कहते हैं सफर में होना किसी जगह पर पहुँचने से कई गुना ज्यादा खूबसूरत होता है और यकीन मानिए ये बात 100 प्रतिशत सच भी है। आपकी हर यात्रा को सफल बनाने में कुछ योगदान भारत के लाज़वाब हाईवे और एक्सप्रेसवे का भी है। यदि आप लंबी रोड ट्रिप पर जाना पसंद करते हैं, तो आपको अब और सोचने की जरूरत नहीं है। रोड ट्रिप से लगाव रखने वाले सभी घुमक्कड़ों के लिए हमने भारत की कुछ बेहतरीन सड़कों की सूची तैयार की है जो हर मामले में एक शानदार रोड ट्रिप के लिए बिल्कुल परफ़ेक्ट हैं। भारत के इन खूबसूरत राजमार्गों पर ड्राइविंग करना जरूर आपके लिए यादगार अनुभव होगा।
1. मनाली-लेह हाईवे, NH3
यदि आपको रोड ट्रिप से लगाव है और आपने एक बार भी मनाली से लेह रोड ट्रिप करने के बारे में नहीं सोचा है तो आपको अब प्लान बना लेना चाहिए। फिल्मों के शूट से लेकर रोमांच प्रेमियों का पसंदीदा राजमार्ग बन चुका नेशनल हाईवे 3 आपकी अगली रोड ट्रिप के लिए बेस्ट है। मनाली-लेह हाईवे पर सफर करने की सबसे अच्छी बात ये है कि ट्रिप के रोमांच के साथ-साथ आपको बर्फीले पहाड़ों का विहिंगम नजारा भी दिखाई देता है जो आपके पूरे अनुभव को और भी ज्यादा खूबसूरत बना देता है। आप जैसे-जैसे इस हाईवे पर आगे बढ़ते जाएंगे, आपकी यात्रा का मजा दोगुना होता चला जाएगा। कुल मिलाकर इस हाईवे पर आपकी यात्रा कभी न खत्म होने वाले सुंदर नजारों से भरी होगी।
रूट: लेह-शे-कारू-उपशी-सरचू-दारचा-जिस्पा-कीलोंग-तांडी-सिस्सू-खोकसर-ग्रामफू-रोहतांग-मनाली
कुल दूरी: 479 किलोमीटर
2. मैसूर-वालपराई, NH948
मैसूर से ऊटी जाना जाहिर सी बात है और बहुत से लोग चामुंडा पहाड़ियों से होते हुए मैसूर से बाहर निकलते हैं और ऊटी के लिए मासिनागुडी वाला रास्ता ले लेते हैं। बांदीपुर और मुदुमलाई से होकर जाने वाले इस हाईवे पर आपको बहुत मजा आएगा। असल में ये रास्ता जंगल से होकर गुजरता है जिसके कारण यहाँ अक्सर वन्य जीवों से मुलाकात हो जाती है। जंगल पार करने के बाद आपको ऊटी की ओर लेफ्ट मुड़ जाना है। सड़क संकरी जरूर है लेकिन आपको नीलगिरी का शानदार नज़ारा मिलेगा। एक बार जब आप ऊटी से आगे निकल जाएँ तो सीधे कुन्नूर की ओर जाने के बजाय कोटागिरी की ओर बाएं मुड़ें। ये रास्ता थोड़ा लम्बा जरूर है लेकिन यहाँ आपको ना के बराबर ट्रैफ़िक मिलेगा और आप मेट्टुपालयम तक आराम से गाड़ी चलाने का मज़ा ले सकते हैं। इसके बाद या तो आप कोयंबटूर के भीड़भाड़ वाले शहर को पार कर सकते हैं या पोल्लाची के लिए एक लंबा रास्ता लेकर और वालपराई के मोहक चाय बागानों में पहुँच सकते हैं।
रूट: मैसूर-बांदीपुर-ऊटी-कोयंबटूर-पोल्लाची-वालपराई
कुल दूरी: 345 किलोमीटर
3. मुंबई-गोवा, NH66
