साल 2020 सभी घुमक्कड़ों के लिए किसी बुरे सपने जैसा था। लेकिन अब कोरोना के घटते मामलों के साथ ही देश के तमाम राज्यों ने पर्यटन नियमों में भी ढील देनी शुरू कर दी है। कुछ राज्यों में वैक्सीनेशन पूरा होने का सर्टिफिकेट लाने पर आरटीपीसीआर टेस्ट से छूट दी गई है तो कहीं इस नियम का अभी भी मजबूती से पालन किया जा रहा है। राज्य सरकारों की इन्हीं गाइडलाइंस के चलते यदि आप कहीं यात्रा करने का मन बना रहे हैं तो आपको पहले से सभी नियमों के बारे में जान लेना चाहिए।
वो राज्य जहाँ वैक्सीनेशन पूरा होने पर नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाने की ज़रूरत नहीं है।
1. उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में आने वाले पर्यटकों के लिए नियमों में छूट दे दी है। यदि आप यूपी में पर्यटन के लिए आना चाहते हैं और आपका वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है तब आपको नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट की कोई आवश्यकता नहीं है। आप आराम से यूपी के सभी पर्यटन स्थलों पर जा सकते हैं। केवल यही नहीं उत्तर प्रदेश में कुल 15 जिलों को कोरोना मुक्त भी घोषित किया जा चुका है। यूपी में मिली पर्यटन पर छूट का फायदा आपको ज़रूर लेना चाहिए।
2. हिमाचल प्रदेश
भारत के सबसे पसंदीदा राज्यों में शुमार हिमाचल प्रदेश में भी पर्यटन के सभी दरवाजों को खोल दिया गया है। कोरोना के घटते मामलों के साथ प्रदेश में कुछ समाय पहले लॉकडॉउन के नियमों में भी बदलाव किए गए थे। देश के अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आने वाले लोगों को अपने साथ आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाने की कोई ज़रूरत नहीं है। हालांकि हर पर्यटक के लिए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट साथ रखना अनिवार्य कर दिया गया है। यदि आपका वैक्सीनेशन की दोनों खुराकें पूरी हो चुकी हैं तो आप आराम से हिमाचल की सुरम्य वादियों में घूमने का मज़ा उठा सकते हैं।
3. नई दिल्ली
भारत की राजधानी और सबके दिलों पर राज करना वाले दिल्ली शहर में भी अब आरटीपीसी रिपोर्ट के बिना आया जा सकता है। दिल्ली देश के उन राज्यों में से हैं जहाँ कुछ महीनों पहले तक हजारों की संख्या में कोरोना मरीज पाए जा रहे थे। लेकिन तेज़ी से चल रही वैक्सीनेशन ड्राइव की वजह से अब दिल्ली में भी कोरोना की रफ्तार थम चुकी है। इन्हीं कारणों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली आने वाले पर्यटकों को भी नेगेटिव आरटीपीसीआर से आजादी दे दी गई है।
4. त्रिपुरा
अगर आप भारत के पूर्वोत्तर हिस्से की और जाने का मन बना रहे हैं तो आप त्रिपुरा आ सकते हैं। त्रिपुरा में वैक्सीनेशन पूरा होने का सर्टिफिकेट के साथ आने वाले पर्यटकों को नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाने की कोई ज़रूरत नहीं है। लेकिन यदि वैक्सीनेशन की दूसरी खुराक के बाद 14 दिन नहीं पूरे हुए हैं, उस स्थिति में नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया गया है। यदि आपके पास वैक्सीनेशन पूरा होने का सर्टिफिकेट है तब आप बिना किसी परेशानी के त्रिपुरा घूमने का आनंद ले सकते हैं।
इन राज्यों के अलावा मणिपुर, महाराष्ट्र, मेघालय और नागालैंड आने के लिए भी आपको नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट की ज़रूरत नहीं है।
वो राज्य जहाँ नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट लाना अनिवार्य है।
5. अंडमान एंड निकोबार
यदि आप अंडमान और निकोबार आना चाहते हैं तो आपके पास नेगेटिव आरटीपीसीआर होना अनिवार्य है। अंडमान निकोबार की ट्रेवल गाइडलाइंस के मुताबिक यहाँ आने वाले हर पर्यटक के पास 48 घंटों पहले की नेगेटिव रिपोर्ट होना ज़रूरी है। अगर आपका वैक्सीनेशन पूरा हो गया है उसके बावजूद आपको आरटीपीसीआर करवाना जरूरी है।
6. गोवा
भारत के सबसे मशहूर राज्यों में शुमार गोवा में भी नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट के साथ आना अनिवार्य कर दिया गया है। नए नियमों के अनुसार गोवा आने वाले हर पर्यटक के पास 72 घंटे पहले की नेगेटिव रिपोर्ट होना ज़रूरी है। हालांकि वो लोग जो मेडिकल इमरजेंसी की वजह से गोवा आना चाहते हैं उन्हें नेगेटिव रिपोर्ट लाने की ज़रूरत नहीं है। लेकिन पर्यटन के लिए गोवा आने वाले व्यक्तियों के पास नेगेटिव रिपोर्ट होना ज़रूरी है।
7. असम
अगर आप असम घूमने जाना चाहते हैं तो आपके पास कोविड नेगेटिव रिपोर्ट का होना आवश्यक है। यदि आपने आने से पहले टेस्ट नहीं करवाया है तब आपको असम एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर टेस्ट करवाना होगा। एयरपोर्ट पर टेस्ट करवाने के बाद आपको होम क्वारंटाइन होना होगा। असम में नए नियमों के अनुसार हर पर्यटक के पास नेगेटिव सर्टिफिकेट होना ज़रूरी है।
8. मिज़ोरम
असम की तरह मिज़ोरम आने वाले हर व्यक्ति को कोविड नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य है। मिज़ोरम आने के लिए आपके पास 72 घंटे पहले की कोविड नेगेटिव रिपोर्ट होना ज़रूरी है। यदि आपका वैक्सीनेशन पूरा है गया है उसके बावजूद नेगेटिव रिपोर्ट का होना आवश्यक है। आप मिज़ोरम एयरपोर्ट पर भी आरटीपीसीआर टेस्ट करवा सकते हैं।
इन राज्यों के अलावा जम्मू कश्मीर, लद्दाख, झारखंड, छत्तीसगढ़ आने के लिए भी नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट जरूरी है।
क्या आपने हाल में कोई यात्रा की है ? अपने अनुभव को शेयर करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
बांग्ला और गुजराती में सफ़रनामे पढ़ने और साझा करने के लिए Tripoto বাংলা और Tripoto ગુજરાતી फॉलो करें।
रोज़ाना टेलीग्राम पर यात्रा की प्रेरणा के लिए यहाँ क्लिक करें।
Frequent searches leading to this page:-
COVID-19 guidelines in India, tourism in India, Indian states, Himachal Pradesh, travel guidelines in India, quarantine, rtpcr test requirements, COVID-19 vaccination