भारत को मिला नया लॉयन सफारी का तौफा

Tripoto
15th Jan 2024
Photo of भारत को मिला नया लॉयन सफारी का तौफा by Priya Yadav


     भारत में लायन सफारी के लिए अभी तक केवल गुजरात को ही जाना जाता था।क्योंकि बस गुजरात के जंगलों में ही शेरों को देखा जा सकता था।लेकिन अब जल्द ही भारत के दूसरे छोर पर स्थित पश्चिम बंगाल में भी लायन सफारी का मजा ले सकते है।और जल्द ही 2024 में यह सफारी जनता के लिए भी खोल दिया जाएगा।

पश्चिम बंगाल में खुलेगा नया लायन सफारी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में जल्द ही नई लायन सफारी शुरू की जा रही है।सिलीगुड़ी पार्क के निदेशक कमल सरकार ने बताया कि सफारी के त्रिपुरा और कोलकाता के चिड़ियाघर से क्रमशः शेरों के दो जोड़े लाए गए है।जानवरों के लिए 20 एकड़ का एक घेरा बनाया गया है, जिसमें रात्रि आश्रय स्थल हैं।जहां पर्यटक इस सफारी के मज़े ले सकते है।

Photo of भारत को मिला नया लॉयन सफारी का तौफा by Priya Yadav

    बंगाल सफारी राज्य में अपनी तरह का एक अनोखा ओपन-एयर जूलॉजिकल पार्क है, जो सिलीगुड़ी के अंतिम बाहरी क्षेत्र NH10 पर महानंदा अभयारण्य के किनारे 297 हेक्टेयर में फैला हुआ है। पार्क में रॉयल बंगाल टाइगर, घड़ियाल (मछली खाने वाला मगरमच्छ), एशियन ब्लैक बियर, गैंडा और एक खुली हवा में रहने वाले पक्षीघर के लिए जगहें हैं। जहां पर आप साथ ही भौंकने वाले हिरण और हॉग हिरण जैसे शाकाहारी जानवर और मोर, काले आइबिस और किंगफिशर जैसे पक्षी भी देख सकते हैं।

पार्क की अन्य गतिविधियां

इस पार्क में आप जंगल सफारी के साथ ही साथ अन्य कई मजेदार गतिविधियों के मज़े भी ले सकते है।जिसमे आप ज़िप-लाइनिंग और दीवार पर चढ़ने जैसी साहसिक गतिविधियों के साथ-साथ सुबह से दोपहर तक कई सफारी स्लॉट ले सकते है।

सफारी के लिए देय फीस

सफ़ारी के लिए आपको एक घंटे के लिए प्रति व्यक्ति 400 रुपये और 30 मिनट के लिए 200 रुपये प्रति व्यक्ति भुगतान करना होगा। 

कैसा लगा आपको यह आर्टिकल हमे कमेंट में जरुर बताए।

क्या आपने हाल में कोई की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें। जल्द ही शुरू होगी हेलीकॉप्टर सुविधा

Further Reads