दिल चाहता है फिल्म में जिस रास्ते पर कार में मुंबई से गोवा की रोड ट्रिप दिखाई गई है, आपको एकदम उसी रास्ते पर अब बाइक की सवारी का मजा लेना चाहिए। राष्ट्रीय राजमार्ग 66 के माध्यम से जुड़ा, मुंबई से गोवा तक की रोड ट्रिप में आपको वेस्टर्न घाट के साथ-साथ समुद्र तटों के मनोरम दृश्य को एंजॉय करने का भी मौका मिलेगा। कहना गलत नहीं होगा कि मुंबई वालों के लिए ये रास्ता सबसे पसंदीदा रूट है। इस रूट को आसानी से 'द फादर ऑफ द इंडियन रोड ट्रिप्स' भी कहा जा सकता है। अच्छा ये होगा कि आप सुबह-सुबह मुंबई से निकलकर सूरज के ढलने तक पहले गोवा पहुँच जाएँ।
रूट: मुंबई- पनवेल- पेन- कोलाड- खेड़- चिपलून- पाली- सावंतवाड़ी- गोवा
कुल दूरी: 577 किलोमीटर
4. जयपुर-जैसलमेर, NH11
यदि आपको घुमक्कड़ी और रोड ट्रिप दोनों से लगाव है तो आप सदेव ऑफ़ बीट डेस्टिनेशन और रास्तों की तलाश में जुटे रहते होंगे। रोमांच और बेहिसाब खूबसूरती से भरे जयपुर जैसलमेर हाईवे पर आपको ये सबकुछ मिलेगा। क्योंकि ये हाईवे लगभग रेगिस्तान से होकर गुजरता है इसलिए हमेशा बदलते रेत के टीलों की वजह से दिलचस्प हो जाता है। इस रास्ते में ठहरने के लिए आपको जगह जगह पर कुछ कैंप और पुरानी हवेलियाँ मिल जाएंगी जहाँ आप आराम कर सकते हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो इस राजस्थान रोड ट्रिप में आपको राज्य का हर रंग देखने के लिए मिलेगा।
रूट: जयपुर-झुंझुनू-बीकानेर-फलोदी-जैसलमेर
कुल दूरी: 570 किलोमीटर
5. शिमला-स्पीति घाटी, NH5/505
घुमक्कड़ी की बात हो और देश के सबसे लोकप्रिय राज्य हिमाचल प्रदेश का जिक्र ना हो, ऐसा मुमकिन नहीं है। रोड ट्रिप करने के लिए सबसे शांत लेकिन खतरनाक जगहों में से एक, भीड़भाड़ वाले शिमला से शांत और सुकूनदायी स्पीति घाटी तक की बाइक ट्रिप, कल्पा और काजा जैसे स्थानों से होकर गुजरती है। इस ट्रिप में आपको रोमांच का खूब मजा मिलेगा। बर्फीले पहाड़ों के नजारों के साथ, आड़ी-तिरछी सड़कों पर गाड़ी चलाना वाकई में खूबसूरत एहसास होता है। इसके बाद घाटी की मनोरम छटा देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। इस रास्ते में आपको पहाड़ों के साथ साथ झरने, मैदान और तमाम अन्य चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा।
रूट: शिमला-नारकंडा-सराहन-चितकुल-कल्पा-नाको/ताबो-काज़ा
कुल दूरी: 450 किलोमीटर
6. गुवाहाटी-खासी हिल चेरापूंजी, NH6
अन्य रोड ट्रिप्स की तुलना में ये ट्रिप आपके लिए थोड़ी मुश्किल हो सकती है। गुवाहाटी से चेरापूंजी का रास्ता फिसलन से भरा होता है जिसके कारण आपको परेशानी हो सकती हैं। क्योंकि देश के उत्तर-पूर्वी हिस्से में लगभग पूरे साल बारिश का मौसम रहता है, लेकिन यदि आप एक बढ़िया रोड ट्रिप पर निकलना चाहते हैं तो नेशनल हाईवे 6 बढ़िया विकल्प है। ये हाईवे पर आपको दिल खुश कर देने वाले झरनों और खूबसूरत पहाड़ियों के बीच से स्वयं प्रकृति के महसूस करने का मौका मिलेगा। हाईवे का ज्यादातर हिस्सा दोनों तरफ हरे-भरे पेड़ों से भरा हुआ है जो इस रूट को बाकी सभी से एकदम अलग बनाता है।
रूट: गुवाहाटी-नोंगपोह-सुआलकोची-ओरंग-भालुकपोंग-सोनापुप-मावलाई-मावियोंग-शिलांग-चेरापूंजी
