलेगा। ठंडी हवा के झोंके आपके सफर को शानदार बना देंगे। इस रोड ट्रिप में आप 4 हजार से लेकर 5 हजार मीटर की ऊँचाई तक जाएंगे। इस सफर में आपको ऐसे नजारे देखने को मिलेंगे जो आपने पहले कभी नहीं देखे होंगे। 427 किमी. की इस रोड ट्रिप में आपको 2 दिन का समय लग सकता है। अगर आपको रोमांच और चुनौतियां पसंद हैं तो मनाली-लेह रोड ट्रिप का प्लान जल्द बनाएं।
3- गंगटोक से जुलुक
रोड ट्रिप के नाम पर ज्यादातर लोग जाने-माने रूट पर ही जाते हैं। उन जगहों से अलावा कुछ ऐसे रूट्स हैं जो आपकी यात्रा हमेशा के लिए यादगार बना देंगे। अगर आप भी ऐसा ही कुछ करना चाहते हैं तो आपको गंगटोक से जुलुक तक की रोड ट्रिप करनी चाहिए। गंगटोक सिक्किम की राजधानी है और जुलुक सिक्किम का ही एक छोटा-सा गांव है। गंगटोक से सिक्किम लगभग 90 किमी. की दूरी पर है। इस रोड ट्रिप में आप बर्फ से ढंकी कंचनजंघा की पहाड़ी समेत कई मनोरम दृश्य देखने को मिलेंगे।
4- चेन्नई से मुन्नार
गर्मियों में दक्षिण भारत की यात्रा कम ही लोग करते हैं लेकिन जब मुन्नार हिल स्टेशन की बात हो ते गर्मियों में भी वहाँ सुकून मिलता है। चेन्नई से मुन्नार हिल स्टेशन के सफर में आप समुंदर के नजारों से लेकर चाय के बागानों के सुंदर दृश्यों तक की यात्रा करेंगे। 583 किमी. का सफर लंबा जरूर है लेकिन रास्ते में मिलने वाली जगहें इसे शानदार बना देंगी। आपको चेन्नई से मुन्नार तक की रोड ट्रिप का प्लान कर सकते हैं।
5- शिमला-मनाली
शिमला और मनाली हिमाचल प्रदेश के सबसे सुंदर और लोकप्रिय हिल स्टेशन है। हर कोई एक बार यहाँ जरूर आना चाहता है। आप शिमला से मनाली तक की रोड ट्रिप कर सकते हैं। 250 किमी. की इस रोड ट्रिप में आप एक से बढ़कर एक सुंदर नजारे देखेंगे। हिमाचल प्रदेश की कई सुंदर और फेमस जगहें इस रास्ते में मिलेंगी। गर्मियों में रोड ट्रिप के लिए ये एक बढ़िया डेस्टिनेशन है।
6- गुवाहटी से तवांग
बर्फ से ढंके पहाड़, बौद्ध संस्कृति और भारतीय सेना के कैंप समेत कई शानदार अनुभव आपको गुवाहटी से तवांग की रोड ट्रिप में मिलेंगे। बोमडिला से गुजरना वाले इस रास्ते में आपको सेला पास, तेजपुर और काजीरंगा भी मिलेगा। गुवाहटी से तवांग लगभग 435 किमी. की दूरी पर है। दो दिन की ये रोड ट्रिप आपकी जिंदगा का सबसे शानदार सफर होगा। गुवाहटी से तवांग की रोड ट्रिप गर्मियों में करने के लिए बेस्ट है।
आपने भारत में किन-किन जगहों पर रोड ट्रिप की है? हमें कमेंट बॉक्स में बताइए।
क्या आपने भारत की इन जगहों की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।