भारत के 7 सबसे बढ़िया नेशनल पार्क, जीप सफारी के लिए बिल्कुल परफेक्ट

Tripoto
Photo of भारत के 7 सबसे बढ़िया नेशनल पार्क, जीप सफारी के लिए बिल्कुल परफेक्ट by Rishabh Dev

हर घूमने वाले को प्रकृति से प्यार होता है। कुदरत की खूबसूरती से हम ज्यादा से ज्यादा रूबरू होना चाहते हैं। जंगल कुदरत की सुंदरता का एक नमूना है। जंगल खतरनाक होते हैं लेकिन संभलकर रहा जाए तो इससे ज्यादा खूबसूरत कुछ नहीं होता है। भारत में वाइल्डलाइफ की सैर के लिए अनगिनत नेशनल पार्क हैं। इन नेशनल पार्क को बेहतरीन तरीके से देखने के लिए लोग जंगल सफारी कर सकते हैं। भारत में कुछ शानदार नेशनल पार्क हैं जहाँ आपको जीप सफारी जरूर करनी चाहिए।

1- कार्बेट नेशनल पार्क

कॉर्बेट नेशनल पार्क को भारत का पहला नेशनल पार्क है। इसकी स्थापना 1936 में हुई थी। इसे हैले नेशनल पार्क के नाम से जाना जाता है। उत्तराखंड की वादियों में स्थित ये नेशनल पार्क अपनी जादुई सुंदरता के लिए जाना जाता है। कार्बेट नेशनल पार्क में जीप सफारी करने में आपको आनंद मिलेगा। इस नेशनल पार्क में कई जानवारों और पक्षियों की दुर्लभ प्रजाति पाई जाती है। जिनको आप जंगल सफारी में देख पाएंगे। इसके अलावा बंगाल टाइगर तो आपको देखने को मिलेगा ही।

2- रणथंभौर नेशनल पार्क

वाइल्डलाइफ सफारी का अनुभव करने के लिए रणथंबौर नेशनल पार्क सबसे अच्छी जगहों में से एक है। टाइगर को देखने के लिए ये नेशनल पार्क सबसे शानदार माना जाता है। कुदरती की खूबसूरती को देखने के लिए आप जंगल सफारी कर सकते हैं। जीप सफारी करने के लिए रणथंबौर नेशनल पार्क सबसे फेमस जगहों में से एक है। आपको एक बार इस नेशनल पार्क में जीप सफारी जरूर करनी चाहिए।

3- गिर नेशनल पार्क

जंगल का राजा शेर को देखने का मन हो तो आपको गिर नेशनल पार्क में जीप सफारी करनी चाहिए। गुजरात के इस नेशनल पार्क में सैलानियों का तांता लगा रहता है। शेर के अलावा आप यहाँ लेपर्ड, हाथी, मगरमच्छ और हिरण जैसे जानवरों को अपनी आंखों से देख पाएंगे। गिर नेशनल पार्क जाने के लिए सबसे बेस्ट टाइम दिसंबर से मार्च तक का है। आप उस दौरान इस नेशनल पार्क की सैर कर सकते हैं।

4- कान्हा नेशनल पार्क

मध्य प्रदेश में स्थित कान्हा नेशनल पार्क लगभग 940 वर्ग किमी. में फैला हुआ है। कान्हा नेशनल पार्क मध्य प्रदेश के सबसे बड़े नेशनल पार्क में से एक है। बारहसिंघा को बचाने के लिए इस नेशनल पार्क की काफी अहम भूमिका है। इस नेशनल पार्क में आपको जीप सफारी के दौरान बारहसिंघा देखने को मिलेंगे। अगर आपकी किस्मत अच्छी रही तो बंगाल टाइगर भी देखने को मिल सकते हैं।

5- सुंदरबन नेशनल पार्क

सुंदरबन नेशनल पार्क जीप सफारी करने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहों में से एक है। पश्चिम बंगाल में स्थित सुंदरबन नेशनल पार्क दुनिया के सबसे बड़े डेल्टा का एक हिस्सा है। ये डेल्टा गंगा, ब्रह्मपुत्र और मेघना नदी से मिलकर बना है। भारत के सबसे बड़े नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व में जीप सफारी करनी ही चाहिए। यहाँ आपको कई दुर्लभ जानवरों को देखने का मौका मिलेगा। सुंदरबन नेशनल पार्क में जंगल सफारी करने का सबसे अच्छा समय सितंबल से मार्च तक का माना जाता है।

6- पेंच नेशनल पार्क

मध्य प्रदेश में अनगिनत नेशनल पार्क हैं। उन्हीं में से एक है, पेंच नेशनल पार्क। पेंस नदी इस नेशनल पार्क से होकर गुजरती है। इस नदी के नाम पर इस नेशनल पार्क का नाम पड़ा। लगभग 758 वर्ग किमी. मंे फैले इस नेशनल पार्क की खूबसूरती देखने लायक है। प्रकृति प्रेमियों को ये जगह काफी पसंद आएगी। इस नेशनल पार्क में जीप सफारी के दौरान आपको बंगाल टाइगर, जैकाल, जंगली कुत्ता, भालू, बाघ, लेपर्ड, बंदर और हाथी जैसे जानवरों को देखने का मौका मिलेगा।

7- बांधवगढ़ नेशनल पार्क

बांधवगढ़ नेशनल पार्क के बिना भारत में जंगल सफारी करना अधूरा ही रहेगा। आपको एक बार मध्य प्रदेश के इस पार्क में आपको जीप सफारी का अनुभव जरूर लेना चाहिए। यहाँ आपको बड़ी आबादी में बंगाल टाइगर देखने को मिलेंगे। बांधवगढ़ नेशनल पार्क लगभग 1,536 वर्ग किमी. में फैला हुआ है। बर्ड वॉचिंग के लिए भी बांधवगढ़ बेस्ट जगहों में से एक है। अक्टूबर से जून के बीच में कभी भी आप बांधवगढ़ नेशनल पार्क में जंगल सफारी कर सकते हैं।

क्या आपने भारत के इन नेशनल पार्क की यात्रा की है? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।

रोज़ाना Telegram पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।

Further Reads