कुल दूरी: 140 किलोमीटर
7. दिल्ली-आगरा-रणथंबोर यमुना एक्सप्रेसवे और गंगापुर हाईवे
दिल्ली से रणथंबोर तक के इस हाईवे पर आपको ग्रामीण जीवन के साथ-साथ बंजर इलाके भी देखने मिलेंगे। यमुना एक्सप्रेसवे और गंगापुर हाईवे का सफर आपके लिए यकीनन यादगार होगा। बढ़िया सड़क और बदलते लैंडस्केप से भरा ये हाईवे रोड ट्रिप के लिए बढ़िया ऑप्शन है। यमुना एक्सप्रेसवे फिलहाल देश की सबसे अच्छी सड़क है और सभी रोड ट्रिप प्रेमियों को इस हाईवे पर यात्रा जरूर करनी चाहिए।
रूट: दिल्ली-आगरा-फतेहपुर-दारुहेड़ा-अलवर-दौसा-रणथंभौर
कुल दूरी: 700 किलोमीटर
8. सिलीगुड़ी-युकसोम, NH10
युकसोम की सड़क खराब होने के कारण घुमक्कड़ों के बीच कुछ कम लोकप्रिय है। टूटी सड़कें और उबड़-खाबड़ इलाकों से होकर गुजरने वाले इस हाईवे पर आपको तमाम रोचक चीजें देखने मिलेंगी। इस हाईवे पर जगह जगह पर आपको छोटे झरने भी मिलेंगे जिन्हें पार करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। कालिंपोंग और दार्जिलिंग के आसपास की पहाड़ियों से होते हुए इस हाईवे पर आपको देश के पूर्वी हिस्से के कुछ सबसे खूबसूरत स्थानों से गुजरने का मौका मिलेगा। हरा-भरा लैंडस्केप इस जगह की सुंदरता में चार चांद लगा देता है। सबसे अच्छी बात ये है कि इस हाईवे पर हिमालय के लुभावने दृश्य दिखाई देते हैं, जिनमें कंचनजंगा और मकालू जैसे खूबसूरत पहाड़ शामिल हैं।
रूट: सिलीगुड़ी-कुर्सियांग-सेलिम हिल टी एस्टेट - दार्जिलिंग - पेलिंग - युकसोम
कुल दूरी: 143 किलोमीटर
9. चेन्नई-मुन्नार, कन्याकुमारी रोड और NH79
वेस्टर्न घाट के सुरमई नजारों से घिरा, मुन्नार अपनी बेमिसाल सुंदरता और चाय के बागानों के लिए प्रसिद्ध है। ये केरल के सबसे खूबसूरत स्थानों में से एक है। चेन्नई से सदाबहार मुन्नार तक की ये रोड ट्रिप वीकेंड एन्जॉय करने के लिए बढ़िया है। इस हाईवे की शुरुआत चेन्नई से होती है जो आपको तमिलनाडु के कई शहरों से होते हुए अंत में खूबसूरत मुन्नार तक ले जाता है।
रूट: चेन्नई-विलुप्पुरम-त्रिची-डिंडीगुल-पलानी-उदुमलाई-मुन्नार
कुल दूरी: 620 किलोमीटर
10. कोलकाता-पुरी, NH16
कोलकाता से पुरी जाने वाला ये हाईवे बेहद खूबसूरत नजारों से भरा है। हाईवे का हरा-भरा लैंडस्केप और खूबसूरत सड़कें आपको मंत्रमुग्ध कर देंगी। पुरी के छोटे शहर में आप कोणार्क सूर्य मंदिर देख सकते हैं। जगह जगह पर समुंदर के नजदीक से होकर गुजरने वाला ये राष्ट्रीय राजमार्ग निश्चित रूप से भारत के सबसे लोकप्रिय सड़क यात्राओं की सूची में आता है। नेशनल हाईवे 16 पर आपको हर थोड़ी दूर पर बदलते नजारे दिखाई देंगे जो इस राजमार्ग को बाकी सभी से एकदम अलग बनाते हैं।
रूट: कोलकाता-खड़गपुर-कस्बा नारायणगढ़-बालासोर-भद्रक-कटक-भुवनेश्वर-पुरी
कुल दूरी: 580 किलोमीटर
क्या आप किसी रोड ट्रिप पर गए हैं? अपने अनुभव को हमारे साथ शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।